चंडीगढ़: हरियाणा के कई इलाकों में अभी तेज धूप खिली है. जिससे पारा बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 25 सितंबर के बाद फिर मानसून एक्टिव हो जाएगा. हालांकि पिछले तीन दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं होने के चलते लगातार पारा बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 23-09-2024 pic.twitter.com/MKL2T36oN3
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 23, 2024
चंडीगढ़ में बढ़ा तापमान: सूबे का सबसे गर्म इलाका चरखी दादरी रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. दो दिन तक मौसम शुष्क रहने की वजह से अभी पारा 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. रोजाना तेज धूप से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है.
दो दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून: मानसून 25 सितंबर के बाद सक्रिय हो जाएगा, लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, सिरसा और फतेहाबाद में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. हालांकि तापमान की बढ़ोतरी के आसार भी हैं.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 22-09-2024 pic.twitter.com/PbwWa2mbyo
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 22, 2024
हरियाणा का तापमान और सीजन की बरसात: हरियाणा में बात करें तापमान को तो पिछले तीन से बारिश न होने की वजह से तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है, चरखी दादरी को छोड़कर बाकी जिलों में पारा 35 के पार दर्ज किया गया है. हालांकि 25 सितंबर के बाद होने वाली हल्की बूंदा-बांदी के बाद तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. प्रदेश में अब तक सीजन की बरसात में कुल 390 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य 401.1 एमएम से महज तीन फीसदी कम है. जुलाई में पांच सालों में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: धूप से मिलता है बहुत जरूरी विटामिन, जानिए बरसात के मौसम में कैसे कमी होगी पूरी - Rainy season foods