चंडीगढ़: हरियाणा में आज से 6 दिन तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम शुष्क रहने से दिन में तेज धूप निकलेगी. जिससे पारा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. मौसम में सुबह शाम बदलाव देखा जा रहा है. जिससे लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी है. बता दें कि प्रदेश में भरपूर बारिश हो चुकी है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 30-09-2024 pic.twitter.com/DN7Sliz9Td
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 30, 2024
हरियाणा में मानसून का कोटा पूरा: मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में अब तक बारिश का कोटा पूरा हो गया है. कुल मिलाकर अब तक 424.6 एमएम बारिश के मुकाबले 406.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य से महज 4 फीसदी कम है. यानी बारिश का कोटा करीब-करीब पूरा हो चुका है. वहीं, हरियाणा के 10 जिलों में 38 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
STATE FORECAST AND RAINFALL WARNING #PUNJAB #HARYANA #CHANDIGARH DATED 28.09.2024 pic.twitter.com/mS484rB4dg
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 28, 2024
सबसे ज्यादा और सबसे कम वर्षा वाले जिले: जबकि नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ पर मानसून ज्यादा मेहरबान रहा है. नूंह में सामान्य से 71 फीसद, गुरुग्राम में 53 और महेंद्रगढ़ में सामान्य से 43 फीसदी अधिक बारिश हुई है. ये तीन जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि झज्जर, रेवाड़ी, दादरी, सिरसा और कुरुक्षेत्र में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी और कुछ जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, मानसून में यमुनानगर, करनाल और पंचकूला में सबसे कम बारिश हुई है. इन जिलों में सामान्य से 38 से 32 फीसद वर्षा कम हुई है.
ये भी पढ़ें:मौसम के बदलते ही दिखें ये लक्षण और समस्याऐं, तो न करें इग्नोर और डॉक्टर से लें सलाह - Sinusitis Treatment
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - Haryana Weather Update