अंबाला: हरियाणा महिला पुलिस कॉन्स्टेबल और राजस्थान रोडवेज के बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर हुए विवाद पर, हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच यह एक मसला बन गया था, लेकिन वो सेटल कर दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मसला खत्म हो गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज में बस कंडक्टर को 50 रुपये न देने की बात कहती हुई नजर आई थी. हालांकि महिला कांस्टेबल को बाद में टिकट लेनी पड़ी थी. लेकिन मामला यहीं नहीं थमा.
हरियाणा और राजस्थान के बीच जंग-ए-चालान: दरअसल, वायरल वीडियो के बाद राजस्थान और हरियाणा रोडवेज में जंग-ए-चालान शुरू हो गया. इस विवाद से नाराज हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे, बदले में राजस्थान में एक ही दिन में सिंधी कैंप बस स्टैंड और सड़वा मोड पर हरियाणा की भी 26 बसों के चालान काट दिए. दोनों राज्यों के बीच चालान का खेल जमकर चला. राजस्थान में हरियाणा रोडवेज और हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान किए गए. महज 50 रुपये के लिए शुरू हुए विवाद पर आखिरकार परिवहन मंत्री अनिल विज को संज्ञान लेना पड़ा.
AAP पर क्या बोले विज?: इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की ओर से दिए गए बयान पर भी अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोग ऐसे ही घर बैठे गुब्बारे फोड़ते रहते हैं. कोई कारण बताओ उसके बाद जवाब देंगे. वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण पर भी आप पार्टी को आड़े हाथों लिया है. बता दें कि आप ने बयान में कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें: "हरियाणा की पुलिसवाली हूं...टिकट के पैसे नहीं दूंगी...जो करना हो, कर लो..."
ये भी पढ़ें : हरियाणा की 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर सीनियर अफसर की गंदी नज़र का दावा, चिट्ठी वायरल, बडौली बोले - होगी जांच
ये भी पढ़ें : करनाल के नेशनल हाईवे पर "कोहराम", फर्राटे से दौड़ रही कार बनी आग का गोला