ETV Bharat / state

हरियाणा के पर्यटन मंत्री ने कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की कही बात, अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर भी किया पलटवार

कुरुक्षेत्र पहुंचे पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने यहां और विकास करने की बात कही है. साथ ही कांग्रेस पर भी पलटवार किया है.

Arvind Sharma On Congress
Arvind Sharma On Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 8:22 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा शाम के समय करनाल में पहुंचे हैं. जहां पर यूट्यूब और मीडिया के साथ-साथ टूर ट्रेवल से जुड़े हुए लोगों के साथ यहां पर मीटिंग की जाएगी. जहां पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को यह मीटिंग लेनी थी. लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाए. जिसके चलते इस मीटिंग की अगुवाई हरियाणा के पर्यटक मंत्री अरविंद शर्मा कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र सर्किट इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा है. जहां पर कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा और उसी को लेकर यह बैठक है.

'कुरुक्षेत्र में किया जाएगा विकास': पर्यटक मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनने के बाद अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा को पर्यटक स्थल बनाने के लिए काफी जोर दे दिया है. जिसकी शुरुआत कुरुक्षेत्र जिले से की जाएगी. आज की मीटिंग में कुरुक्षेत्र सर्किट मुख्य एजेंडा है. हमारा कुरुक्षेत्र विश्व में विख्यात है. लेकिन यहां पर पर्यटन को और कैसे बढ़ावा दिया जाए. इस पर ही आज चर्चा की गई. जैसे अयोध्या को राम नगरी के रूप में माना जाता है और वहां पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाया गया है.

'पर्यटन स्थल को विकसित करने का प्रयास': कुरुक्षेत्र को भी श्री कृष्ण भगवान की नगरी माना जाता है. क्योंकि यहीं पर उन्होंने गीता का उपदेश दिया था. यहां पर और क्या पर्यटन के लिए किया जा सकता है. इसी के लिए चर्चा की जा रही है. पानीपत में मराठा और मुगलों के बीच जो तीसरी लड़ाई हुई थी. उसके लिए काला आम वहां पर एक पर्यटक स्थल बनाया गया है. ऐसे ही करनाल कुरुक्षेत्र सहित अन्य जिलों को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है.

Arvind Sharma On Congress (Etv Bharat)

कांग्रेस पर अरविंद शर्मा ने किया पलटवार: जब उनसे सवाल किया गया कि सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री को एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री कहां है, इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जब हरियाणा में चुनाव हो रहे थे. तब कांग्रेस के प्रत्येक नेता को लगता था कि उनकी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. लेकिन हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है. हरियाणा में भाजपा की सरकार बन चुकी है. मंत्री और मुख्यमंत्री सभी शपथ भी ले चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के नेता अब भी इस बात को मानने को तैयार नहीं है. उनके लिए यह किसी सदमे से काम नहीं है और वह इस सदमे से बाहर नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बुना था. लेकिन झूठ झूठ करते हैं. सच हो गया है.

कनाडा में हुए विवाद पर बोले अरविंद शर्मा: कनाडा में मंदिर के बाहर हिंदुओं के साथ हुई मारपीट के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है. जहां पर माइनॉरिटी को भी रहने के लिए एक सुरक्षित वातावरण दिया जाता है. चाहे किसी भी धर्म और जाति के लोग हो यहां पर सभी को सम्मान दिया जाता है. हिंदुओं के साथ जिस धर्म के लोगों ने और जिस देश ने ऐसा किया है. वह ज्यादा लंबे चलने वाले नहीं है. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि महिलाओं के लिए ₹2100 प्रति महीने घोषणा की गई थी. उस पर क्या कहेंगे. इस पर अरविंद शर्मा ने बोलते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जो भी घोषणा की है. उन सभी को पहले भी पूरा किया गया है और आगे भी पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आखिर किन कारणों से हरियाणा में हारी कांग्रेस, 8 सदस्यीय कमेटी लगाएगी पता

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन खान ने दी धमकी !, पीड़ित बोला- लग रहा डर, MLA बोले- बदनाम करने की साजिश

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा शाम के समय करनाल में पहुंचे हैं. जहां पर यूट्यूब और मीडिया के साथ-साथ टूर ट्रेवल से जुड़े हुए लोगों के साथ यहां पर मीटिंग की जाएगी. जहां पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को यह मीटिंग लेनी थी. लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाए. जिसके चलते इस मीटिंग की अगुवाई हरियाणा के पर्यटक मंत्री अरविंद शर्मा कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र सर्किट इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा है. जहां पर कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा और उसी को लेकर यह बैठक है.

'कुरुक्षेत्र में किया जाएगा विकास': पर्यटक मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनने के बाद अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा को पर्यटक स्थल बनाने के लिए काफी जोर दे दिया है. जिसकी शुरुआत कुरुक्षेत्र जिले से की जाएगी. आज की मीटिंग में कुरुक्षेत्र सर्किट मुख्य एजेंडा है. हमारा कुरुक्षेत्र विश्व में विख्यात है. लेकिन यहां पर पर्यटन को और कैसे बढ़ावा दिया जाए. इस पर ही आज चर्चा की गई. जैसे अयोध्या को राम नगरी के रूप में माना जाता है और वहां पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाया गया है.

'पर्यटन स्थल को विकसित करने का प्रयास': कुरुक्षेत्र को भी श्री कृष्ण भगवान की नगरी माना जाता है. क्योंकि यहीं पर उन्होंने गीता का उपदेश दिया था. यहां पर और क्या पर्यटन के लिए किया जा सकता है. इसी के लिए चर्चा की जा रही है. पानीपत में मराठा और मुगलों के बीच जो तीसरी लड़ाई हुई थी. उसके लिए काला आम वहां पर एक पर्यटक स्थल बनाया गया है. ऐसे ही करनाल कुरुक्षेत्र सहित अन्य जिलों को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है.

Arvind Sharma On Congress (Etv Bharat)

कांग्रेस पर अरविंद शर्मा ने किया पलटवार: जब उनसे सवाल किया गया कि सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री को एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री कहां है, इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जब हरियाणा में चुनाव हो रहे थे. तब कांग्रेस के प्रत्येक नेता को लगता था कि उनकी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. लेकिन हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है. हरियाणा में भाजपा की सरकार बन चुकी है. मंत्री और मुख्यमंत्री सभी शपथ भी ले चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के नेता अब भी इस बात को मानने को तैयार नहीं है. उनके लिए यह किसी सदमे से काम नहीं है और वह इस सदमे से बाहर नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बुना था. लेकिन झूठ झूठ करते हैं. सच हो गया है.

कनाडा में हुए विवाद पर बोले अरविंद शर्मा: कनाडा में मंदिर के बाहर हिंदुओं के साथ हुई मारपीट के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है. जहां पर माइनॉरिटी को भी रहने के लिए एक सुरक्षित वातावरण दिया जाता है. चाहे किसी भी धर्म और जाति के लोग हो यहां पर सभी को सम्मान दिया जाता है. हिंदुओं के साथ जिस धर्म के लोगों ने और जिस देश ने ऐसा किया है. वह ज्यादा लंबे चलने वाले नहीं है. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि महिलाओं के लिए ₹2100 प्रति महीने घोषणा की गई थी. उस पर क्या कहेंगे. इस पर अरविंद शर्मा ने बोलते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जो भी घोषणा की है. उन सभी को पहले भी पूरा किया गया है और आगे भी पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आखिर किन कारणों से हरियाणा में हारी कांग्रेस, 8 सदस्यीय कमेटी लगाएगी पता

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन खान ने दी धमकी !, पीड़ित बोला- लग रहा डर, MLA बोले- बदनाम करने की साजिश

Last Updated : Nov 4, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.