ETV Bharat / state

हरियाणा के स्टील मैन का युवाओं के लिए पावरफुल संदेश, 60 किलो के युवाओं को दांतों से झुलाया झूला - haryana steel man

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 11:58 AM IST

Haryana Steel Man Wrestler Bijender Singh: स्टील मैन के नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. नशे के खिलाफ अभियान के तहत उन्होंने 60 किलोग्राम भार वर्ग के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई. वहीं, 30-70 किलोग्राम तक की महिलाओं को अपने दांतों से झूला झुलाया.

haryana steel man wrestler bijender singh
haryana steel man wrestler bijender singh (Etv Bharat)
दांतों से झुलाया झूला (Etv Bharat)

भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और स्टील मैन के नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह एक के बाद एक नया कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं. साथ ही सामाजिक बुराइयों को कम करने में भी अहम योगदान देते हैं. स्टील मैन अपराध मुक्त और नशा मुक्त करने के लिए युवाओं को प्रेरणा देते रहते हैं और जागरूक भी करते हैं. ऐसे में अब स्टील मैन बिजेंद्र सिंह ने 100 शक्ति प्रदर्शन का अभियान चलाया है. जिसके तहत वे विभिन्न तरीकों से स्टंट कर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा देसी खाना-पान अपनाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं. रविवार को भिवानी में स्टील मैन ने 85 वां शक्ति प्रदर्शन किया है.

स्टील मैन का शक्ति प्रदर्शन: इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया. इस दौरान स्टील मैन ने लोगों को जंक फूड से दूरी बनाने का आह्वान किया. शक्ति प्रदर्शन के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 30-70 किलोग्राम तक की महिलाओं को अपने दांतों से झूला झुलाया. करीब 60 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 50 मीटर तक दौड़ लगाने जैसे स्टंट किए. इसके अलावा, उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव बताते पंपलेट भी वितरित किए. इस दौरान सभी लोग स्टील मैन को देखकर हैरान थे और काफी उत्साहित भी.

पहलवान का पावरफुल संदेश: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नशे से दूरी जरूरी है. किसी भी प्रकार का नशा शरीर को अंदर से कमजोर करता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है. नशा आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से मनुष्य को कमजोर करता और नशे की लत को मजबूत इच्छाशक्ति से ही छोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि विशेषकर युवाओं को नशे जैसी घातक बुराई को अलविदा कहना होगा. तभी नशा मुक्त राष्ट्र के स्वप्न को पूरा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: स्टील मैन बिजेंद्र सिंह का 76वां शक्ति प्रदर्शन: 65 किलो के युवक को दातों से उठाकर लगाई दौड़, नशे से दूर रहने का संदेश

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'स्टील मैन' का एक और कीर्तिमान, 60 किलोग्राम भार वर्ग के युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़ - Wrestler Bijender Singh

दांतों से झुलाया झूला (Etv Bharat)

भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और स्टील मैन के नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह एक के बाद एक नया कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं. साथ ही सामाजिक बुराइयों को कम करने में भी अहम योगदान देते हैं. स्टील मैन अपराध मुक्त और नशा मुक्त करने के लिए युवाओं को प्रेरणा देते रहते हैं और जागरूक भी करते हैं. ऐसे में अब स्टील मैन बिजेंद्र सिंह ने 100 शक्ति प्रदर्शन का अभियान चलाया है. जिसके तहत वे विभिन्न तरीकों से स्टंट कर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा देसी खाना-पान अपनाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं. रविवार को भिवानी में स्टील मैन ने 85 वां शक्ति प्रदर्शन किया है.

स्टील मैन का शक्ति प्रदर्शन: इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया. इस दौरान स्टील मैन ने लोगों को जंक फूड से दूरी बनाने का आह्वान किया. शक्ति प्रदर्शन के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 30-70 किलोग्राम तक की महिलाओं को अपने दांतों से झूला झुलाया. करीब 60 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 50 मीटर तक दौड़ लगाने जैसे स्टंट किए. इसके अलावा, उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव बताते पंपलेट भी वितरित किए. इस दौरान सभी लोग स्टील मैन को देखकर हैरान थे और काफी उत्साहित भी.

पहलवान का पावरफुल संदेश: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नशे से दूरी जरूरी है. किसी भी प्रकार का नशा शरीर को अंदर से कमजोर करता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है. नशा आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से मनुष्य को कमजोर करता और नशे की लत को मजबूत इच्छाशक्ति से ही छोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि विशेषकर युवाओं को नशे जैसी घातक बुराई को अलविदा कहना होगा. तभी नशा मुक्त राष्ट्र के स्वप्न को पूरा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: स्टील मैन बिजेंद्र सिंह का 76वां शक्ति प्रदर्शन: 65 किलो के युवक को दातों से उठाकर लगाई दौड़, नशे से दूर रहने का संदेश

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'स्टील मैन' का एक और कीर्तिमान, 60 किलोग्राम भार वर्ग के युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़ - Wrestler Bijender Singh

Last Updated : Sep 2, 2024, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.