चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा बंपर भर्ती निकाली गई है. इस कड़ी में अब आगामी दो दिन, 7-8 अगस्त 2024 को विज्ञापन संख्या 4/2024 के तहत ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के अंतर्गत सीईटी ग्रुप-सी पदों (द्वितीय चरण) की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा होगी.
इन सरकारी पदों पर मिला सुनहरा मौका
योग्य अभ्यर्थियों को जिन सरकारी पदों पर काबिज होने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है उनमें, अनुभागीय अधिकारी (सिविल), जूनियर इंजीनियर (सिविल) सहायक प्रबंधक (आईए) पर्यवेक्षक, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और ऑपरेटर ग्रेड-1 इलेक्ट्रिकल के पद शामिल हैं.
7-8 अगस्त को ग्रुप-1 व 2 की परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप-1 की (ओएमआर आधारित) लिखित परीक्षा 7 अगस्त 2024 (बुधवार) को होगी. जबकि ग्रुप-2 के लिए 8 अगस्त 2024 (गुरुवार) को सीईटी ग्रुप-सी पदों के लिए (द्वितीय चरण) की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी.
शाम के सत्र में होगी परीक्षा
ग्रुप-1 अनुभागीय अधिकारी (सिविल), जूनियर इंजीनियर (सिविल), सहायक प्रबंधक (आईए), पर्यवेक्षक के पदों के लिए परीक्षा का समय 7 अगस्त 2024 की दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. जबकि परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय दोपहर 2 बजे तक का रहेगा और दोपहर 3:15 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रखा गया है.
ग्रुप-2 के जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), ऑपरेटर ग्रेड-1 इलेक्ट्रिकल के पदों की परीक्षा का समय 8 अगस्त 2024 की दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक का है. जबकि रिपोर्टिंग का समय यहां भी दोपहर 2 बजे रखा गया है और दोपहर 3:15 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा.
वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 अगस्त 2024 से आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आयोग की वेबसाइट से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में आने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनका सख्ती से पालन करना चाहिए.