चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल से मुलाकात की. ज्ञानचंद गुप्ता व उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी को पंचकूला विधानसभा सीट की वोटर सूची में फर्जीवाड़े और वर्षों पहले अन्य जगहों पर स्थानांतरित हो चुके लोगों के नाम भी शामिल होने की जानकारी से अवगत करवाया. उन्होंने मतदाता सूची में सुधार के लिए विशेष सर्वे की मांग की है. इसके अलावा गुप्ता द्वारा चुनाव प्रक्रिया संबंधी कई अन्य परेशानियों बारे भी अवगत करवाया गया.
23 बूथ पर 4400 फर्जी वोटर: ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पंचकूला विधानसभा सीट पर सर्वे करवाया गया, जिसमें प्रत्येक बूथ पर ढाई सौ से 300 वोट फर्जी होने का पता लगा. उन्होंने कहा कि लगभग 23 बूथ के सर्वेक्षण में करीब 4400 वोट ऐसी पाई गई, जो फर्जी है या फिर मृतकों की है. उन्होंने 23 बूथों के अनुसार पंचकूला विधानसभा सीट के 230 बूथों के हिसाब से फर्जी वोटरों की संख्या 40 हजार होने की बात कही. ऐसे में गुप्ता द्वारा पंचकूला विधानसभा सीट की मतदाता सूची को ठीक करने की मांग की है.
वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया दुरुस्त करने की मांग: ज्ञानचंद गुप्ता ने ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया को भी दुरुस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन वोट बनवाते समय मतदाताओं को काफी परेशानी आती है. लगभग 98 प्रतिशत मामलों में नई वोट बनवाने के समय सिस्टम में संबंधित व्यक्ति द्वारा दस्तावेज सही तरीके से स्कैन नहीं किए जाने का संदेश प्राप्त होता है.
राजनीतिक पार्टियों के पक्षधर अधिकारियों की हो जांच: विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पोलिंग अधिकारियों द्वारा वोटिंग प्रक्रिया को जानबूझकर धीरे करने की चिंता भी जाहिर की गई. इसके अलावा उन्होंने उन पोलिंग अधिकारियों की जांच और कार्रवाई की मांग भी की, जो अपनी पसंदीदा राजनीतिक पार्टियों का पक्ष लेते हैं. कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर मतदाता सूची ठीक करनी चाहिए.
राजनीतिक दलों की बैठक: गुप्ता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जल्द ही राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें निर्देश देने का भरोसा दिलाया गया है. इसके अलावा शनिवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक भी बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचकूला एक उदाहरण भर है, जबकि उनके द्वारा समूचे हरियाणा की मतदाता सूची में सुधार की मांग की गई है.
नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में कुछ बूथों के स्थानांतरित वोटर और मृतक वोटरों की संख्या कहीं अधिक बताई गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्ञानचंद गुप्ता को प्रक्रिया बारे अवगत करवाया गया है. उन्हें बूथों पर मतदाता सूची बारे ड्राफ्ट प्रकाशित होने की जानकारी दी गई है. बताया कि इलेक्टर या बीएलए द्वारा बीएलओ को फॉर्म भरकर आवेदन दे सकते हैं. कहा कि इसके बाद निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.