फरीदाबाद: देशभर में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. देश में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर उम्रदराज मतदाताओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इस बीच निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के सबसे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं की सूची जारी की है. इस लिस्ट में वो लोग शामिल है, जिन्होंने 100 साल की उम्र पार कर ली है. ऐसे मतदाताओं को शतकवीर का नाम दिया गया है. फरीदाबाद-पलवल लोकसभा सीट पर ऐसे पांच वोटर हैं. इनमें सेक्टर 8 में रहने वाली 110 साल की चंद्री देवी और फतेहपुर ताजा गांव की 105 साल की शीला देवी शामिल हैं.
दादी ने सुनाए वोटिंग के किस्से: 105 साल की शीला देवी ने बताया कि वह आज तक लगातार चुनाव में वोट करती हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उनका पहली बार वोट बना था. पुराने जमाने को याद करते हुए शीला देवी ने बताया कि उसे जमाने में तब वह वोट डालने जाती था. उस समय वोटिंग के समय उत्सव का माहौल होता था. महिलाएं नाचते-गाते हुए वोट डालने जाती थी. लेकिन अब वह माहौल नहीं रहा.
आज के समय में आया काफी बदलाव: वहीं, शीला देवी के पोते अमित ने बताया कि हमारी दादी हमें पुराने जमाने के समय हुए चुनावों को लेकर बात बताती थी. उस जमाने में चुनाव को त्यौहार की तरह ही मनाया जाता था और वह गीत गाते हुए वोट डालने जाती थी. अमित ने बताया कि अब समय बदल गया है. चुनाव में तनाव बना रहता है. उन्होंने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को सम्मान देने की बात कही है.
दादी ने तुतलाती हुई आवाज में गाया चुनावी गीत: वहीं, सही गांव सेक्टर 8 की रहने वाली चंद्री देवी 110 साल की है, इस वजह से ठीक से न बोल पाने के बावजूद भी चुनावी गीत गाया. उन्होंने बताया कि पुराने समय में चुनाव के दौर में गीत गाए व भजन गाकर वोटिंग करने जाते थे. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार उन्हें मतदान करने के लिए लेकर जाएगी. उन्होंने तुतलाती हुई आवाज में कहा कि वह खुशी से वोट डालने जाएंगी. वहीं, उनके बेटे राजवीर ने कहा कि पहले वह खुद मां को वोट डलवाने लेकर जाते थे. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने अच्छा प्रबंध किया है. बुजुर्गों को सम्मान दिया जा रहा है जो कि बहुत खुशी और गर्व की बात है.
'चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को दिया है सम्मान': फरीदाबाद के निर्वाचन अधिकारी सतवीर मान ने बताया कि चुनाव आयोग ने 85 साल से ऊपर से विकलांग तथा सीनियर सिटीजन को राहत देने के लिए काम किया है. चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और विकलांगों को वोट फ्रॉम होम की भी सुविधा दी है. अब उन्हें वोटिंग के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हरियाणा के इस गांव के लोग, सरकार से इसलिए हैं नाराज - Election Boycott in Haryana