ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 110 और 105 साल की दादियों ने सुनाए चुनावी गीत और किस्से, बोलीं- शादी के बाद पहली बार की थी वोटिंग - Haryana Shatakveer Voter

Haryana Shatakveer Voters: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. इसके लिए पहली बार वोट डालने वालों से लेकर आम मतदाता तैयार हैं. सबसे ज्यादा उत्साह उन बुजुर्ग मतदाताओं में देखने को मिल रहा है, जिनकी उम्र 100 साल के ऊपर है. चुनाव आयोग ने इन बुजुर्गों को वोट डालने के लिए विशेष सुविधाएं दी है. खबर में विस्तार से जानें

Haryana Shatakveer Voters
फरीदाबाद में 110 और 105 साल की दादियों
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 4:22 PM IST

Haryana Shatakveer Voters

फरीदाबाद: देशभर में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. देश में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर उम्रदराज मतदाताओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इस बीच निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के सबसे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं की सूची जारी की है. इस लिस्ट में वो लोग शामिल है, जिन्होंने 100 साल की उम्र पार कर ली है. ऐसे मतदाताओं को शतकवीर का नाम दिया गया है. फरीदाबाद-पलवल लोकसभा सीट पर ऐसे पांच वोटर हैं. इनमें सेक्टर 8 में रहने वाली 110 साल की चंद्री देवी और फतेहपुर ताजा गांव की 105 साल की शीला देवी शामिल हैं.

दादी ने सुनाए वोटिंग के किस्से: 105 साल की शीला देवी ने बताया कि वह आज तक लगातार चुनाव में वोट करती हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उनका पहली बार वोट बना था. पुराने जमाने को याद करते हुए शीला देवी ने बताया कि उसे जमाने में तब वह वोट डालने जाती था. उस समय वोटिंग के समय उत्सव का माहौल होता था. महिलाएं नाचते-गाते हुए वोट डालने जाती थी. लेकिन अब वह माहौल नहीं रहा.

आज के समय में आया काफी बदलाव: वहीं, शीला देवी के पोते अमित ने बताया कि हमारी दादी हमें पुराने जमाने के समय हुए चुनावों को लेकर बात बताती थी. उस जमाने में चुनाव को त्यौहार की तरह ही मनाया जाता था और वह गीत गाते हुए वोट डालने जाती थी. अमित ने बताया कि अब समय बदल गया है. चुनाव में तनाव बना रहता है. उन्होंने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को सम्मान देने की बात कही है.

दादी ने तुतलाती हुई आवाज में गाया चुनावी गीत: वहीं, सही गांव सेक्टर 8 की रहने वाली चंद्री देवी 110 साल की है, इस वजह से ठीक से न बोल पाने के बावजूद भी चुनावी गीत गाया. उन्होंने बताया कि पुराने समय में चुनाव के दौर में गीत गाए व भजन गाकर वोटिंग करने जाते थे. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार उन्हें मतदान करने के लिए लेकर जाएगी. उन्होंने तुतलाती हुई आवाज में कहा कि वह खुशी से वोट डालने जाएंगी. वहीं, उनके बेटे राजवीर ने कहा कि पहले वह खुद मां को वोट डलवाने लेकर जाते थे. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने अच्छा प्रबंध किया है. बुजुर्गों को सम्मान दिया जा रहा है जो कि बहुत खुशी और गर्व की बात है.

'चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को दिया है सम्मान': फरीदाबाद के निर्वाचन अधिकारी सतवीर मान ने बताया कि चुनाव आयोग ने 85 साल से ऊपर से विकलांग तथा सीनियर सिटीजन को राहत देने के लिए काम किया है. चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और विकलांगों को वोट फ्रॉम होम की भी सुविधा दी है. अब उन्हें वोटिंग के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: अंबाला में बीजेपी प्र्त्याशी बंतो कटारिया का चुनाव प्रचार जोरों पर, कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार, वरूण मुलाना और रेणु बाला रेस में - lok sabha election 2024

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हरियाणा के इस गांव के लोग, सरकार से इसलिए हैं नाराज - Election Boycott in Haryana

Haryana Shatakveer Voters

फरीदाबाद: देशभर में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. देश में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर उम्रदराज मतदाताओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इस बीच निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के सबसे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं की सूची जारी की है. इस लिस्ट में वो लोग शामिल है, जिन्होंने 100 साल की उम्र पार कर ली है. ऐसे मतदाताओं को शतकवीर का नाम दिया गया है. फरीदाबाद-पलवल लोकसभा सीट पर ऐसे पांच वोटर हैं. इनमें सेक्टर 8 में रहने वाली 110 साल की चंद्री देवी और फतेहपुर ताजा गांव की 105 साल की शीला देवी शामिल हैं.

दादी ने सुनाए वोटिंग के किस्से: 105 साल की शीला देवी ने बताया कि वह आज तक लगातार चुनाव में वोट करती हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उनका पहली बार वोट बना था. पुराने जमाने को याद करते हुए शीला देवी ने बताया कि उसे जमाने में तब वह वोट डालने जाती था. उस समय वोटिंग के समय उत्सव का माहौल होता था. महिलाएं नाचते-गाते हुए वोट डालने जाती थी. लेकिन अब वह माहौल नहीं रहा.

आज के समय में आया काफी बदलाव: वहीं, शीला देवी के पोते अमित ने बताया कि हमारी दादी हमें पुराने जमाने के समय हुए चुनावों को लेकर बात बताती थी. उस जमाने में चुनाव को त्यौहार की तरह ही मनाया जाता था और वह गीत गाते हुए वोट डालने जाती थी. अमित ने बताया कि अब समय बदल गया है. चुनाव में तनाव बना रहता है. उन्होंने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को सम्मान देने की बात कही है.

दादी ने तुतलाती हुई आवाज में गाया चुनावी गीत: वहीं, सही गांव सेक्टर 8 की रहने वाली चंद्री देवी 110 साल की है, इस वजह से ठीक से न बोल पाने के बावजूद भी चुनावी गीत गाया. उन्होंने बताया कि पुराने समय में चुनाव के दौर में गीत गाए व भजन गाकर वोटिंग करने जाते थे. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार उन्हें मतदान करने के लिए लेकर जाएगी. उन्होंने तुतलाती हुई आवाज में कहा कि वह खुशी से वोट डालने जाएंगी. वहीं, उनके बेटे राजवीर ने कहा कि पहले वह खुद मां को वोट डलवाने लेकर जाते थे. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने अच्छा प्रबंध किया है. बुजुर्गों को सम्मान दिया जा रहा है जो कि बहुत खुशी और गर्व की बात है.

'चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को दिया है सम्मान': फरीदाबाद के निर्वाचन अधिकारी सतवीर मान ने बताया कि चुनाव आयोग ने 85 साल से ऊपर से विकलांग तथा सीनियर सिटीजन को राहत देने के लिए काम किया है. चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और विकलांगों को वोट फ्रॉम होम की भी सुविधा दी है. अब उन्हें वोटिंग के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: अंबाला में बीजेपी प्र्त्याशी बंतो कटारिया का चुनाव प्रचार जोरों पर, कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार, वरूण मुलाना और रेणु बाला रेस में - lok sabha election 2024

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हरियाणा के इस गांव के लोग, सरकार से इसलिए हैं नाराज - Election Boycott in Haryana

Last Updated : Apr 25, 2024, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.