ETV Bharat / state

शिक्षक बनने की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा का शेड्यूल किया जारी - HTET EXAM DATE

HTET EXAM 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की तिथि घोषित कर दी है. इस बात की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी.

एचटेट परीक्षा का शेड्यूल जारी
एचटेट परीक्षा का शेड्यूल जारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 5:26 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2024 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर को करवाया जाएगा. इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने शिक्षा बोर्ड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने एचटेट परीक्षा के आयोजन की अनुमति दे दी है. उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

कब होगी परीक्षा ?: डा. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक एवं 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहार 12 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी. परीक्षा से संबंधित सूचना बुलेटिन शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी जाएगी.

प्रश्न पत्र की सुरक्षा पर विशेष ध्यान: शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि इस बार भी प्रश्र पत्र की सुरक्षा को लेकर प्रश्र पत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक और हिडन फीचर का फार्मूला अपनाया जाएगा. अगर कोई प्रश्र पत्र परीक्षा केन्द्र से आउट होता है तो तुरंत उसका पता बोर्ड मुख्यालय की टीम को लग जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर परीक्षा केन्द्रों पर लगाने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी का हुड्डा पर आरोप, बोलीं- 'भूपेंद्र हुड्डा करते हैं क्षेत्रवाद की राजनीति, जल्द खत्म होगी कांग्रेस' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2024 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर को करवाया जाएगा. इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने शिक्षा बोर्ड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने एचटेट परीक्षा के आयोजन की अनुमति दे दी है. उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

कब होगी परीक्षा ?: डा. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक एवं 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहार 12 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी. परीक्षा से संबंधित सूचना बुलेटिन शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी जाएगी.

प्रश्न पत्र की सुरक्षा पर विशेष ध्यान: शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि इस बार भी प्रश्र पत्र की सुरक्षा को लेकर प्रश्र पत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक और हिडन फीचर का फार्मूला अपनाया जाएगा. अगर कोई प्रश्र पत्र परीक्षा केन्द्र से आउट होता है तो तुरंत उसका पता बोर्ड मुख्यालय की टीम को लग जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर परीक्षा केन्द्रों पर लगाने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी का हुड्डा पर आरोप, बोलीं- 'भूपेंद्र हुड्डा करते हैं क्षेत्रवाद की राजनीति, जल्द खत्म होगी कांग्रेस' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.