चंडीगढ़: हरियाणा लोक निर्माण निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि सरकार ने देश के लिए अच्छा फैसला लिया है. वन नेशन वन इलेक्शन से बहुत सा पैसा बचेगा और समय की बर्बादी भी नहीं होगी. देश का और बेहतर तरीके से विकसित किया जा सकेगा. यह एक अच्छा फैसला है. वही, गंगवा ने मुख्यमंत्री के धन्यवाद दौरे को लेकर कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने लोगों से पहले जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करके दिखाया है. जिस वजह से तीसरी बार भी बीजेपी की जीत हुई है. इसलिए मुख्यमंत्री लोगों का धन्यवाद करने के लिए पूरे प्रदेश में धन्यवाद दौरा करेंगे.
किसान आंदोलन पर दिया बयान: वहीं, रणबीर गंगवा ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है. हरियाणा में सभी फैसले एमएसपी पर खरीदी जाती है. पैसा सीधे किसानों के खातों में भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि एक किसान नेता का यह बयान भी आया था कि उन्होंने सारा आंदोलन कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के लिए किया. लेकिन कांग्रेस इसका लाभ नहीं उठा सकी. किसानों को इस तरह के लोगों से सावधान रहना चाहिए. जो किसानों के नाम पर राजनीति करते हैं.
'जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस': चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए के बयान पर उन्होंने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है। लेकिन कांग्रेस एक पार्टी नहीं रह गई है। कांग्रेस अलग-अलग धड़ों में बंट चुकी है और लोगों का विश्वास खो चुकी है. जब पार्टी जनता का विश्वास खो देती है, तो उसका और ज्यादा बुरा हाल होता है. आने वाले दिनों में कांग्रेस का भी और ज्यादा बुरा हाल होगा.
ये भी पढ़ें: आफताब अहमद ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, जानें वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या कहा
ये भी पढ़ें: जानें चढ़ूनी ने किसान आंदोल में क्या बताई कमी, अगली रणनीति पर बोले- 'जब तक जिंदा हैं, लड़ाई लड़ेंगे'