चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 1 जनवरी 2024 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या- 01/2021 के तहत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की मुख्य परीक्षा 12 से 14 जुलाई के बीच होगी. कुल पांच पेपर 12, 13 और 14 जुलाई को लिए जाएंगे. मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड को A-4 साइज के पेपर पर लिया जाए, ताकि फोटो और अन्य विवरण को सरलता से देखा जा सके और उसकी जांच की जा सके.
परीक्षाओं की तिथि और समय
- 12 जुलाई: सिविल लॉ-1, दोपहर 2 से शाम 5 बजे
- 13 जुलाई: सिविल लॉ-2, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे
- 13 जुलाई: अंग्रेजी, दोपहर 2 से शाम 5 बजे
- 14 जुलाई: क्रिमिनल लॉ, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे
- 14 जुलाई: भाषा हिंदी, दोपहर 2 से शाम 5 बजे
256 पदों के लिए मंगाए ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्यूडिशियल ब्रांच में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 256 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इनमें 239 पद निश्चित हैं और 17 प्रत्याशित रिक्तियां शामिल हैं. इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में पद आरक्षित हैं.
यह है अनिवार्य योग्यता
1. बार कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री.
2. बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री अधिवक्ता अधिनियम-1961 और उसके तहत बनाए गए नियमों के तहत उम्मीदवार को वकील के रूप में नामांकित होने का अधिकार देने वाली हो.
3. उम्मीदवार पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 तक 21 वर्ष की आयु से कम और 42 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होना चाहिए.
आयु में छूट व अन्य नियम शर्तें
उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट और दिव्यांगजन समेत अन्यों के लिए आवश्यक नियम शर्तों की जानकारी आयोग की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा के सिलेबस की जानकारी समेत अन्य प्रकार का विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.