ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच वार पलटवार तेज, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर हो रही तकरार - BJP VS JJP - BJP VS JJP

BJP Vs JJP: बीजेपी और जेजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. पिछले दिनों गठबंधन टूटने के बाद दोनों दल के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने से बच रहे थे लेकिन अब भ्रष्टाचार से लेकर तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बाद जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी पर हमला बोला.वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल खुद जेजेपी के आरोपों का जवाब दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर दुष्यंत चौटाला के खिलाफ शिकायत आती है उसकी जांच करायी जाएगी.

BJP Vs JJP
BJP Vs JJP
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 23, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 10:45 AM IST

बीजेपी और जेजेपी के बीच वार पलटवार

पंचकूला/भिवानी/करनाल: हरियाणा की राजनीतिक बिसात पर बीजेपी और जेजेपी शह- मात का खेल कर रहे हैं. दोनों दल एक दुसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जाएगी बयानबाजी और तीखी होती जाएगी. अपने को पाक साफ दिखाने के लिए हर प्रयास किया जाएगा.

भिवानी में बरसे दिग्विजय चौटाला: हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी में इतनी खटास आ गई है कि अब आपस में तलवारें खिंचनी शुरू हो गई है. मौका मिलते ही दोनों पार्टियां चौका मारने की ताक में रहती हैं. ताजा बानगी भिवानी में देखने को मिली, जब दिग्विजय चौटाला अनाज मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की करारी हार होने का दावा करते हुए सीएम नायब सैनी को हरियाणा का चन्नी ठहरा दिया और पूर्व सीएम मनोहरलाल पर लूट के आरोप जड़ दिए. उन्होंने कहा कि " मंडी में समय पर खरीद और उठान ना होने से किसान परेशान हैं और मजदूरी ना मिलने से मजदूर. चरणजीत सिंह चन्नी बने सीएम नायब सैनी गहरी नींद से नहीं उठे तो जेजेपी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और हर मंडी में प्रदर्शन किया जाएगा". दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "आज भी मनोहरलाल ही सरकार चला रहे हैं और उनके इशारे पर ही हरियाणा को लूटा जा रहा है.नायब सैनी के पास कुछ नहीं है. वे सिर्फ मुखौटा हैं".

बीजेपी का पलटवार: जेजेपी के आरोप पर बीजेपी नेता भी जम कर पलटवार कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि "उनके ऐसा कहने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमें हमारा लक्ष्य पता है और हम 400 से अधिक सीटें निश्चित रूप से जीतेंगे". वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि "दुष्यंत चौटाला खुद के गिरेबान में झांकें कि उन्होंने क्या किया है और क्या नहीं किया है. दुष्यंत चौटाला के विधायक ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं". उन्होंने कहा कि "दुष्यंत चौटाला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच करवाई जाएगी". वहीं नायब सैनी को मुखौटा बताये जाने पर हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने जेजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि "हमें दूसरी पार्टियों का नहीं, जनता का समर्थन चाहिए और वो हमें मिल रहा है. सीएम नायब सैनी किसान के बेटे हैं और जनता के बीच में रहते हैं. सभी वर्ग के लोग उन्हें पसंद करते हैं".

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना कहा, दुष्यंत चौटाला के विधायक उसके ही खिलाफ हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों की करवाएंगे जांच

ये भी पढ़ें: शराब बिक्री के मुद्दे पर मनोहर लाल का दुष्यंत चौटाला को जवाब, बोले- हमने मुंह खोला तो घर खराब हो जाएगा

बीजेपी और जेजेपी के बीच वार पलटवार

पंचकूला/भिवानी/करनाल: हरियाणा की राजनीतिक बिसात पर बीजेपी और जेजेपी शह- मात का खेल कर रहे हैं. दोनों दल एक दुसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जाएगी बयानबाजी और तीखी होती जाएगी. अपने को पाक साफ दिखाने के लिए हर प्रयास किया जाएगा.

भिवानी में बरसे दिग्विजय चौटाला: हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी में इतनी खटास आ गई है कि अब आपस में तलवारें खिंचनी शुरू हो गई है. मौका मिलते ही दोनों पार्टियां चौका मारने की ताक में रहती हैं. ताजा बानगी भिवानी में देखने को मिली, जब दिग्विजय चौटाला अनाज मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की करारी हार होने का दावा करते हुए सीएम नायब सैनी को हरियाणा का चन्नी ठहरा दिया और पूर्व सीएम मनोहरलाल पर लूट के आरोप जड़ दिए. उन्होंने कहा कि " मंडी में समय पर खरीद और उठान ना होने से किसान परेशान हैं और मजदूरी ना मिलने से मजदूर. चरणजीत सिंह चन्नी बने सीएम नायब सैनी गहरी नींद से नहीं उठे तो जेजेपी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और हर मंडी में प्रदर्शन किया जाएगा". दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "आज भी मनोहरलाल ही सरकार चला रहे हैं और उनके इशारे पर ही हरियाणा को लूटा जा रहा है.नायब सैनी के पास कुछ नहीं है. वे सिर्फ मुखौटा हैं".

बीजेपी का पलटवार: जेजेपी के आरोप पर बीजेपी नेता भी जम कर पलटवार कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि "उनके ऐसा कहने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमें हमारा लक्ष्य पता है और हम 400 से अधिक सीटें निश्चित रूप से जीतेंगे". वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि "दुष्यंत चौटाला खुद के गिरेबान में झांकें कि उन्होंने क्या किया है और क्या नहीं किया है. दुष्यंत चौटाला के विधायक ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं". उन्होंने कहा कि "दुष्यंत चौटाला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच करवाई जाएगी". वहीं नायब सैनी को मुखौटा बताये जाने पर हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने जेजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि "हमें दूसरी पार्टियों का नहीं, जनता का समर्थन चाहिए और वो हमें मिल रहा है. सीएम नायब सैनी किसान के बेटे हैं और जनता के बीच में रहते हैं. सभी वर्ग के लोग उन्हें पसंद करते हैं".

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना कहा, दुष्यंत चौटाला के विधायक उसके ही खिलाफ हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों की करवाएंगे जांच

ये भी पढ़ें: शराब बिक्री के मुद्दे पर मनोहर लाल का दुष्यंत चौटाला को जवाब, बोले- हमने मुंह खोला तो घर खराब हो जाएगा

Last Updated : Apr 23, 2024, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.