चंडीगढ़: हरियाणा में नीट काउंसलिंग का पहला चरण पूरा हो चुका है और चयनित मेडिकल छात्र प्राप्त अंकों के आधार पर आवंटित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले चुके हैं. यहां आप हरियाणा के 7 सरकारी कॉलेजों की कट ऑफ जान सकेंगे और इसके अलावा कॉलेज में फीस शुल्क संरचना (फीस स्ट्रक्चर) समेत किस कॉलेज में एमबीबीएस की कुल कितनी सीटें हैं, यह भी पता जानकारी दी जाएगी.
हरियाणा में 2185 सीट: हरियाणा में कुल 15 मेडिकल कॉलेज/डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं और इनमें एमबीबीएस की कुल 2185 सीट हैं. इनमें से सरकारी मेडिकल कॉलेज में 835 सीट, अर्ध सरकारी कॉलेज में 100 सीट, 6 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 900 सीट और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी में 350 सीटें शामिल हैं.
7 कॉलेजों का कट ऑफ: हरियाणा में नीट काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद सात सरकारी मेडिकल कॉलेजों का कट ऑफ अलग-लग रहा है. इनमें फरीदाबाद के ESI मेडिकल कॉलेज का कट ऑफ 683, रोहतक के पंडित बीडी शर्मा PGIMS का 680, करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज का 676, सोनीपत के खानपुर कलां स्थित बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन का 668, फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का 665, मेवात के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहार का 667 और अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज का कट ऑफ 665 गया है.
किस कॉलेज में MBBS की कितनी सीट: फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज में कुल 125 सीटें हैं. रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में 250 सीट, करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज में 120 सीट, सोनीपत के खानपुर कलां स्थित बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन में 120 सीट, फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 100 सीट, मेवात के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहार में 120 और अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीट हैं.
जानिए कॉलेज में कितनी फीस: प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस लगभग एक समान है. फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज की कुल फीस 1 लाख रुपये. रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस की सरकारी फीस 80 हजार रुपए है. लेकिन यहां NRI छात्रों की फीस 21250 डॉलर है. करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस 80 हजार रुपए और NRI छात्रों के लिए 21250 डॉलर, सोनीपत के खानपुर कलां स्थित बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन की 80 हजार और NRI छात्रों की 21250, फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 80 हजार रुपये है. लेकिन यहां NRI छात्रों के लिए सीट नहीं हैं. मेवात के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहार की फीस 80 हजार और NRI छात्रों की 21250 डॉलर और अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की फीस सबसे अधिक 1,80,000, जबकि यहां NRI छात्रों की फीस 1500 डॉलर है और मैनेजमेंट फीस 10 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 शुरू, जानिए दस्तावेज सत्यापन की जरूरी बातें - Haryana NEET UG Counseling