हरियाणा के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात, जानें प्रदेश का तापमान - Haryana Monsoon Update - HARYANA MONSOON UPDATE
Haryana Monsoon Update: मौसम विभाग ने हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, चंडीगढ़ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के झज्जर, महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि उत्तर हरियाणा में यमुनानगर और करनाल में भारी बारिश हो सकती है
Published : Jul 2, 2024, 8:12 AM IST
|Updated : Jul 2, 2024, 9:32 AM IST
चंडीगढ़: हरियाणा में आज मानसून एक्टिव रहने वाला है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 24 घंटे के दौरान हरियाणा के महेंद्रगढ़, सिरसा और चंडीगढ़ में तेज बारिश होगी. नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी भी लोगों को सताने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो सिरसा सबसे गर्म जिला रहा. जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान 23 से 28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. इसके अलावा, आपको बता दें कि पंजाब और हिमाचल में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट: उत्तर हरियाणा में यमुनानगर और करनाल में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, चंडीगढ़ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के झज्जर, महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, जैसे इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिला हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जहां ग्राम चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना देखी जा रही है.
चंडीगढ़ में भारी बारिश होगी: मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही अचानक तेज हवाएं जिसकी रफ्तार 30 से 40 प्रति किलोमीटर होगी. चंडीगढ़ के साथ-साथ लगते इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. जिसके चलते गरज और चमक देखी जाएगी. हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी इलाके इस वर्ष से प्रभावित रहेंगे.
सामान्य से ज्यादा होगी बारिश: भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा है कि हरियाणा व पंजाब में जुलाई में बारिश सामान्य से ज्यादा हो सकती है. पारा भी सामान्य से कम रहने वाला है. ज्यादा बारिश से धान की रोपाई समय से पूरी हो सकेगी.