चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन हरियाणा की शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu Bhaker and Sarabjot Singh) ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस जीत के साथ ही मनु भाकर ने इतिहास रचा है. वो एक ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली शूटर बन गई हैं. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एकल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब उन्होंने हरियाणा के ही सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
BREAKING: India WIN Bronze medal 🔥🔥🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) July 30, 2024
Manu Bhaker & Sarabjot Singh beat Korean pair 16-10 in 10m Air Pistol Mixed team event to win India's 2nd medal in Paris. #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/G2XcZRgpoN
मनु भाकर के परिजनों ने मनाया जश्न: निशानेबाज मनु भाकर के माता-पिता ने फरीदाबाद में अपनी बेटी द्वारा पेरिस में चल रहे खेलों में दो ओलंपिक पदक जीतने पर जश्न मनाया.
#WATCH | Faridabad, Haryana | Shooter Manu Bhaker's parents celebrate after their daughter scripts history by winning two Olympic medals in the ongoing Games in Paris pic.twitter.com/ifatEb039C
— ANI (@ANI) July 30, 2024
मनु भाकर के पिता की प्रतिक्रिया: मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने कहा "ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैं पूरे देश के लोगों को उस पर इतना प्यार और स्नेह बरसाने के लिए धन्यवाद देता हूं. मनु और जसपाल (राणा) के बीच तालमेल बहुत बढ़िया है. जब से मनु ने जसपाल (राणा) के साथ दोबारा ट्रेनिंग शुरू की है, उसका आत्मविश्वास बढ़ गया है."
VIDEO | Here's what Manu Bhaker's father Ramkishan Bhaker said on his daughter winning 10m air pistol mixed team Bronze medal with Sarabjot Singh at #ParisOlympics2024.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
" it's a very big achievement. i thank people of the entire country for showering so much love and affection… pic.twitter.com/v0P6s0IXoD
सरबजोत सिंह के पिता ने जताई खुशी: बेटे की इस उपलब्धि पर सरबजोत के पिता ने कहा जितेंद्र सिंह ने कहा "मनु भाकर और मेरे बेटे ने कांस्य पदक जीता है. मनु भाकर और उनके परिवार को हार्दिक बधाई. हम बहुत खुश हैं. सबसे पहले मैं गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकूंगा. हमारे गांव में जश्न मनाया जाएगा."
#WATCH | Ambala, Haryana: At #ParisOlympics2024, shooters Manu Bhaker and Sarabjot Singh bring India its second medal as they win Bronze in 10m Air Pistol Mixed team event.
— ANI (@ANI) July 30, 2024
Sarabjot Singh's father, Jitender Singh says, " ...manu bhaker and my son have won bronze. heartiest… pic.twitter.com/kQgKLbS1GS
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मनु भाकर और सरबजोत को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा "हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं! मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।"
Our shooters continue to make us proud!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024
Congratulations to @realmanubhaker and Sarabjot Singh for winning the Bronze medal in the 10m Air Pistol Mixed Team event at the #Olympics. Both of them have shown great skills and teamwork. India is incredibly delighted.
For Manu, this… pic.twitter.com/loUsQjnLbN
हरियाणा के सीएम ने जताई खुशी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी मनु भाकर और सरबजोत सिंह के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "हरियाणवियों के लिए पुनः गौरवपूर्ण क्षण पेरिस ओलम्पिक गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजीत सिंह द्वारा कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने प्रत्येक हरयाणवी और देशवासी को गौरवान्वित किया है।आगामी मुकाबलों के लिए अनंत शुभकामनाएं।"
हरियाणवियों के लिए पुनः गौरवपूर्ण क्षण
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 30, 2024
पेरिस ओलम्पिक गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में हरियाणा की बेटी @realmanubhaker और बेटे सरबजीत सिंह द्वारा कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने प्रत्येक हरयाणवी और देशवासी को… pic.twitter.com/9q70r672X1
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी शुभकामनाएं: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने मनु भाकर और सरबजीत सिंह की इस जीत पर शुभकामनाएं दी है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा "वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो डर गए आसमान से भारत के लिए. आज ऐतिहासिक दिन है, हरियाणा के लिए भी उतना ही गर्व करने का दिन भी है. हरियाणा के दो युवाओं- मनु भाकर और सर्बजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स्ड) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की बहुत बहुत बधाई! सभी देश वासियों को आप पर गर्व है। मनु भाकर को एक ही ओलंपिक्स में डबल मेडल जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर भी खूब बधाई! मुझे उम्मीद है आगे भी आपका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा और आप देश का नाम रौशन करते रहेंगे। जय हिन्द !"
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 30, 2024
वो और थे जो डर गए आसमान से
भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, हरियाणा के लिए भी उतना ही गर्व करने का दिन भी है। हरियाणा के दो युवाओं - मनु भाकर और सर्बजोत सिंह को पैरिस ओलंपिक्स 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स्ड) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने… pic.twitter.com/N8KpD3lS3I