ETV Bharat / state

सिरसा में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, जींद में फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक - Haryana Lok Sabha Election 2024

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 6वें चरण में 25 मई को होगा. इसको लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों-शोरों पर है. सिरसा और जींद में प्रशासन एक्शन मोड में है. लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने को लेकर जागरुक अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, इस बार 100 फीसदी मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी काम कर रहे हैं.

Haryana Lok Sabha Election 2024
सिरसा में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 27, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 8:03 PM IST

सिरसा/जींद: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. मतदान को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. चुनाव के मद्देनजर ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों की मीटिंग ली और सभी अधिकारियों को चुनाव के संदर्भ में दिशा निर्देश भी दिए. सिरसा जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक कार्यक्रम के दौरान सौ प्रतिशत अभियान के तहत मतदाताओं को शपथ दिलाई. समारोह से जिला के सभी कॉलेज, स्कूल व शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन जुड़कर मतदाता की शपथ ली.

'100 फीसदी मतदान अभियान': जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि "सिरसा का अभिमान 100% मतदान" अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन की ओर से गांव-गांव जागरुकता वाहन चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह जागरूकता वाहन मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. आमजन को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है.

जींद में पुलिस का फ्लैग मार्च: वहीं, जींद में भी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में जींद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई. थाना प्रभारी निरीक्षक पवन मलिक ने बताया कि जिला पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने मिल कर शहर के एरिया में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान करीब 125 जवान मौजूद रहे.

सिरसा/जींद: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. मतदान को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. चुनाव के मद्देनजर ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों की मीटिंग ली और सभी अधिकारियों को चुनाव के संदर्भ में दिशा निर्देश भी दिए. सिरसा जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक कार्यक्रम के दौरान सौ प्रतिशत अभियान के तहत मतदाताओं को शपथ दिलाई. समारोह से जिला के सभी कॉलेज, स्कूल व शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन जुड़कर मतदाता की शपथ ली.

'100 फीसदी मतदान अभियान': जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि "सिरसा का अभिमान 100% मतदान" अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन की ओर से गांव-गांव जागरुकता वाहन चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह जागरूकता वाहन मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. आमजन को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है.

जींद में पुलिस का फ्लैग मार्च: वहीं, जींद में भी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में जींद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई. थाना प्रभारी निरीक्षक पवन मलिक ने बताया कि जिला पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने मिल कर शहर के एरिया में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान करीब 125 जवान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के विरोध के एक दिन बाद गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना - Deependra Hooda in Rohtak

ये भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, कहा- बूथ जीता तो चुनाव जीता - Lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 27, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.