ETV Bharat / state

करनाल में दो बार होगा मतदान, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग होगी EVM, कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग - Haryana Lok Sabha Election 2024 - HARYANA LOK SABHA ELECTION 2024

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 25 मई को सूबे में इलेक्शन है और करनाल में दो बार मतदान होना है. ऐसे में कर्मचारियों को वोटिंग के दौरान सही तरीके से ड्यूटी करने को लेकर ट्रेनिंग दी जा रह रही है. क्योंकि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में अलग-अलग ईवीएम मशीनें होगी.

Haryana Lok Sabha Election 2024
करनाल में दो बार होगा मतदान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 23, 2024, 5:34 PM IST

करनाल: हरियाणा में 25 मई को चुनाव होगा और इसको लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों-शोरों पर है. हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसके चलते करना लोकसभा चुनाव और करनाल विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत मंगलवार से डॉ. मंगलसेन सभागार में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई.

चुनाव को लेकर ट्रेनिंग: ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न ग्रुपों में 2500 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है. विवेक चौधरी ने कहा कि वोटिंग के एक दिन पहले यह कर्मचारी पोलिंग बूथ पर अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे और मतदान के दिन तथा मतदान पूर्ण होने के बाद उनकी क्या भूमिका रहेगी इसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा.

'सभी से वोट करने की अपील': उन्होंने कहा कि करनाल में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का उपचुनाव भी है. जिसको लेकर मतदान अधिकारियों को विशेष रूप से बताया गया है. उन्होंने कहा कि वोटर को लुभाने के लिए प्रत्येक विधानसभा में मॉडल बूथ बनाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी शामिल है. नोडल अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के लिए भी मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपना फर्ज निभाने की अपील की है.

करनाल: हरियाणा में 25 मई को चुनाव होगा और इसको लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों-शोरों पर है. हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसके चलते करना लोकसभा चुनाव और करनाल विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत मंगलवार से डॉ. मंगलसेन सभागार में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई.

चुनाव को लेकर ट्रेनिंग: ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न ग्रुपों में 2500 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है. विवेक चौधरी ने कहा कि वोटिंग के एक दिन पहले यह कर्मचारी पोलिंग बूथ पर अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे और मतदान के दिन तथा मतदान पूर्ण होने के बाद उनकी क्या भूमिका रहेगी इसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा.

'सभी से वोट करने की अपील': उन्होंने कहा कि करनाल में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का उपचुनाव भी है. जिसको लेकर मतदान अधिकारियों को विशेष रूप से बताया गया है. उन्होंने कहा कि वोटर को लुभाने के लिए प्रत्येक विधानसभा में मॉडल बूथ बनाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी शामिल है. नोडल अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के लिए भी मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपना फर्ज निभाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह को बताया नकारा, बोले- श्रुति चौधरी राजनीतिक पर्यटक, मनोहर लाल कमजोर दावेदार - Digvijay Chautala on Manohar Lal

ये भी पढ़ें:गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी और बीजेपी के बीच भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छिड़ी जंग, क्या है इसके मायने? - Haryana Politics on Corruption

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.