करनाल: हरियाणा में 25 मई को चुनाव होगा और इसको लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों-शोरों पर है. हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसके चलते करना लोकसभा चुनाव और करनाल विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत मंगलवार से डॉ. मंगलसेन सभागार में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई.
चुनाव को लेकर ट्रेनिंग: ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न ग्रुपों में 2500 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है. विवेक चौधरी ने कहा कि वोटिंग के एक दिन पहले यह कर्मचारी पोलिंग बूथ पर अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे और मतदान के दिन तथा मतदान पूर्ण होने के बाद उनकी क्या भूमिका रहेगी इसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा.
'सभी से वोट करने की अपील': उन्होंने कहा कि करनाल में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का उपचुनाव भी है. जिसको लेकर मतदान अधिकारियों को विशेष रूप से बताया गया है. उन्होंने कहा कि वोटर को लुभाने के लिए प्रत्येक विधानसभा में मॉडल बूथ बनाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी शामिल है. नोडल अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के लिए भी मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपना फर्ज निभाने की अपील की है.