चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में चाक-चौराहों पर तख्ती हाथों में लिए सड़कों पर घूम रहा युवा लोकसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर जनता को जागरूक कर रहा है. उसकी तख्ती पर लिखा है कि ' सिर्फ जात-पात देखकर वोट न करें, नेता चुन रहे हो अपना जीजा नहीं. व्यक्तिगत हित नहीं, देशहित में वोट जरूर करें. चित्र नहीं चरित्र देखकर ही वोट करें'. रंगकर्मी संजय रामफल लोगों की भीड़ के पास जाकर लोगों को नसीहत दे रहा है कि चरित्र देखकर ही देशहित में वोट करें. संजय रामफल की इस पहल की जनता खूब सराहना भी कर रही है.
'वोट का सही इस्तेमाल जरूरी': संजय ने बताया कि उसने माया नगरी मुंबई की चकाचौंध को छोड़कर समाज हित में कार्य करने का बीड़ा उठाया है और खुशियों की दीवार शुरू की. समाज में कुरीतियों के खिलाफ भी अभियान चलाए हैं. इसी कड़ी में संजय रामफल पिछले एक सप्ताह से लोगों को 'वोट का अधिकार' बताने में जुटे हैं. रेलवे फाटक-बस स्टैंड, चौक-चौराहों और अन्य स्थानों पर हाथों में तख्ती लेकर लोगों को सही नेता को वोटिंग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. जिसकी चर्चा शहर का हर व्यक्ति कर रहा है.
'वोट जरूर करें': संजय का कहना है कि हर किसी नागरिक को वोट करना चाहिए, सभी को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है. वोट देकर हम एक ईमानदार और मजबूत सरकार को चुनते हैं. संजय रामफल की मां, पत्नी, भांजी और दोस्त के साथ इस मुहिम को सोशल मीडिया पर लोगों तक पहुंचाते हैं. संजय बाकी लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें.
ये भी पढ़ें: कहानी उस नेता की, जो ताकतवर बंसी लाल को हराकर हरियाणा की पहली महिला सांसद बनी - Haryana First Women Mp Chandrawati