ETV Bharat / state

हरियाणा में HCS एग्जाम, 6 जिलों में 317 केंद्रों पर 87 हजार से ज्यादा युवाओं ने दी परीक्षा

Haryana HCS Exam 2024: हरियाणा के 6 जिलों में HCS और संबंधित सेवाओं के 121 पदों पर प्रिलिम्स की परीक्षा का आयोजन किया गया. 6 जिलों में कुल 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षाओं के लिए करीब 87 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिसट्रेशन कराया था. शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) और संबद्ध सेवाओं के 121 पदों के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा हुई. प्रदेश के छह जिले पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और कुरुक्षेत्र में कुल 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षाओं के लिए कुल 87091 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिवहन सेवा बढ़ाने समेत अन्य तैयारियां की गई थीं.

दो शिफ्टों में हुई परीक्षा: प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया. इन परीक्षाओं के लिए जिला पंचकूला में कुल 42 केंद्र बनाए गए थे. एचसीएस की परीक्षा सुबह और शाम दो चरणों में हुई. पंचकूला में सुबह 10 से 12 बजे तक 5826 परीक्षार्थियों ने और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक 5777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

इन पदों पर होगी भर्ती: हरियाणा में इस परीक्षा के जरिए एचसीएस कार्यकारी शाखा के 3, उप पुलिस अधीक्षक के 6, आबकारी एवं कराधान अधिकारी के 8, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी 19, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के 1, विकास एवं पंचायत अधिकारी 37, यातायात प्रबंधक के 4, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी 1, सहायक रोजगार अधिकारी के 12 और प्रथम श्रेणी नायब तहसीलदार के 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

किन जिलों में कितने परीक्षा केंद्र: परीक्षा के लिए अंबाला में 39 परीक्षा केंद्र, फरीदाबाद 79 केंद्र, गुरुग्राम में 69 केंद्र, करनाल में 47 केंद्र, कुरुक्षेत्र में 41 केंद्र और पंचकूला के 42 केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे.

एचपीएससी का एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न: प्रारंभिक परीक्षा के दो पेपर हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होते हैं और इनमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं. प्रत्येक पेपर 100 अंक का 2 घंटे की समयावधि में करना होता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटता है. जबकि पेपर-2 पास करने के लिए न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं. पेपर के विषय सामान्य अध्ययन (पेपर Ⅰ) और सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर II) हैं.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बातचीत में बोले शिक्षा मंत्री, प्रदेश में जल्द होगी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती

ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षार्थियों को दिया एक और अवसर, 21 फरवरी तक होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

चंडीगढ़: हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) और संबद्ध सेवाओं के 121 पदों के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा हुई. प्रदेश के छह जिले पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और कुरुक्षेत्र में कुल 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षाओं के लिए कुल 87091 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिवहन सेवा बढ़ाने समेत अन्य तैयारियां की गई थीं.

दो शिफ्टों में हुई परीक्षा: प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया. इन परीक्षाओं के लिए जिला पंचकूला में कुल 42 केंद्र बनाए गए थे. एचसीएस की परीक्षा सुबह और शाम दो चरणों में हुई. पंचकूला में सुबह 10 से 12 बजे तक 5826 परीक्षार्थियों ने और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक 5777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

इन पदों पर होगी भर्ती: हरियाणा में इस परीक्षा के जरिए एचसीएस कार्यकारी शाखा के 3, उप पुलिस अधीक्षक के 6, आबकारी एवं कराधान अधिकारी के 8, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी 19, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के 1, विकास एवं पंचायत अधिकारी 37, यातायात प्रबंधक के 4, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी 1, सहायक रोजगार अधिकारी के 12 और प्रथम श्रेणी नायब तहसीलदार के 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

किन जिलों में कितने परीक्षा केंद्र: परीक्षा के लिए अंबाला में 39 परीक्षा केंद्र, फरीदाबाद 79 केंद्र, गुरुग्राम में 69 केंद्र, करनाल में 47 केंद्र, कुरुक्षेत्र में 41 केंद्र और पंचकूला के 42 केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे.

एचपीएससी का एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न: प्रारंभिक परीक्षा के दो पेपर हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होते हैं और इनमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं. प्रत्येक पेपर 100 अंक का 2 घंटे की समयावधि में करना होता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटता है. जबकि पेपर-2 पास करने के लिए न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं. पेपर के विषय सामान्य अध्ययन (पेपर Ⅰ) और सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर II) हैं.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बातचीत में बोले शिक्षा मंत्री, प्रदेश में जल्द होगी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती

ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षार्थियों को दिया एक और अवसर, 21 फरवरी तक होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.