चंडीगढ़ : हरियाणा में मंत्री पद संभालते ही मुख्यमंत्री के बाद जो मंत्री सबसे ज्यादा एक्शन में नज़र आ रहे हैं, वो अनिल विज हैं. पहले परिवहन मंत्री के तौर पर उन्होंने बस स्टैंड पर रेड मारते हुए अफसरों की खिंचाई की. अब वे ऊर्जा मंत्री के तौर पर अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं है.
खराब ट्रांसफॉर्मर फौरन बदले : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 1 घंटे में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाएं.
बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई : ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. अगर बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा बिजली की लाइन लॉस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं.
बिजली का तार मांगने पर होगी कार्रवाई : अनिल विज ने ये भी निर्देश दिए कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग की लैबों को एनएबीएल से अप्रूव करवाया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली का तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. विज ने कहा कि प्रदेश भर में जिन सब स्टेशनों पर अधिक लोड है उनकी क्षमता बढ़ाई जाए. इसके अलावा, उन्होंने ट्रांसफार्मरों का लोड भी पता करने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कनेक्शन लोड ज्यादा का है तो ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड किया जाए. उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को सरकारी मकान देने के लिए योजना तैयार की जाए.
पीएम सूर्य घर योजना : विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है. प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिए गए हैं और इसे और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : Happy Chhath Puja 2024 wishes : छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2024 Arghya : छठ पर सूर्य देव को कैसे दें अर्घ्य, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्राइवेट ढाबों पर नहीं रुकेंगी सरकारी बसें, अनिल विज का बड़ा आदेश, बिना नंबर की गाड़ी दौड़ाने पर भी एक्शन