पिछले दिनों कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा था कि सीएम उम्मीदवार का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा. शैलजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की "कांग्रेस पार्टी में यही प्रक्रिया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हाईकमान ही इसका फैसला करता है". उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और लोग हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं.
Haryana Live: कांग्रेस के पक्ष में माहौल है- दीपेन्द्र हुड्डा, ड्रग्स की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक- अमित शाह - Haryana Live Updates - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Oct 4, 2024, 9:24 AM IST
|Updated : Oct 4, 2024, 5:30 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. अब कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार रैली और रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे. उन्हें घर-घर जाकर वोट मांगने की छूट रहेगी. आज नेता और उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर चुनावी प्रचार करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 5 अक्टूबर को मतदान होगा. नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.
LIVE FEED
लोग हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं- दीपेन्द्र हुड्डा
-
#WATCH | On Congress MP Kumari Selja's statement "CM candidate will be decided by party's high command," Congress MP Deepender Hooda says, "This is the process in Congress Party. Nothing is wrong with this. High command decides that."
— ANI (@ANI) October 4, 2024
He further says, "The atmosphere is in… pic.twitter.com/4Hf80Lx7YJ
भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक- अमित शाह
56 सौ करोड़ के ड्रग्स मामले पर अमित शाह ने पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "एक ओर जहाँ मोदी सरकार 'नशामुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है। कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है। कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर 'नशामुक्त भारत' बनाने के लिए संकल्पित है".
-
एक ओर जहाँ मोदी सरकार 'नशामुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2024
कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत…
हरियाणा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल का कहना है, "कल 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 12 सितंबर को प्रकाशित हमारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,54,350 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.07 करोड़ से अधिक है, जबकि 95 लाख से अधिक मतदाता महिलाएं हैं और 467 थर्ड जेंडर हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 5,24,514 है. हरियाणा के 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्र हैं. मतदान कल सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे कल बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्रों पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाएं".
-
#WATCH | Chandigarh: Haryana's Chief Electoral Officer, Pankaj Agarwal says, "Tomorrow on 5th October, voting is to be held for Haryana Assembly elections. The total number of voters, as per our final voter list which was published on 12th September, is 2,03,54,350. Of these, the… pic.twitter.com/52TBdnIl82
— ANI (@ANI) October 4, 2024
बीजेपी राजनीति में जाति और धर्म का इस्तेमाल करती है- अशोक तंवर
कांग्रेस में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने आज मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि "पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा और ऐसे अन्य कार्यक्रम आयोजित किए. भारत जोड़ो यात्रा ने देश को एक दिशा दी और लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास पैदा हुआ. राहुल गांधी एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरे. भाजपा राजनीति में धर्म और जाति का इस्तेमाल करती है."
-
#WATCH | Congress leader Ashok Tanwar says, "In the last few days, Congress organised Bharat Jodo Yatra and other such events under the leadership of Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge. Bharat Jodo Yatra gave a direction to the country and people developed faith in the Congress… https://t.co/fedclyPOqq pic.twitter.com/Ah1gXHS5Ya
— ANI (@ANI) October 4, 2024
जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल
इसराना सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को जेजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील पोढ़िया ने समर्थन का एलान कर दिया है. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन
आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. मैं इस अवसर पर प्रदेश और देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि लोग स्वस्थ रहें और देश में खूब तरक्की और विकास हो."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana CM Nayab Singh Saini says "Today is the second day of Navratri. I extend my best wishes to the people of the state and country on this occasion. I pray that people stay healthy and that there is immense progress and development in the country..." pic.twitter.com/eLrjbYsFQY
— ANI (@ANI) October 4, 2024
सीएम नायब सैनी ने लिया माता मनसा देवी का आशीर्वाद, तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का किया दावा
पंचकूला: कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी मनसा देवी पहुंचे. माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूजा अर्चानी की. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही. हरियाणा में मतदान से एक दिन पहले नायब सैनी ने माता रानी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा "मैंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मां मनसा देवी की पूजा की. यह त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा है, मैं सभी के लिए मंगल कामना करता हूं. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और मतदान करें. आज पूरे प्रदेश में सकारात्मक माहौल है. हमारे कार्यकर्ताओं ने हमारे संकल्प पत्र को लोगों तक पहुंचाने के लिए मजबूती से काम किया है. हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini & BJP candidate from Ladwa assembly seat says, "Today I worshipped Maa Mansa Devi for the happiness and prosperity of the state. This festival is related to our culture, I wish well for everyone...I appeal to the voters… pic.twitter.com/CUqIbMNNAS
— ANI (@ANI) October 4, 2024
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. अब कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार रैली और रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे. उन्हें घर-घर जाकर वोट मांगने की छूट रहेगी. आज नेता और उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर चुनावी प्रचार करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 5 अक्टूबर को मतदान होगा. नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.
LIVE FEED
लोग हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं- दीपेन्द्र हुड्डा
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा था कि सीएम उम्मीदवार का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा. शैलजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की "कांग्रेस पार्टी में यही प्रक्रिया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हाईकमान ही इसका फैसला करता है". उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और लोग हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं.
-
#WATCH | On Congress MP Kumari Selja's statement "CM candidate will be decided by party's high command," Congress MP Deepender Hooda says, "This is the process in Congress Party. Nothing is wrong with this. High command decides that."
— ANI (@ANI) October 4, 2024
He further says, "The atmosphere is in… pic.twitter.com/4Hf80Lx7YJ
भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक- अमित शाह
56 सौ करोड़ के ड्रग्स मामले पर अमित शाह ने पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "एक ओर जहाँ मोदी सरकार 'नशामुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है। कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है। कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर 'नशामुक्त भारत' बनाने के लिए संकल्पित है".
-
एक ओर जहाँ मोदी सरकार 'नशामुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2024
कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत…
हरियाणा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल का कहना है, "कल 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 12 सितंबर को प्रकाशित हमारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,54,350 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.07 करोड़ से अधिक है, जबकि 95 लाख से अधिक मतदाता महिलाएं हैं और 467 थर्ड जेंडर हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 5,24,514 है. हरियाणा के 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्र हैं. मतदान कल सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे कल बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्रों पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाएं".
-
#WATCH | Chandigarh: Haryana's Chief Electoral Officer, Pankaj Agarwal says, "Tomorrow on 5th October, voting is to be held for Haryana Assembly elections. The total number of voters, as per our final voter list which was published on 12th September, is 2,03,54,350. Of these, the… pic.twitter.com/52TBdnIl82
— ANI (@ANI) October 4, 2024
बीजेपी राजनीति में जाति और धर्म का इस्तेमाल करती है- अशोक तंवर
कांग्रेस में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने आज मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि "पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा और ऐसे अन्य कार्यक्रम आयोजित किए. भारत जोड़ो यात्रा ने देश को एक दिशा दी और लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास पैदा हुआ. राहुल गांधी एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरे. भाजपा राजनीति में धर्म और जाति का इस्तेमाल करती है."
-
#WATCH | Congress leader Ashok Tanwar says, "In the last few days, Congress organised Bharat Jodo Yatra and other such events under the leadership of Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge. Bharat Jodo Yatra gave a direction to the country and people developed faith in the Congress… https://t.co/fedclyPOqq pic.twitter.com/Ah1gXHS5Ya
— ANI (@ANI) October 4, 2024
जेजेपी प्रत्याशी बीजेपी में शामिल
इसराना सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को जेजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील पोढ़िया ने समर्थन का एलान कर दिया है. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन
आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. मैं इस अवसर पर प्रदेश और देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि लोग स्वस्थ रहें और देश में खूब तरक्की और विकास हो."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana CM Nayab Singh Saini says "Today is the second day of Navratri. I extend my best wishes to the people of the state and country on this occasion. I pray that people stay healthy and that there is immense progress and development in the country..." pic.twitter.com/eLrjbYsFQY
— ANI (@ANI) October 4, 2024
सीएम नायब सैनी ने लिया माता मनसा देवी का आशीर्वाद, तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का किया दावा
पंचकूला: कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी मनसा देवी पहुंचे. माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूजा अर्चानी की. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही. हरियाणा में मतदान से एक दिन पहले नायब सैनी ने माता रानी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा "मैंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मां मनसा देवी की पूजा की. यह त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा है, मैं सभी के लिए मंगल कामना करता हूं. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और मतदान करें. आज पूरे प्रदेश में सकारात्मक माहौल है. हमारे कार्यकर्ताओं ने हमारे संकल्प पत्र को लोगों तक पहुंचाने के लिए मजबूती से काम किया है. हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini & BJP candidate from Ladwa assembly seat says, "Today I worshipped Maa Mansa Devi for the happiness and prosperity of the state. This festival is related to our culture, I wish well for everyone...I appeal to the voters… pic.twitter.com/CUqIbMNNAS
— ANI (@ANI) October 4, 2024