चंडीगढ़ : हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी-कांग्रेस के मुकाबले बाज़ी मारते हुए विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने आज हरियाणा की 4 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
किसको कहां से दिया गया टिकट ? : बहुजन समाज पार्टी ने यमुनानगर जिले के जगाधरी से दर्शन लाल खेड़ा को टिकट दिया है. वहीं करनाल जिले के असंध सीट से गोपाल सिंह राणा को टिकट दिया गया है. गोपाल सिंह राणा की बात करें तो उन्होंने 2017 में बसपा जॉइन की थी और वे पानीपत जिले के रहने वाले हैं. इसके अलावा अंबाला जिले की नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह को टिकट दिया गया है. हरबिलास सिंह कुछ ही दिन पहले जेजेपी छोड़कर बसपा में पहुंचे थे और पार्टी जॉइन करते ही उन्हें बसपा ने टिकट दे डाला. जबकि महेंद्रगढ़ जिले के अटेली से ठाकुर अत्तर लाल को पार्टी ने मैदान में उतारा है.
बसपा-इनेलो में हुआ था गठबंधन : आपको बता दें कि बसपा और इनेलो के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था. दोनों के बीच तय फॉर्मूले के मुताबिक बसपा 90 में से 37 सीटों और इनेलो 53 सीटों पर मुकाबला करेगी. वहीं दोनों ने सहमति से सीएम फेस अभय सिंह चौटाला को बनाया है. इसके अलावा दोनों पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए कई लोक-लुभावन वादे भी किए हैं. हर घर से एक युवा को नौकरी देने के अलावा पीने का पानी और गैस का सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी किया गया है. वहीं सीनियर सिटीजन पेंशन में बढ़ोत्तरी का वादा भी दोनों ने मिलकर किया है. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इनेलो ने 90 में से 81 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन वो एक सीट जीत पाई थी. वहीं बसपा 87 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उसे एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. ऐसे में दोनों को उम्मीद है कि मिलजुलकर उन्हें ज्यादा कामयाबी चुनाव में मिल सकती है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पुनिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू, जानिए क्यों लड़ना चाहती हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव ?
ये भी पढ़ें : किरण चौधरी निर्विरोध हरियाणा से बनी राज्यसभा सांसद, 20 साल पहले चूक गई थी मौका
ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार