पंचकूला: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर शारीरिक परीक्षा (पीएमटी) टेस्ट पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों की सूची अपलोड कर दी गई है. ये सूची एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है. इसके अलावा योग्य उम्मीदवारों के फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल भी अपलोड किया गया है. पीएमटी पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों का फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट 1 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक रोजाना उनकी रजिस्ट्रेशन संख्या के अनुसार होगा.
लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) टेस्ट के योग्य उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही प्रकाशित कर दिए जाएंगे. इसके लिए आयोग द्वारा लिंक जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की वेबसाइट पर जाकर लिंक https://admitcardpst0106.hryssc.com पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर नोटिस भी उपलब्ध है.
पीएमटी के अयोग्य उम्मीदवारों की सूची अपलोड: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उन उम्मीदवारों (Haryana Constable Recruitment) की सूची भी अपलोड की गई है, जो शारीरिक परीक्षा (पीएमटी) टेस्ट में असफल रहे हैं. आयोग द्वारा उनकी सूची आरोही क्रम में जारी की गई है. पीएमटी के योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची समेत अन्य लिखित दिशा-निर्देश कुल 77 पृष्ठों में जारी की गई है.
तकनीकी गड़बड़ी से इनकार नहीं: आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन आयोग के पास इसे बाद में सुधारने का अधिकार सुरक्षित है.