ETV Bharat / state

हरियाणा में हार पर कांग्रेस का मंथन, 53 नेताओं संग दिल्ली में बैठक, क्या कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस? - HARYANA CONGRESS COMMITTEE MEETING

दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक है. बैठक में चुनाव में हार की समीक्षा होगी. इसके अलावा हारे हुए नेताओं से पूछताछ की जाएगी.

Haryana Congress Committee Meeting
हरियाणा में हार पर कांग्रेस का मंथन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 4:47 PM IST

हिसार/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले का माहौल ऐसा था कि मानों कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही हो. हालांकि चुनाव परिणाम बिल्कुल इसके इतर थे. चुनाव में कांग्रेस हार गई और बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली. इसके बाद लगातार कांग्रेस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही है. इस बीच शनिवार को दिल्ली में हारे हुए 53 नेताओं की मीटिंग है. खबर है कि मीटिंग में हार पर मंथन होगा. इसके बाद कांग्रेस कोर्ट का रुख कर सकती है.

53 नेताओं संग बैठक: दरअसल कांग्रेस हरियाणा चुनाव में मिली हार पर मंथन के साथ ही हार के सबूत भी जुटा रही है. इसके लिए आज दिल्ली में कांग्रेस की 8 मेंबर कमेटी की बैठक है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और हरियाणा कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल करेंगे. बघेल राहुल गांधी के करीबी हैं. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे हुए 53 नेताओं को बुलाया गया है. इन नेताओं के पास मैसेज भेजा गया है. इन नेताओं से हार से जुड़े 4 तरह के सबूत मंगवाए गए हैं.

कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने हार का कारण बीजेपी की हेराफेरी को माना था. साथ ही कांग्रेस ने ईवीएम पर भी हार का ठीकरा फोड़ा था. कांग्रेस ने चुनावी नतीजे सामने आने के बाद चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी, हालांकि आयोग ने कांग्रेस को जमकर फटकार लगाई. इससे नाराज कांग्रेस अब कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. इसलिए कांग्रेस केस दायर करने के लिए सबूत कलेक्ट कर रही है. आज की बैठक में नेताओं से पूछताछ के बाद हार का सबूत कांग्रेस इकट्ठा करेगी. सबसे फीडबैक लेने के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी.

नेता प्रतिपक्ष के चेहरे को लेकर कांग्रेस कन्फ्यूज: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस गुटों में बंटी नजर आ रही है. एक हुड्डा गुट, तो दूसरा शैलजा गुट. इस बीच कुछ नेताओं का नाम सामने आ रहा है, जिनको नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. पूर्व सीएम भूपेद्र हुड्डा का नेता प्रतिपक्ष बनना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, क्योंकि हार के चलते हाई कमान नराज है. उनके स्थान पर अशोक अरोड़ा को नेता प्रतिपक्ष चुना जा सकता है. इसके अलावा गीता भुक्कल, कुमारी शैलजा और चंद्रमोहन का नाम भी रेस में है.

13 नवंबर से हरियाणा का शीतकालीन सत्र: कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शैलजा ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष का चयन आलाकमान करेंगे. बता दें कि 13 नवंबर से विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन होना है. इस रेस में शैलजा सहित कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें किसी एक नाम पर जल्द ही कांग्रेस के आला नेता मुहर लगाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिसार पहुंची सांसद कुमारी शैलजा, कहा- नेता प्रतिपक्ष हाईकमान करेगी तय

ये भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव में मिली करारी हार पर कांग्रेस का मंथन, 9 नवंबर को कमेटी करेगी खुलासा

हिसार/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले का माहौल ऐसा था कि मानों कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही हो. हालांकि चुनाव परिणाम बिल्कुल इसके इतर थे. चुनाव में कांग्रेस हार गई और बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली. इसके बाद लगातार कांग्रेस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही है. इस बीच शनिवार को दिल्ली में हारे हुए 53 नेताओं की मीटिंग है. खबर है कि मीटिंग में हार पर मंथन होगा. इसके बाद कांग्रेस कोर्ट का रुख कर सकती है.

53 नेताओं संग बैठक: दरअसल कांग्रेस हरियाणा चुनाव में मिली हार पर मंथन के साथ ही हार के सबूत भी जुटा रही है. इसके लिए आज दिल्ली में कांग्रेस की 8 मेंबर कमेटी की बैठक है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और हरियाणा कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल करेंगे. बघेल राहुल गांधी के करीबी हैं. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे हुए 53 नेताओं को बुलाया गया है. इन नेताओं के पास मैसेज भेजा गया है. इन नेताओं से हार से जुड़े 4 तरह के सबूत मंगवाए गए हैं.

कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने हार का कारण बीजेपी की हेराफेरी को माना था. साथ ही कांग्रेस ने ईवीएम पर भी हार का ठीकरा फोड़ा था. कांग्रेस ने चुनावी नतीजे सामने आने के बाद चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी, हालांकि आयोग ने कांग्रेस को जमकर फटकार लगाई. इससे नाराज कांग्रेस अब कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. इसलिए कांग्रेस केस दायर करने के लिए सबूत कलेक्ट कर रही है. आज की बैठक में नेताओं से पूछताछ के बाद हार का सबूत कांग्रेस इकट्ठा करेगी. सबसे फीडबैक लेने के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी.

नेता प्रतिपक्ष के चेहरे को लेकर कांग्रेस कन्फ्यूज: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस गुटों में बंटी नजर आ रही है. एक हुड्डा गुट, तो दूसरा शैलजा गुट. इस बीच कुछ नेताओं का नाम सामने आ रहा है, जिनको नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. पूर्व सीएम भूपेद्र हुड्डा का नेता प्रतिपक्ष बनना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, क्योंकि हार के चलते हाई कमान नराज है. उनके स्थान पर अशोक अरोड़ा को नेता प्रतिपक्ष चुना जा सकता है. इसके अलावा गीता भुक्कल, कुमारी शैलजा और चंद्रमोहन का नाम भी रेस में है.

13 नवंबर से हरियाणा का शीतकालीन सत्र: कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शैलजा ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष का चयन आलाकमान करेंगे. बता दें कि 13 नवंबर से विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन होना है. इस रेस में शैलजा सहित कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें किसी एक नाम पर जल्द ही कांग्रेस के आला नेता मुहर लगाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिसार पहुंची सांसद कुमारी शैलजा, कहा- नेता प्रतिपक्ष हाईकमान करेगी तय

ये भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव में मिली करारी हार पर कांग्रेस का मंथन, 9 नवंबर को कमेटी करेगी खुलासा

Last Updated : Nov 9, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.