चंडीगढ़: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट चौकाने वाली रही है. इस लिस्ट में भूपेंद्र हुड्डा एसआरके यानी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी गुट पर भारी दिखे हैं. भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को जगह भूपेंद्र हुड्डा के करीबी राव दान सिंह को टिकट मिला है. इसके अलावा बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह की जगह हिसार से जय प्रकाश को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी का टिकट कटा: इससे पहले चर्चा थी कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को कांग्रेस टिकट दे सकती है. इसको लेकर किरण चौधरी, कुमारी सैलजा और रणदीप हुड्डा आश्वस्त दिख रहे थे. अपने कई कार्यक्रमों में वो श्रुति चौधरी को भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भावी उम्मीदवार बता चुके थे. चर्चा है कि भूपेंद्र हुड्डा इस सीट से श्रुति चौधरी की जगह अपने करीबी को टिकट दिलवाई है.
हिसार लोकसभा सीट से बृजेंद्र सिंह का टिकट कटा: इसके अलावा बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह का भी टिकट कटा है. जब वो कांग्रेस में शामिल हुए थे तो चर्चा थी कि कांग्रेस उन्हें हिसार लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है, लेकिन यहां भी चली भूपेंद्र हुड्डा की. कांग्रेस ने हिसार लोकसभा सीट से जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि साल 1989 में जयप्रकाश जेपी ने हिसार लोकसभा सीट से बीरेंद्र सिंह को शिकस्त देकर राजनीति की शुरुआत की थी.