चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव होगा. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा करने में पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस ने बैठे बिठाये बीजेपी को मौका दे दिया है. क्योंकि बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
बीजेपी का तंज: हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची कई दौर की बैठक के बाद भी जारी नहीं हो पायी है. लिहाजा विरोधी दलों को कांग्रेस पर वार करने का मौका मिल गया है. इसी क्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर कहा कि "कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करेगी उसके बाद ही चुनाव की लड़ाई का मजा आएगा". वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि "कांग्रेस मंथन में व्यस्त है. उनके प्रत्याशियों की टिकट पर मंथन चल रहा है". हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "इनकी तो मंडी लगती है जो ज्यादा बोली लगाएगा उसको टिकट मिल जाएगा".
कांग्रेस की सफाई: उम्मीदवारों की घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस के नेताओं को कोई ठोस जवाब देना मुश्किल हो रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब अहमद के अनुसार "हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस की सूची बहुत जल्दी आ जाएगी. 24 घंटे के अंदर कांग्रेस पार्टी की 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा".
देरी की वजह: राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी के कारण उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हो रही है. एसआरके गुट और हुड्डा गुट अपने अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलवाना चाह रही है ताकि उनका पार्टी में उनका दबदबा बने रहे.
ये भी पढ़ें: नहीं सुलझ पाया हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा टिकट का विवाद, जानिए कहां फंसा है पेंच?