ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा में देरी पर मनोहर लाल का तंज, कहा- बिना विरोधी के चुनाव में मजा नहीं, जल्द घोषित करें अपने प्रत्याशी - Haryana Congress Candidate List - HARYANA CONGRESS CANDIDATE LIST

Haryana Congress Candidate List: हरियाणा में लोक सभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पा रही है. केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. इधर बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. करनाल से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी पर तंज कसते हुए कहा कि "बिना विरोधी के अभी चुनाव में कोई मजा नहीं आ रहा, जब कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करेगी उसके बाद ही चुनाव की लड़ाई का मजा आएगा". जेजेपी और इनेलो भी कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

Haryana Congress Candidate List
Haryana Congress Candidate List
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 17, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 5:10 PM IST

हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में देरी पर राजनीति

चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव होगा. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा करने में पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस ने बैठे बिठाये बीजेपी को मौका दे दिया है. क्योंकि बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

बीजेपी का तंज: हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची कई दौर की बैठक के बाद भी जारी नहीं हो पायी है. लिहाजा विरोधी दलों को कांग्रेस पर वार करने का मौका मिल गया है. इसी क्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर कहा कि "कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करेगी उसके बाद ही चुनाव की लड़ाई का मजा आएगा". वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि "कांग्रेस मंथन में व्यस्त है. उनके प्रत्याशियों की टिकट पर मंथन चल रहा है". हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "इनकी तो मंडी लगती है जो ज्यादा बोली लगाएगा उसको टिकट मिल जाएगा".

कांग्रेस की सफाई: उम्मीदवारों की घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस के नेताओं को कोई ठोस जवाब देना मुश्किल हो रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब अहमद के अनुसार "हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस की सूची बहुत जल्दी आ जाएगी. 24 घंटे के अंदर कांग्रेस पार्टी की 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा".

देरी की वजह: राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी के कारण उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हो रही है. एसआरके गुट और हुड्डा गुट अपने अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलवाना चाह रही है ताकि उनका पार्टी में उनका दबदबा बने रहे.

ये भी पढ़ें: आज आ सकती है हरियाणा कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, हुड्डा और एसआरके गुट में नहीं बनी सहमति, हाईकमान ही लेगा अंतिम फैसला

ये भी पढ़ें: नहीं सुलझ पाया हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा टिकट का विवाद, जानिए कहां फंसा है पेंच?

हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में देरी पर राजनीति

चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव होगा. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा करने में पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस ने बैठे बिठाये बीजेपी को मौका दे दिया है. क्योंकि बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

बीजेपी का तंज: हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची कई दौर की बैठक के बाद भी जारी नहीं हो पायी है. लिहाजा विरोधी दलों को कांग्रेस पर वार करने का मौका मिल गया है. इसी क्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर कहा कि "कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करेगी उसके बाद ही चुनाव की लड़ाई का मजा आएगा". वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि "कांग्रेस मंथन में व्यस्त है. उनके प्रत्याशियों की टिकट पर मंथन चल रहा है". हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "इनकी तो मंडी लगती है जो ज्यादा बोली लगाएगा उसको टिकट मिल जाएगा".

कांग्रेस की सफाई: उम्मीदवारों की घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस के नेताओं को कोई ठोस जवाब देना मुश्किल हो रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब अहमद के अनुसार "हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस की सूची बहुत जल्दी आ जाएगी. 24 घंटे के अंदर कांग्रेस पार्टी की 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा".

देरी की वजह: राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी के कारण उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हो रही है. एसआरके गुट और हुड्डा गुट अपने अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलवाना चाह रही है ताकि उनका पार्टी में उनका दबदबा बने रहे.

ये भी पढ़ें: आज आ सकती है हरियाणा कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, हुड्डा और एसआरके गुट में नहीं बनी सहमति, हाईकमान ही लेगा अंतिम फैसला

ये भी पढ़ें: नहीं सुलझ पाया हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा टिकट का विवाद, जानिए कहां फंसा है पेंच?

Last Updated : Apr 17, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.