ETV Bharat / state

हरियाणा CM ने महिला रेसलर अंशु मलिक को भेजा 5 किलो देसी घी, पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं - CM Sent 5 Kilo Ghee for Wrestler

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 9:16 PM IST

Haryana CM sent 5 Kilo Desi Ghee for Female Wrestler Anshu Malik : पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के खिलाड़ियों से सभी को मेडल की आस है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के जींद की निडानी गांव की रहने वाली महिला कुश्ती खिलाड़ी अंशु मलिक को पेरिस ओलंपिक के लिए 5 किलोग्रीम देसी घी के साथ शुभकामनाएं भेजी हैं.

Haryana CM Nayab Singh Saini sent best wishes to Jind female wrestler Anshu Malik for Paris Olympics along with five kilos of desi ghee
हरियाणा सीएम ने अंशु मलिक को देसी घी के साथ भेजी शुभकामनाएं (Etv Bharat)

जींद : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने निडानी गांव की महिला कुश्ती खिलाड़ी अंशु मलिक को पेरिस ओलंपिक के लिए पांच किलोग्राम घी के साथ शुभकामना संदेश भेजा है. जींद जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, वुशु कोच सतीश कुमार शनिवार को हिसार जिले के मिर्चपुर की अकेडमी में पहुंचे और वहां अंशु के कोच और भाई से मिल कर उन्हें 5 किलोग्राम देसी घी के साथ शुभकामनाओं का पत्र सौंपा.

अंशु मलिक को सीएम ने भेजा देसी घी : शनिवार को जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने बताया कि पेरिस में छह अगस्त से 11 अगस्त तक कुश्ती की प्रतियोगिताएं होंगी. संभावना है कि आठ अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे अंशु मलिक का मुकाबला होगा. अंशु मलिक 57 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से प्रदेश के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए शुभकामना संदेश भेजा जा रहा है. इसी के तहत अंशु मलिक के लिए देसी घी के साथ शुभकामना पत्र भेजा गया.

Haryana CM Nayab Singh Saini sent best wishes to Jind female wrestler Anshu Malik for Paris Olympics along with five kilos of desi ghee
पांच किलो देसी घी के साथ भेजी शुभकामनाएं (Etv Bharat)

कई मेडल जीत चुकी हैं अंशु मलिक : अगर अंशु मलिक की बात करें तो वे सिर्फ 21 साल की उम्र में ही ओलंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं. साल 2021 में नार्वे में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु ने 57 किलो भार वर्ग में फाइनल में प्रवेश कर यूक्रेनी सोलोमिया विनीक को शिकस्त दी थी और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. राष्ट्रमंडल खेलों में भी अंशु सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. अंशु मलिक के खून में ही कुश्ती रची बसी है. उनके पिता धर्मवीर 1990 के दशक में भारतीय जूनियर कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

जींद : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने निडानी गांव की महिला कुश्ती खिलाड़ी अंशु मलिक को पेरिस ओलंपिक के लिए पांच किलोग्राम घी के साथ शुभकामना संदेश भेजा है. जींद जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, वुशु कोच सतीश कुमार शनिवार को हिसार जिले के मिर्चपुर की अकेडमी में पहुंचे और वहां अंशु के कोच और भाई से मिल कर उन्हें 5 किलोग्राम देसी घी के साथ शुभकामनाओं का पत्र सौंपा.

अंशु मलिक को सीएम ने भेजा देसी घी : शनिवार को जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने बताया कि पेरिस में छह अगस्त से 11 अगस्त तक कुश्ती की प्रतियोगिताएं होंगी. संभावना है कि आठ अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे अंशु मलिक का मुकाबला होगा. अंशु मलिक 57 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से प्रदेश के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए शुभकामना संदेश भेजा जा रहा है. इसी के तहत अंशु मलिक के लिए देसी घी के साथ शुभकामना पत्र भेजा गया.

Haryana CM Nayab Singh Saini sent best wishes to Jind female wrestler Anshu Malik for Paris Olympics along with five kilos of desi ghee
पांच किलो देसी घी के साथ भेजी शुभकामनाएं (Etv Bharat)

कई मेडल जीत चुकी हैं अंशु मलिक : अगर अंशु मलिक की बात करें तो वे सिर्फ 21 साल की उम्र में ही ओलंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं. साल 2021 में नार्वे में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु ने 57 किलो भार वर्ग में फाइनल में प्रवेश कर यूक्रेनी सोलोमिया विनीक को शिकस्त दी थी और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. राष्ट्रमंडल खेलों में भी अंशु सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. अंशु मलिक के खून में ही कुश्ती रची बसी है. उनके पिता धर्मवीर 1990 के दशक में भारतीय जूनियर कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में करनाल के बलराज का कमाल, रोइंग के पहले राउंड में चौथी रैंक की हासिल, परिजनों को मेडल की आस

ये भी पढ़ें : मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन, 20 साल बाद कोई महिला भारतीय निशानेबाज ओलंपिक फाइनल में

ये भी पढ़ें : बांस की स्टिक से हॉकी खेल की प्रैक्टिस, मां ने की मजदूरी; पढ़िए गाजीपुर के बेटे राजकुमार का ओलंपिक तक पहुंचने का संघर्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.