ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में भितरघात करने वाले BJP नेताओं की सीएम से शिकायत, जल्द हो सकती है कार्रवाई - Nayab Saini Review Meeting

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2024, 8:40 PM IST

Updated : May 31, 2024, 9:02 PM IST

Nayab Saini Review Meeting: लोकसभा चुनाव में पार्टी के बागी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों की मिल रही शिकायतों के बीच आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं की शिकायत सीएम से की गई. वहीं कुछ सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी चर्चा की गई.

Nayab Saini Review Meeting
बीजेपी की समीक्षा बैठक (Photo- Etv Bharat)

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव. (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मंथन किया गया. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव और सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हुई. पार्टी के कुछ नेताओं ने पार्टी के पदाधिकारियों पर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है. जिस पर पार्टी समय आने पर एक्शन ले सकती है. वहीं सरकार कुछ अधिकारियों को लेकर भी सख्त रुख अपना सकती है.

कुछ अधिकारियों के चुनाव में पक्षपात के लग रहे आरोपों के बारे में भी सीएम को जानकारी दी गई है. इस मामले में मुख्य प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ अधिकारियों ने सही तरीके से ड्यूटी नहीं निभाई. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों ने मर्यादाएं तोड़ी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा के एक जिला उपायुक्त ने एक पोस्ट जारी कर परिवर्तन के साथ मतदान करने की अपील की है.

जवाहर यादव ने कहा कि ऐसे 5-10 अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं की है. इन सभी की जानकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी को दे दी गई है. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों पर जवाहर यादव ने कहा कि बीजेपी एक अनुशासन और कठोर संगठन वाली पार्टी है, अगर किसी ने भितरघात किया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बैठक को लेकर सिरसा जिला अध्यक्ष नताशा सिहाग ने कहा कि लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. बैठक में संगठन को मजबूत करने, जनता के बीच केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की योजनाओं को अच्छे तरीके से पहुंचाने और नई जन कल्याण योजनाएं शुरू करने पर बात हुई है. बैठक में सभी विधानसभा सीट पर अलग अलग मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि बैठक में कौन सी सीट ज्यादा मजबूत है, किस सीट पर ज्यादा काम करने की जरूरत है, इस पर भी चर्चा हुई है.

पानीपत के भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि बैठक में मतदान के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही पार्टी के आगामी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर भी बातचीत हुई है. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को लेकर कोई चर्चा हुई है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली पार्टी है. हमारे लिए चुनाव आना और जाना एक सामान्य प्रक्रिया है.

ये भी पढ़ें- चुनाव में हार की खबर से बेचैन बीजेपी, 3 दिन में बुलाई दूसरी समीक्षा बैठक, बड़े नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी

ये भी पढ़ें- मतदान के 2 दिन बाद हरियाणा BJP की समीक्षा बैठक, जानिए कितनी सीट जीतने की चर्चा?

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव. (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मंथन किया गया. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव और सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हुई. पार्टी के कुछ नेताओं ने पार्टी के पदाधिकारियों पर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है. जिस पर पार्टी समय आने पर एक्शन ले सकती है. वहीं सरकार कुछ अधिकारियों को लेकर भी सख्त रुख अपना सकती है.

कुछ अधिकारियों के चुनाव में पक्षपात के लग रहे आरोपों के बारे में भी सीएम को जानकारी दी गई है. इस मामले में मुख्य प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ अधिकारियों ने सही तरीके से ड्यूटी नहीं निभाई. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों ने मर्यादाएं तोड़ी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा के एक जिला उपायुक्त ने एक पोस्ट जारी कर परिवर्तन के साथ मतदान करने की अपील की है.

जवाहर यादव ने कहा कि ऐसे 5-10 अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं की है. इन सभी की जानकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी को दे दी गई है. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों पर जवाहर यादव ने कहा कि बीजेपी एक अनुशासन और कठोर संगठन वाली पार्टी है, अगर किसी ने भितरघात किया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बैठक को लेकर सिरसा जिला अध्यक्ष नताशा सिहाग ने कहा कि लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. बैठक में संगठन को मजबूत करने, जनता के बीच केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की योजनाओं को अच्छे तरीके से पहुंचाने और नई जन कल्याण योजनाएं शुरू करने पर बात हुई है. बैठक में सभी विधानसभा सीट पर अलग अलग मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि बैठक में कौन सी सीट ज्यादा मजबूत है, किस सीट पर ज्यादा काम करने की जरूरत है, इस पर भी चर्चा हुई है.

पानीपत के भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि बैठक में मतदान के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही पार्टी के आगामी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर भी बातचीत हुई है. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को लेकर कोई चर्चा हुई है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली पार्टी है. हमारे लिए चुनाव आना और जाना एक सामान्य प्रक्रिया है.

ये भी पढ़ें- चुनाव में हार की खबर से बेचैन बीजेपी, 3 दिन में बुलाई दूसरी समीक्षा बैठक, बड़े नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी

ये भी पढ़ें- मतदान के 2 दिन बाद हरियाणा BJP की समीक्षा बैठक, जानिए कितनी सीट जीतने की चर्चा?

Last Updated : May 31, 2024, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.