करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करनाल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने कई जनसभा को संबोधित किया और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. नायब सैनी ने दावा किया कि पिछली बार की तरह इस बार भी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा "जिस प्रकार की छल कपट की राजनीति कांग्रेस की रही है. कांग्रेस ने लोगों को झूठ बोलकर बरगलाने की और फिर झूठ बोलकर भ्रष्टाचार को गति देने की कोशिश की."
'सिकुड़ती जा रही कांग्रेस': सीएम नायब सैनी ने कहा "कांग्रेस ने लोगों को विकास की गति से वंचित रखकर पाप करने का काम किया. लोग उस बात को समझ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी खुद ही सिकुड़ती जा रही है. अगर हम 2014 की बात करें, कांग्रेस उस समय 470 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उसके बाद 2019 में वो 421 सीटों पर चुनाव लड़ी है. इस बार कांग्रेस 272 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस सिमट रही है. कांग्रेस की हालत ऐसी हो जाएगी कि वो विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहेगी. ये विपक्ष से भी बाहर रहेगी."
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है कांग्रेस: जब उनसे सवाल किया गया कि तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया है. इस पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमारा विश्वास प्रस्ताव हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक अच्छे विधायक हैं. पता नहीं बेचारे किस प्रकार से उनकी बातों में आ गए और दलदल में फंस गए. सीएम ने कहा कि 4 दिन पहले मेरी तीनों विधायकों से मुलाकात हुई थी. कई बार ज़ब इच्छा की बात आती है, तो कांग्रेस के लोग इस तरह के काम करते हैं. इन्होंने लोकसभा के अंदर पूरे देश की इच्छाओं को तार-तार किया है. इस प्रकार की कांग्रेस की फितरत रही है. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना कांग्रेस का काम है. जब कहीं भ्रष्टाचार बढ़ता है इसका असर गरीब के अरमानों के ऊपर पड़ता है.
राहुल गांधी, भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना: सीएम ने कहा कि कई लोग हैं जो भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं. जब भी नरेंद्र मोदी चूड़ी को टाइट करते हैं. उस समय तकलीफ कभी सोनिया गांधी, कभी राहुल गांधी और कभी भूपेंद्र हुड्डा को होने लगती है. फिर वो दोष देते हैं कि भाजपा ईडी का प्रयोग कर रही है. अब जब चूड़ी टाइट हुई, तो केजरीवाल को भी दर्द हुआ है. फिर ईडी का नाम आ जाता है, फिर मोदी का नाम आ जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसा क्यों करेंगे? जब भ्रष्टाचार ये लोग कर रहे हैं. कोई तो उसके ऊपर कार्रवाई करेगा. जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई होती है तब मोदी को बदनाम किया जाता है, लेकिन हमारी सरकार में निष्पक्षता के आधार पर काम हो रहा है. जिस किसी ने भी भ्रष्टाचार किया है वो बचेगा नहीं.