ETV Bharat / state

करनाल में सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर हमला, बोले- 'परेड तो कांग्रेस को करनी चाहिए, BJP ने हासिल किया विश्वास मत' - CM Nayab Saini on India alliance - CM NAYAB SAINI ON INDIA ALLIANCE

CM Nayab Saini on India Alliance: हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में काम कर रही है. जिसके चलते सूबे के मुखिया नायब सैनी घर घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बहुत सी योजनाए चलाई है, जिसका जनता लाभ ले रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विधायकों का प्रदर्शन कांग्रेस करेगी या हम, हमने तो अभी एक महीना पहले विश्वास मत हासिल किया है और आगे जब समय आएगा फिर विश्वास मत हासिल करेंगे

CM Nayab Saini on India Alliance
CM Nayab Saini on India Alliance (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 6:02 PM IST

Updated : May 12, 2024, 7:14 PM IST

CM Nayab Saini on India Alliance (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने हर घर संपर्क अभियान की शुरुआत की है. जिसके चलते प्रदेश की एकमात्र विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय भाजपा नेता और बूथ कार्यकर्ता भी अभियान में शामिल रहे. नायब सिंह सैनी सुबह शहर की वाल्मीकि बस्ती से अभियान की शुरुआत करते हुए कॉलोनी में पहुंचे और प्रत्येक घर में जाकर घर के सदस्यों से लोकसभा व विधानसभा में कमल के फूल पर वोट देने की अपील की.

घर-घर जाकर वोटिंग की अपील: उन्होंने लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार ने आम लोगों को के लिए अनेक योजनाएं चलाई है. जिसका लाभ आज प्रदेशवासी ले रहे हैं. उन्होंने घर में मौजूद महिला और पुरुष सदस्यों से उनकी समस्याएं भी पूछी और सरकार के कार्यों पर उनकी राय ली. कॉलोनीवासी अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने फूल मालाओं से नायब सिंह सैनी का स्वागत किया.

सरकार की योजनाओं का जनता ले रही लाभ: नायब सिंह सैनी ने कहा कि 11 और 12 मई को प्रदेश के हर बूथ पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चाहे वह मंडल स्तर का है या बूथ स्तर का वह हर घर में जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या भाजपा की प्रदेश सरकार इन्होंने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में आम आदमी तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है और इससे उनके जीवन में बदलाव भी आया है.

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: वहीं, इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'घमंडिया गठबंधन' ने इन वर्गों के लिए कोई काम नहीं किया और वह केवल लोगों को बरगलाने का काम करते रहे. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विधायकों का प्रदर्शन कांग्रेस करेगी या हम, हमने तो अभी एक महीना पहले विश्वास मत हासिल किया है और आगे जब समय आएगा फिर विश्वास मत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे विधायक है. परेड तो कांग्रेस के विधायकों को करनी चाहिए. अगर उन्हें लग रहा है कि विधायक कम है तो वह परेड करके राज्यपाल को दिखाएं.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन, बोले- बातों से नहीं चलेगा काम, लिखकर दें तो मानेंगे - Haryana Political Crisis Update

ये भी पढ़ें:JJP विधायकों को दुष्यंत चौटाला की वॉर्निंग, "बीजेपी-कांग्रेस के मंच पर दिखे तो होगी सख्त कार्रवाई, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर BJP की मदद का आरोप - Lok sabha Election 2024

CM Nayab Saini on India Alliance (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने हर घर संपर्क अभियान की शुरुआत की है. जिसके चलते प्रदेश की एकमात्र विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय भाजपा नेता और बूथ कार्यकर्ता भी अभियान में शामिल रहे. नायब सिंह सैनी सुबह शहर की वाल्मीकि बस्ती से अभियान की शुरुआत करते हुए कॉलोनी में पहुंचे और प्रत्येक घर में जाकर घर के सदस्यों से लोकसभा व विधानसभा में कमल के फूल पर वोट देने की अपील की.

घर-घर जाकर वोटिंग की अपील: उन्होंने लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार ने आम लोगों को के लिए अनेक योजनाएं चलाई है. जिसका लाभ आज प्रदेशवासी ले रहे हैं. उन्होंने घर में मौजूद महिला और पुरुष सदस्यों से उनकी समस्याएं भी पूछी और सरकार के कार्यों पर उनकी राय ली. कॉलोनीवासी अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने फूल मालाओं से नायब सिंह सैनी का स्वागत किया.

सरकार की योजनाओं का जनता ले रही लाभ: नायब सिंह सैनी ने कहा कि 11 और 12 मई को प्रदेश के हर बूथ पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चाहे वह मंडल स्तर का है या बूथ स्तर का वह हर घर में जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या भाजपा की प्रदेश सरकार इन्होंने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में आम आदमी तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है और इससे उनके जीवन में बदलाव भी आया है.

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: वहीं, इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'घमंडिया गठबंधन' ने इन वर्गों के लिए कोई काम नहीं किया और वह केवल लोगों को बरगलाने का काम करते रहे. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विधायकों का प्रदर्शन कांग्रेस करेगी या हम, हमने तो अभी एक महीना पहले विश्वास मत हासिल किया है और आगे जब समय आएगा फिर विश्वास मत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे विधायक है. परेड तो कांग्रेस के विधायकों को करनी चाहिए. अगर उन्हें लग रहा है कि विधायक कम है तो वह परेड करके राज्यपाल को दिखाएं.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन, बोले- बातों से नहीं चलेगा काम, लिखकर दें तो मानेंगे - Haryana Political Crisis Update

ये भी पढ़ें:JJP विधायकों को दुष्यंत चौटाला की वॉर्निंग, "बीजेपी-कांग्रेस के मंच पर दिखे तो होगी सख्त कार्रवाई, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर BJP की मदद का आरोप - Lok sabha Election 2024

Last Updated : May 12, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.