ETV Bharat / state

अंबाला में अनिल विज से मिले सीएम नायब सिंह सैनी, जानिए मुलाकात हुई क्या बात हुई? - Nayab Saini Meet Anil Vij - NAYAB SAINI MEET ANIL VIJ

Haryana CM Nayab Saini Meet Anil Vij: आखिरकार हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. इस दौरान अनिल विज के आवास के बाहर भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Haryana CM Nayab Saini Meet Anil Vij
अंबाला में अनिल विज से मिले सीएम नायब सिंह सैनी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 2:23 PM IST

अंबाला में अनिल विज से मिले सीएम नायब सिंह सैनी

अंबाला: हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज प्रदेश के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान नायब सिंह सैनी ने अनिल विज को बुके देकर उनसे आशीर्वाद लिया. वहीं, अनिल विज ने भी नायब सिंह सैनी के बुके देकर उन्हें बधाई दी. इसके बाद अनिल विज और मुख्यमंत्री नायब सैनी घर के अंदर चले गए. जब सीएम नायब सैनी अनिल विज से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे तो उस वक्त बीजेपी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे.

मुलाकात हुई क्या बात हुई? बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम नायब सैनी ने अनिल विज से सियासी हलचल को लेकर चर्चा की. बता दें कि नायब सैनी ने जब से मुख्यमंत्री पद संभाला है तब से आए दिन आगामी चुनावी रणनीति को लेकर दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में सीएम सैनी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

बैठक को लेकर क्या बोले अनिल विज?: बैठक के बाद अनिल विज ने कहा "करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी हुई. मैंने पहले भी कहा है मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. मैं पार्टी का अनन्य भक्त हूं. इस प्रकार की जो घटनाएं होती रहती हैं मैं उसे कभी दिल पर नहीं लगाता."

अनिल विज से मिले सीएम सैनी: वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है "मैं जब यहां जिला अध्यक्ष रहा तब भी आदरणीय अनिल विज साहब का आशीर्वाद रहा. जब पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना तब भी इनका आशीर्वाद मिलता रहा. अब जब पार्टी ने प्रदेश का मुख्यमंत्री मिला है तो आदरणीय अनिल विज साहब से आशीर्वाद लेने आया हूं. अनिल विज साहब के मार्गदर्शन में प्रदेश को आगे बढ़ाना है. हमें मिलकर प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराना है. भारतीय जनता पार्टी परिवार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज जी से आत्मीय मुलाकात की. उनके स्नेह और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं."

19 मार्च को अनिल विज से नहीं हो पाई थी मुलाकात: चुनावी साल में जब से नायब सिंह सैनी ने जब से हरियाणा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है तभी से राजनीतिक गलियारे में कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि अनिल विज नाराज हैं. इससे पहले 19 मार्च को खबर आ रही थी सीएम नायब सिंह सैनी अनिल विज से मुलाकात करने वाले हैं. हालांकि 19 मार्च को नायब सिंह सैनी ने अंबाला में रोड शो भी किया, लेकिन अनिल विज से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी. इस दौरान अनिल विज लगातार कह रहे थे "वो जब चाहें आ सकते हैं, उनका मेरे घर पर स्वागत है.'

ये भी पढ़ें: "जितनी बड़ी कुर्बानी मनोहर लाल ने दी, एक बाप अपने बेटे के लिए नहीं दे सकता"

ये भी पढ़ें: अनिल विज का शायराना अंदाज़ में अटैक, बड़ा सवाल आखिर कौन है निशाना ?

अंबाला में अनिल विज से मिले सीएम नायब सिंह सैनी

अंबाला: हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज प्रदेश के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान नायब सिंह सैनी ने अनिल विज को बुके देकर उनसे आशीर्वाद लिया. वहीं, अनिल विज ने भी नायब सिंह सैनी के बुके देकर उन्हें बधाई दी. इसके बाद अनिल विज और मुख्यमंत्री नायब सैनी घर के अंदर चले गए. जब सीएम नायब सैनी अनिल विज से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे तो उस वक्त बीजेपी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे.

मुलाकात हुई क्या बात हुई? बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम नायब सैनी ने अनिल विज से सियासी हलचल को लेकर चर्चा की. बता दें कि नायब सैनी ने जब से मुख्यमंत्री पद संभाला है तब से आए दिन आगामी चुनावी रणनीति को लेकर दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में सीएम सैनी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

बैठक को लेकर क्या बोले अनिल विज?: बैठक के बाद अनिल विज ने कहा "करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी हुई. मैंने पहले भी कहा है मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. मैं पार्टी का अनन्य भक्त हूं. इस प्रकार की जो घटनाएं होती रहती हैं मैं उसे कभी दिल पर नहीं लगाता."

अनिल विज से मिले सीएम सैनी: वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है "मैं जब यहां जिला अध्यक्ष रहा तब भी आदरणीय अनिल विज साहब का आशीर्वाद रहा. जब पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना तब भी इनका आशीर्वाद मिलता रहा. अब जब पार्टी ने प्रदेश का मुख्यमंत्री मिला है तो आदरणीय अनिल विज साहब से आशीर्वाद लेने आया हूं. अनिल विज साहब के मार्गदर्शन में प्रदेश को आगे बढ़ाना है. हमें मिलकर प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराना है. भारतीय जनता पार्टी परिवार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज जी से आत्मीय मुलाकात की. उनके स्नेह और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं."

19 मार्च को अनिल विज से नहीं हो पाई थी मुलाकात: चुनावी साल में जब से नायब सिंह सैनी ने जब से हरियाणा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है तभी से राजनीतिक गलियारे में कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि अनिल विज नाराज हैं. इससे पहले 19 मार्च को खबर आ रही थी सीएम नायब सिंह सैनी अनिल विज से मुलाकात करने वाले हैं. हालांकि 19 मार्च को नायब सिंह सैनी ने अंबाला में रोड शो भी किया, लेकिन अनिल विज से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी. इस दौरान अनिल विज लगातार कह रहे थे "वो जब चाहें आ सकते हैं, उनका मेरे घर पर स्वागत है.'

ये भी पढ़ें: "जितनी बड़ी कुर्बानी मनोहर लाल ने दी, एक बाप अपने बेटे के लिए नहीं दे सकता"

ये भी पढ़ें: अनिल विज का शायराना अंदाज़ में अटैक, बड़ा सवाल आखिर कौन है निशाना ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.