चंडीगढ़: हिंदू पंचाग के मुताबिक, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. आज सावन का आखिरी सोमवार को रक्षाबंधन का पावन त्योहार है. आज बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए रक्षासूत्र बांधती है और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. इसी पावन त्योहार के शुभअवसर पर हरियाणा के सीएम ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है. वहीं, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भी सभी प्रेशवासियों को रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार की शुभकामनाएं दी है.
हरियाणा की हमारी लाडली बहनों ने रक्षाबंधन के पावन मौके पर रक्षा-सूत्र बांधा।बहनों का यूं स्नेह मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 19, 2024
ये रक्षा सूत्र मेरे ऊपर आपकी विशेष जिम्मेदारी का एहसास है।हरियाणा प्रदेश का मुखिया होने के नाते अपनी बहनों की सुरक्षा,समृद्धि और उनका उत्थान सदैव… pic.twitter.com/75BiO3pWAI
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी को महिलाओं ने रक्षा सूर् बांधकर राखी के त्योहार की शुरुआत की है. इस दौरान महिलाओं ने सीएम के स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की मनोकामनाएं की. सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए महिलाओं का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि 'हरियाणा की हमारी लाडली बहनों ने रक्षाबंधन के पावन मौके पर रक्षा-सूत्र बांधा।बहनों का यूं स्नेह मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ये रक्षा सूत्र मेरे ऊपर आपकी विशेष जिम्मेदारी का एहसास है।हरियाणा प्रदेश का मुखिया होने के नाते अपनी बहनों की सुरक्षा,समृद्धि और उनका उत्थान सदैव हमारी प्राथमिकता रहेगी।'
राखी से सजी कलाई
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) August 19, 2024
बधाई हो बहन व भाई
भाई बहन के पवित्र रिश्ते की प्रगाढ़ता के महोत्सव रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/2LweSNUVXQ
वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने भी प्रदेशवासियों को एक्स पर पोस्ट शेयर कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि 'राखी से सजी कलाई बधाई हो बहन व भाई, भाई बहन के पवित्र रिश्ते की प्रगाढ़ता के महोत्सव रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।'
भाई-बहन के अटूट स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/J73Izch1uY
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 19, 2024
इस पावन त्योहार पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि 'भाई-बहन के अटूट स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।'
भाई-बहन के अगाध स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक, रक्षाबंधन के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/rm1kDhzKss
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 19, 2024
वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी देशवासियों और प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि 'भाई-बहन के अगाध स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक, रक्षाबंधन के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।'
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही हरियाणा CM ने बंधवाई राखी, जानिए क्यों ? - Haryana CM Tied Rakhi Knot
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर पड़ा भद्रा का साया, जानिए क्या है राखी बांधने का सही समय ? - Raksha Bandhan 2024 Muhurat