टास्क फोर्स का गठन होगा : सीएम ने सदन में बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार ये कोशिश कर रही है कि गरीब लोगों की आय कैसे बढ़ाई जाए. हम युवाओं को नौकरी देना चाहते हैं, लेकिन भर्ती रोको गैंग हमें रोकने की कोशिश करता है। हम अंत्योदय के लक्ष्य पर चलते हैं. मिशन हरियाणा 2047 के लिए लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं. देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में हरियाणा ने 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का लक्ष्य रखा है. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश से निर्यात, मैनपॉवर, निवेश बढ़ाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव रखने वाले दीपक बागला अध्यक्ष होंगे. हरियाणा सरकार का लक्ष्य 2047 तक सालाना एक मिलियन यूएस डॉलर के उत्पादों का निर्यात करना है. हिसार के चार गांव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी राहत दी है. झिड़ी, पीरांवाली, ढंढूर में 2719 परिवारों को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा. इन लोगों को ₹2000 प्रति गज के हिसाब से जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि कद बड़ा नही होता एड़िया उठाने से, कद बड़ा होता है सर झुकाने से. सीएम ने 2005 से 2014 तक और 2014 से अब तक के अपराध के आंकड़े रखकर तुलना की. सीएम ने कहा कि पहले के दस साल की और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के क्राइम के आंकड़ों के अंतर से साफ है स्थिति सुधरी हैं हालांकि ये इससे भी ज़्यादा सही होनी चाहिए. डिजिटल युग में हरियाणा ने नई उंचाईयों को छू लिया, जब हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी विभागों के रिकॉर्ड को डिजिटलाइज किया जाएगा. इसके लिए मुख्यालय और जिला स्तर पर डिजिटल रिकॉर्ड रूम तैयार किए जाएंगे. इस व्यवस्था के लिए मौजूदा बजट 2024-25 के अलावा आवश्यकता पड़ने पर आगामी अनुपूरक बजट अनुमानों में बजट का प्रावधान किया जाएगा. वहीं सब्ज़ी मंडी में लगने वाले HRDF को माफ करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की.
हरियाणा बजट सत्र : CM ने विपक्ष को दिखाया आईना, झज्जर में कमिश्नरेट बनेगा, शराब की बोतल पर चाचा-भतीजे में तीखी बहस - cm manohar lal
Published : Feb 27, 2024, 11:13 AM IST
|Updated : Feb 27, 2024, 9:41 PM IST
21:15 February 27
निर्यात, मैनपॉवर, निवेश बढ़ाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा - CM
20:56 February 27
शराब की बोतल पर चाचा-भतीजे में तीखी नोंक-झोंक
सदन में तीखी नोंक-झोंक : सदन में आज चाचा-भतीजे में तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली. विधायक अभय चौटाला ने बोलते हुए कहा कि कानून का दिवालिया पिटा हुआ है. एक पूर्व विधायक की हत्या कर दी गई. ये काम लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नहीं, बल्कि बीजेपी की गैंग का है. नफे सिंह राठी ने जिनके नाम लिखकर मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की थी, वो बीजेपी से जुड़े हुए हैं. मुझे भी धमकी मिली थी. मैने एफआईआर भी कराई थी. दो दिन बाद मेरी अतिरिक्त सुरक्षा वापिस ले ली गई. मुझे उस शिकायत का जवाब अब तक नहीं मिला. यहां एक नया माफिया खड़ा हो रहा है. अब शीशे की बोतल में शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा है ताकि शराब मंहगी हो जाए. एक औरत है जो खुद को उप मुख्यमंत्री की बुआ कहती है जो ये सारी बोतलें बनाने का काम करेंगी. ये सब किसी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस महिला के बारे में कहा गया है, वो मेरी बुआ है. ये मेरे चाचा हैं तो वो उनकी बहन हुई. मैं कहता हूं जो महिला मेरी बुआ बनने की बात कर रही है, उसकी छानबीन की जाए और कार्रवाई की जाए. अभय चौटाला चौटाला ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग माफियाओं तो पनाह देते हैं. वो उन लोगों के नाम बताएं. शराब घोटाले में जो जांच हुई है, वो सबके सामने रखें. सब अपने आप सामने आ जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में सबको पता है कि किसने माफियाओं को पनाह दी है. अभय चौटाला ने कहा कि अगर सदन में एक भी सदस्य बोल देगा कि मैंने माफियाओं का पनाह दी है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
20:44 February 27
"लहजे में कसक और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं जिनके खुद के खाते खराब हैं वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं".
सीएम ने विपक्ष को दिखाया आईना : सीएम ने आज शेरो-शायरी के जरिए भी सदन में विपक्ष को आईना दिखाया. सीएम ने शायरी पढ़ते हुए कहा कि "लहजे में कसक और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं जिनके खुद के खाते खराब हैं वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं".
18:24 February 27
झज्जर जिले में पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा, सीएम का बड़ा ऐलान
सीएम का बड़ा ऐलान : इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद सरकार एक्शन मोड में है. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में बड़ी घोषणा कर दी है. झज्जर जिले में पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा. झज्जर में पुलिस के कमिश्नर स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. NCR के 4 जिलों में गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत और झज्जर आते हैं. 3 जिलों में पहले से ही पुलिस कमिश्नरेट हैं . अब झज्जर में भी पुलिस कमिश्नरेट बनाने की घोषणा कर दी गई है. वहीं सीएम ने गांव की फिरनी से 3 किलोमीटर तक स्थित डेरे और ढाणियों को बिजली कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है.
16:00 February 27
नफे सिंह राठी मर्डर केस में किसी को बख्शा नहीं जाएगा - अनिल विज
"दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा" : नफे सिंह राठी मर्डर केस पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नफे सिंह राठी मेरे साथ दो बार विधायक रहे. जैसे ही मुझे उन पर हमले की जानकारी मिली तो मैंने पुलिस के आलाधिकारियों से बात की. मैंने डीजीपी और एसपी से बात की और एसटीएफ चीफ से बात की और उन्हें कहा कि तुरंत पूरी फोर्स लगाइए और आरोपियों को पकड़ लीजिए. हालांकि हमारी पुलिस सक्षम है, उन्होंने और एसटीएफ ने कई बड़े केस सॉल्व किए हैं. लेकिन लोगों की भावनाओं को देखते हुए हमने केस को सीबीआई को सौंप दिया है. जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी के नेताओं का नाम इस मामले में सामने आ रहा है. इस पर अनिल विज ने कहा कि कोई भी हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सीबीआई को हमने मामला दे दिया है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं अभी तक कि जांच पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ बताना ठीक नहीं है.
15:55 February 27
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के बोलने पर दुष्यंत चौटाला ने जताया एतराज
दुष्यंत चौटाला ने जताया एतराज : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के सदन में बोलने पर एतराज जताया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी के एक सदस्य (राम कुमार गौतम) कैसे सदन में बोले, जब पार्टी ने उनका नाम नहीं दिया है. दुष्यंत चौटाला ने स्पीकर से कहा कि वे इस पर फैसला करें और रूलिंग दें. दुष्यंत चौटाला ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने बोलने के लिए इनका नाम दिया, उस पर भी कार्रवाई करें. रामकुमार गौतम ने कहा मुझे तीन-चार बार कहा गया है. क्यों ना मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. गौतम ने कहा मैं टिकट भी नहीं चाहता था लेकिन इनकी पार्टी ने चुनाव लड़वा दिया और कैप्टन अभिमन्यु को मेरे अलावा कोई हरा नहीं सकता था.
15:43 February 27
सदन में लॉरेंस बिश्नोई पर आर-पार
लॉरेंस बिश्नोई पर आर-पार : बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने सदन में बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बिश्नोई समाज पर कमेंट किया था. नफे सिंह राठी के मर्डर पर चर्चा के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया गया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम अखबार की ख़बर पर लिया था. बिश्नोई समाज की कोई बात नहीं की थी. हुड्डा ने कहा कि पुलिस लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेती है, उस पर भी मुकदमा करवा दीजिए.
13:40 February 27
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा इजरायल के लिए 219 युवाओं का चयन हुआ है.
इजरायल में रोजगार के लिए 219 युवाओं का चयन: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा रखे जाने वाले कर्मचारियों में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित आरक्षण का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है. नए प्रावधान एचकेआरएन के माध्यम से एक बार चयन होने के बाद सरकारी विभाग द्वारा युवाओं को ज्वॉइन करवाना अनिवार्य है. 219 युवाओं का इजरायल में रोजगार के लिए चयन हुआ है. इन युवाओं को 1 लाख रुपए से अधिक वेतन मिलेगा. सरकार अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 20 और 27 फीसदी तक का पूरा ध्यान रख रही है. यदि पहली भर्ती में आरक्षण की संख्या कम होती है, तो अगली भर्ती में उसे पूरा किया जाता है. इजरायल के लिए 8169 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 1909 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया और 219 युवाओं का चयन हुआ.
12:46 February 27
सदन में सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की है कि अब हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन होगा.
हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा होगा ऑनलाइन: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में घोषणा है कि अब हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन होगा. रिकॉर्ड रूम बनाकर प्रदेश और जिला स्तर पर डिजिटल डाटा रिकॉर्ड किया जाएगा. मौजूदा बजट के अलावा अगर जरूरत पड़ी तो सप्लीमेंट्री बजट के जरिए कार्य किया जाएगा.
12:44 February 27
सीएम मनोहर लाल ने बजट सत्र के छठे दिन विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च की.
विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च: सीएम मनोहर लाल ने बजट सत्र के छठे दिन डिजिटल लेजिस्लेटिव बिजनेस साइट लॉन्च की. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मौजूद रहे. इससे विधानसभा का पूरा रिकॉर्ड ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध पर होगा. स्पीकर ने कहा है कि 1966 से अब तक का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा.
प्रमोद विज ने पानीपत में उद्योगों को लाभकारी बनाने के लिए कॉमन बॉयलर लगाने का पसताव सरकार के विचाराधीन है?
इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट कंपनी को काम दिया था वो संतोषजनक नहीं है. सेंट्रलाइज्ड बॉयलर 3 चीजों पर आधारित होगा. पहला कोयला, दूसरा बायोमास और तीसरी पीएनजी-सीएनजी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला पर एनजीटी रोक लगा देता है. बायोमास के लिए स्टोरेज बनाना पड़ेगा. पीएनजी सीएनजी की कॉस्ट काफी ज्यादा पड़ने वाली है. आपका सुझाव है आईआईटी खानपुर के साथ कॉन्ट्रेक्ट को लेकर चेक करवा लिया जाएगा.
बजट पर चर्चा के लिए किस पार्टी को कितना समय: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में बजट पर चर्चा के लिए बीजेपी के विधायकों के लिए 89 मिनट, जेजेपी 15, कांग्रेस 44, इनेलो 4 मिनट और निर्दलीय विधायकों के लिए 20 मिनट का समय रहेगा.
12:37 February 27
सदन में डिप्टी सीएम ने कहा कि एसवाईएल नहर पर पुल का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
एसवाईएल नहर पर पुल का 85 फीसदी काम पूरा: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अंबाला जिले में तीन नए पुलों का निर्माण एनएच -152 (अंबाला हिसार रोड) से गांव खैरा तक लिंक रोड पर एसवाईएल नहर और नरवाना ब्रांच के समानांतर नाले पर किया जा रहा है. डिप्टी सीएम ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि एसवाईएल नहर पर पुल का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका. एजेंसी के साथ चल रहे मुकदमे के कारण शेष कार्य रुका हुआ है. अब एजेंसी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है और शेष कार्य की टेंडर आमंत्रित की जा रही है. यह कार्य 30 सितम्बर 2024 तक पूरा होने की सम्भावना है. इनके अलावा नरवाना शाखा और समानांतर नाले पर पुल का कार्य पूरा हो चुका है.
11:48 February 27
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सदन में एचकेआरएन के माध्यम से भर्तियों का मुद्द उठा.
एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती का मुद्दा: कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने सरकार से पूछा कि एचकेआरएन में हरियाणा और विदेशों में कितनी भर्तियां की गई हैं. एचकेआरएन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का क्या कोई प्रावधान है. विधायक ने कहा कि जिनको ऑफर लेटर आ चुके हैं, वो भर्ती हो चुके हैं या नहीं. क्योंकि बहुत से लोगों भर्ती नहीं हुई.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एचकेआरएन से प्राइवेट कंपनी भी लोगों को ले सकती है. ऑफर लेटर देने के बाद भी कंपनी पर निर्भर करता है कि वो भर्ती करेगी या नहीं. एचकेआरएन के पॉर्टल को सरकारी विभागों के साथ जोड़ दिया गया है. वो अपनी जरूरत के अनुसार भर्ती कर सकते हैं. विदेशों में भर्ती के लिए एचकेआरएन पोर्टल का इस्तेमाल किया गया. इजरायल के लिए 8169 लोगों ने अप्लाई किया. उसमें से 219 सिलेक्ट हुआ. उनलोगों को इजरायल सरकार सैलरी देगी.
11:42 February 27
हरियाणा बजट सत्र के छठे दिन सदन की कार्यवाही जारी है. सदन में कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया.
कांग्रेस विधायक ने उठाया डॉक्टरों की कमी का मुद्दा: सदन में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक प्रदेश में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया. इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 2022 में 1252 पद निकाले गए, 990 पद भरे गए. प्रदेश में डॉक्टरों के 5522 पद है जिसमें से 4016 भरे हुए हैं. 1508 पद खाली हैं. डाक्टरों भर्ती हो रही हैं, लेकिन डॉक्टर बाद में नौकरी छोड़कर चले जाते हैं. इसमें हम क्या कर सकते हैं. हम स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का अलग से कैडर भी बना रहे हैं.
11:39 February 27
हरियाणा बजट सत्र के छठे दिन सदन में फरीदाबाद में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का मुद्दा उठा.
फरीदाबाद में 200 करोड़े के घोटाले का मुद्दा: फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का मुद्दा उठाया. नीरज शर्मा ने कहा नगर निगम में बिना काम के 200 करोड़ रुपए कैसे जारी कर दिए. इस सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा हमने मामले संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई. इस मामले में लोग जेल भी गए हैं. कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि ये 200 करोड़ हमारे टैक्स के हैं इनका हिसाब होगा. मंत्री ने कहा कि एक-एक पैसे का हिसाब होगा.
नीरज शर्मा ने कहा कि एसीबी को जांच की परमिशन ही नहीं मिली वो परमिशन मांग रहे हैं. ये 200 करोड़ हमारे टैक्स के हैं, इनका हिसाब होगा. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि एक-एक पैसे का हिसाब होगा. आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
11:33 February 27
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में प्रश्नकाल पर चर्चा हो रही है.
सदन में प्रश्नकाल जारी: असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी सरकार से पूछ कि राज्य में उन शहरों की संख्या कितनी है, जिन्हें 2014 से 2023 तक स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया. कोई शहर स्मार्ट नहीं बना, करनाल तो नहीं बना.
इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर कोई सवाल है तो वो बताएं. करनाल का नाम बार-बार ले रहे हैं. कोई शिकायत है तो बताएं हम कार्रवाई करेंगे.
सदन में झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने खेल विभाग से जुड़े मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम की हालत बहुत खराब है. मेरे क्षेत्र के कुछ गांवों की हालत बहुत खराब है. झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भूक्कल ने कहा कि मेरा सवाल खेल से जुड़ा है. संदीप सिंह खेल मंत्री नहीं है. ये विभाग मुख्यमंत्री के पास है.
मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई. सीएम ने कहा कि संदीप सिंह सम्मानीय मंत्री हैं. मैं किसी भी मंत्री को जवाब देने के लिए कह सकता हूं. कोई भी मंत्री जवाब दे सकते हैं. आप ऐसी बातें न करें.
10:51 February 27
Haryana Budget Session 2024 Update: हरियाणा बजट सत्र 2024 का आज छठा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र 2024 का आज छठा दिन है. सदन में छठे दिन का कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्न काल में हरियाणा में स्मार्ट सिटी, प्रदेश में डॉक्टरों की कमी, एचकेआरएन में अनुसूचित जाति के लोगों की भर्ती आदि के मुद्दों पर होनी है. प्रश्नकाल के बाद पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद विधेयकों पर चर्चा होगी.
पुरःस्थापित किये जाने वाले विधेयक
1- हरियाणा राज्य खेल संघ (पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
2- हरियाणा परियोजना भूमि समेकन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2024
(विचार तथा पारित किये जाने वाले विधेयक)
1- हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
2- हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2024
3- हरियाणा निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
4- हरियाणा पिछड़े वर्ग (सेवाओं तथा शैक्षणि संस्थाओं में दाखिले में आरक्षण) संशोधन विधेयक 202
ये भी पढ़ें: सांसद संजय भाटिया बोले- अपनी सरकार में अपराधियों से जेल में मिलते थे अभय चौटाला
ये भी पढ़ें: CET ग्रुप डी भर्ती 2023 के योग्य उम्मीदवारों को विवरण सुधार का मिला मौका, इस दिन तक करें करेक्शन
21:15 February 27
निर्यात, मैनपॉवर, निवेश बढ़ाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा - CM
टास्क फोर्स का गठन होगा : सीएम ने सदन में बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार ये कोशिश कर रही है कि गरीब लोगों की आय कैसे बढ़ाई जाए. हम युवाओं को नौकरी देना चाहते हैं, लेकिन भर्ती रोको गैंग हमें रोकने की कोशिश करता है। हम अंत्योदय के लक्ष्य पर चलते हैं. मिशन हरियाणा 2047 के लिए लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं. देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में हरियाणा ने 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का लक्ष्य रखा है. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश से निर्यात, मैनपॉवर, निवेश बढ़ाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव रखने वाले दीपक बागला अध्यक्ष होंगे. हरियाणा सरकार का लक्ष्य 2047 तक सालाना एक मिलियन यूएस डॉलर के उत्पादों का निर्यात करना है. हिसार के चार गांव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी राहत दी है. झिड़ी, पीरांवाली, ढंढूर में 2719 परिवारों को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा. इन लोगों को ₹2000 प्रति गज के हिसाब से जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि कद बड़ा नही होता एड़िया उठाने से, कद बड़ा होता है सर झुकाने से. सीएम ने 2005 से 2014 तक और 2014 से अब तक के अपराध के आंकड़े रखकर तुलना की. सीएम ने कहा कि पहले के दस साल की और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के क्राइम के आंकड़ों के अंतर से साफ है स्थिति सुधरी हैं हालांकि ये इससे भी ज़्यादा सही होनी चाहिए. डिजिटल युग में हरियाणा ने नई उंचाईयों को छू लिया, जब हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी विभागों के रिकॉर्ड को डिजिटलाइज किया जाएगा. इसके लिए मुख्यालय और जिला स्तर पर डिजिटल रिकॉर्ड रूम तैयार किए जाएंगे. इस व्यवस्था के लिए मौजूदा बजट 2024-25 के अलावा आवश्यकता पड़ने पर आगामी अनुपूरक बजट अनुमानों में बजट का प्रावधान किया जाएगा. वहीं सब्ज़ी मंडी में लगने वाले HRDF को माफ करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की.
20:56 February 27
शराब की बोतल पर चाचा-भतीजे में तीखी नोंक-झोंक
सदन में तीखी नोंक-झोंक : सदन में आज चाचा-भतीजे में तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली. विधायक अभय चौटाला ने बोलते हुए कहा कि कानून का दिवालिया पिटा हुआ है. एक पूर्व विधायक की हत्या कर दी गई. ये काम लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नहीं, बल्कि बीजेपी की गैंग का है. नफे सिंह राठी ने जिनके नाम लिखकर मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की थी, वो बीजेपी से जुड़े हुए हैं. मुझे भी धमकी मिली थी. मैने एफआईआर भी कराई थी. दो दिन बाद मेरी अतिरिक्त सुरक्षा वापिस ले ली गई. मुझे उस शिकायत का जवाब अब तक नहीं मिला. यहां एक नया माफिया खड़ा हो रहा है. अब शीशे की बोतल में शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा है ताकि शराब मंहगी हो जाए. एक औरत है जो खुद को उप मुख्यमंत्री की बुआ कहती है जो ये सारी बोतलें बनाने का काम करेंगी. ये सब किसी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस महिला के बारे में कहा गया है, वो मेरी बुआ है. ये मेरे चाचा हैं तो वो उनकी बहन हुई. मैं कहता हूं जो महिला मेरी बुआ बनने की बात कर रही है, उसकी छानबीन की जाए और कार्रवाई की जाए. अभय चौटाला चौटाला ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग माफियाओं तो पनाह देते हैं. वो उन लोगों के नाम बताएं. शराब घोटाले में जो जांच हुई है, वो सबके सामने रखें. सब अपने आप सामने आ जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में सबको पता है कि किसने माफियाओं को पनाह दी है. अभय चौटाला ने कहा कि अगर सदन में एक भी सदस्य बोल देगा कि मैंने माफियाओं का पनाह दी है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
20:44 February 27
"लहजे में कसक और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं जिनके खुद के खाते खराब हैं वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं".
सीएम ने विपक्ष को दिखाया आईना : सीएम ने आज शेरो-शायरी के जरिए भी सदन में विपक्ष को आईना दिखाया. सीएम ने शायरी पढ़ते हुए कहा कि "लहजे में कसक और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं जिनके खुद के खाते खराब हैं वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं".
18:24 February 27
झज्जर जिले में पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा, सीएम का बड़ा ऐलान
सीएम का बड़ा ऐलान : इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद सरकार एक्शन मोड में है. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में बड़ी घोषणा कर दी है. झज्जर जिले में पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा. झज्जर में पुलिस के कमिश्नर स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. NCR के 4 जिलों में गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत और झज्जर आते हैं. 3 जिलों में पहले से ही पुलिस कमिश्नरेट हैं . अब झज्जर में भी पुलिस कमिश्नरेट बनाने की घोषणा कर दी गई है. वहीं सीएम ने गांव की फिरनी से 3 किलोमीटर तक स्थित डेरे और ढाणियों को बिजली कनेक्शन देने का भी ऐलान किया है.
16:00 February 27
नफे सिंह राठी मर्डर केस में किसी को बख्शा नहीं जाएगा - अनिल विज
"दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा" : नफे सिंह राठी मर्डर केस पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नफे सिंह राठी मेरे साथ दो बार विधायक रहे. जैसे ही मुझे उन पर हमले की जानकारी मिली तो मैंने पुलिस के आलाधिकारियों से बात की. मैंने डीजीपी और एसपी से बात की और एसटीएफ चीफ से बात की और उन्हें कहा कि तुरंत पूरी फोर्स लगाइए और आरोपियों को पकड़ लीजिए. हालांकि हमारी पुलिस सक्षम है, उन्होंने और एसटीएफ ने कई बड़े केस सॉल्व किए हैं. लेकिन लोगों की भावनाओं को देखते हुए हमने केस को सीबीआई को सौंप दिया है. जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी के नेताओं का नाम इस मामले में सामने आ रहा है. इस पर अनिल विज ने कहा कि कोई भी हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सीबीआई को हमने मामला दे दिया है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं अभी तक कि जांच पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ बताना ठीक नहीं है.
15:55 February 27
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के बोलने पर दुष्यंत चौटाला ने जताया एतराज
दुष्यंत चौटाला ने जताया एतराज : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के सदन में बोलने पर एतराज जताया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी के एक सदस्य (राम कुमार गौतम) कैसे सदन में बोले, जब पार्टी ने उनका नाम नहीं दिया है. दुष्यंत चौटाला ने स्पीकर से कहा कि वे इस पर फैसला करें और रूलिंग दें. दुष्यंत चौटाला ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने बोलने के लिए इनका नाम दिया, उस पर भी कार्रवाई करें. रामकुमार गौतम ने कहा मुझे तीन-चार बार कहा गया है. क्यों ना मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. गौतम ने कहा मैं टिकट भी नहीं चाहता था लेकिन इनकी पार्टी ने चुनाव लड़वा दिया और कैप्टन अभिमन्यु को मेरे अलावा कोई हरा नहीं सकता था.
15:43 February 27
सदन में लॉरेंस बिश्नोई पर आर-पार
लॉरेंस बिश्नोई पर आर-पार : बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने सदन में बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बिश्नोई समाज पर कमेंट किया था. नफे सिंह राठी के मर्डर पर चर्चा के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया गया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम अखबार की ख़बर पर लिया था. बिश्नोई समाज की कोई बात नहीं की थी. हुड्डा ने कहा कि पुलिस लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेती है, उस पर भी मुकदमा करवा दीजिए.
13:40 February 27
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा इजरायल के लिए 219 युवाओं का चयन हुआ है.
इजरायल में रोजगार के लिए 219 युवाओं का चयन: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा रखे जाने वाले कर्मचारियों में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित आरक्षण का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है. नए प्रावधान एचकेआरएन के माध्यम से एक बार चयन होने के बाद सरकारी विभाग द्वारा युवाओं को ज्वॉइन करवाना अनिवार्य है. 219 युवाओं का इजरायल में रोजगार के लिए चयन हुआ है. इन युवाओं को 1 लाख रुपए से अधिक वेतन मिलेगा. सरकार अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 20 और 27 फीसदी तक का पूरा ध्यान रख रही है. यदि पहली भर्ती में आरक्षण की संख्या कम होती है, तो अगली भर्ती में उसे पूरा किया जाता है. इजरायल के लिए 8169 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 1909 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया और 219 युवाओं का चयन हुआ.
12:46 February 27
सदन में सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की है कि अब हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन होगा.
हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा होगा ऑनलाइन: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में घोषणा है कि अब हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन होगा. रिकॉर्ड रूम बनाकर प्रदेश और जिला स्तर पर डिजिटल डाटा रिकॉर्ड किया जाएगा. मौजूदा बजट के अलावा अगर जरूरत पड़ी तो सप्लीमेंट्री बजट के जरिए कार्य किया जाएगा.
12:44 February 27
सीएम मनोहर लाल ने बजट सत्र के छठे दिन विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च की.
विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च: सीएम मनोहर लाल ने बजट सत्र के छठे दिन डिजिटल लेजिस्लेटिव बिजनेस साइट लॉन्च की. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मौजूद रहे. इससे विधानसभा का पूरा रिकॉर्ड ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध पर होगा. स्पीकर ने कहा है कि 1966 से अब तक का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा.
प्रमोद विज ने पानीपत में उद्योगों को लाभकारी बनाने के लिए कॉमन बॉयलर लगाने का पसताव सरकार के विचाराधीन है?
इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट कंपनी को काम दिया था वो संतोषजनक नहीं है. सेंट्रलाइज्ड बॉयलर 3 चीजों पर आधारित होगा. पहला कोयला, दूसरा बायोमास और तीसरी पीएनजी-सीएनजी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला पर एनजीटी रोक लगा देता है. बायोमास के लिए स्टोरेज बनाना पड़ेगा. पीएनजी सीएनजी की कॉस्ट काफी ज्यादा पड़ने वाली है. आपका सुझाव है आईआईटी खानपुर के साथ कॉन्ट्रेक्ट को लेकर चेक करवा लिया जाएगा.
बजट पर चर्चा के लिए किस पार्टी को कितना समय: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में बजट पर चर्चा के लिए बीजेपी के विधायकों के लिए 89 मिनट, जेजेपी 15, कांग्रेस 44, इनेलो 4 मिनट और निर्दलीय विधायकों के लिए 20 मिनट का समय रहेगा.
12:37 February 27
सदन में डिप्टी सीएम ने कहा कि एसवाईएल नहर पर पुल का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
एसवाईएल नहर पर पुल का 85 फीसदी काम पूरा: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अंबाला जिले में तीन नए पुलों का निर्माण एनएच -152 (अंबाला हिसार रोड) से गांव खैरा तक लिंक रोड पर एसवाईएल नहर और नरवाना ब्रांच के समानांतर नाले पर किया जा रहा है. डिप्टी सीएम ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि एसवाईएल नहर पर पुल का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका. एजेंसी के साथ चल रहे मुकदमे के कारण शेष कार्य रुका हुआ है. अब एजेंसी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है और शेष कार्य की टेंडर आमंत्रित की जा रही है. यह कार्य 30 सितम्बर 2024 तक पूरा होने की सम्भावना है. इनके अलावा नरवाना शाखा और समानांतर नाले पर पुल का कार्य पूरा हो चुका है.
11:48 February 27
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सदन में एचकेआरएन के माध्यम से भर्तियों का मुद्द उठा.
एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती का मुद्दा: कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने सरकार से पूछा कि एचकेआरएन में हरियाणा और विदेशों में कितनी भर्तियां की गई हैं. एचकेआरएन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का क्या कोई प्रावधान है. विधायक ने कहा कि जिनको ऑफर लेटर आ चुके हैं, वो भर्ती हो चुके हैं या नहीं. क्योंकि बहुत से लोगों भर्ती नहीं हुई.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एचकेआरएन से प्राइवेट कंपनी भी लोगों को ले सकती है. ऑफर लेटर देने के बाद भी कंपनी पर निर्भर करता है कि वो भर्ती करेगी या नहीं. एचकेआरएन के पॉर्टल को सरकारी विभागों के साथ जोड़ दिया गया है. वो अपनी जरूरत के अनुसार भर्ती कर सकते हैं. विदेशों में भर्ती के लिए एचकेआरएन पोर्टल का इस्तेमाल किया गया. इजरायल के लिए 8169 लोगों ने अप्लाई किया. उसमें से 219 सिलेक्ट हुआ. उनलोगों को इजरायल सरकार सैलरी देगी.
11:42 February 27
हरियाणा बजट सत्र के छठे दिन सदन की कार्यवाही जारी है. सदन में कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया.
कांग्रेस विधायक ने उठाया डॉक्टरों की कमी का मुद्दा: सदन में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक प्रदेश में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया. इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 2022 में 1252 पद निकाले गए, 990 पद भरे गए. प्रदेश में डॉक्टरों के 5522 पद है जिसमें से 4016 भरे हुए हैं. 1508 पद खाली हैं. डाक्टरों भर्ती हो रही हैं, लेकिन डॉक्टर बाद में नौकरी छोड़कर चले जाते हैं. इसमें हम क्या कर सकते हैं. हम स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का अलग से कैडर भी बना रहे हैं.
11:39 February 27
हरियाणा बजट सत्र के छठे दिन सदन में फरीदाबाद में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का मुद्दा उठा.
फरीदाबाद में 200 करोड़े के घोटाले का मुद्दा: फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का मुद्दा उठाया. नीरज शर्मा ने कहा नगर निगम में बिना काम के 200 करोड़ रुपए कैसे जारी कर दिए. इस सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा हमने मामले संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई. इस मामले में लोग जेल भी गए हैं. कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि ये 200 करोड़ हमारे टैक्स के हैं इनका हिसाब होगा. मंत्री ने कहा कि एक-एक पैसे का हिसाब होगा.
नीरज शर्मा ने कहा कि एसीबी को जांच की परमिशन ही नहीं मिली वो परमिशन मांग रहे हैं. ये 200 करोड़ हमारे टैक्स के हैं, इनका हिसाब होगा. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि एक-एक पैसे का हिसाब होगा. आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
11:33 February 27
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में प्रश्नकाल पर चर्चा हो रही है.
सदन में प्रश्नकाल जारी: असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी सरकार से पूछ कि राज्य में उन शहरों की संख्या कितनी है, जिन्हें 2014 से 2023 तक स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया. कोई शहर स्मार्ट नहीं बना, करनाल तो नहीं बना.
इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर कोई सवाल है तो वो बताएं. करनाल का नाम बार-बार ले रहे हैं. कोई शिकायत है तो बताएं हम कार्रवाई करेंगे.
सदन में झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने खेल विभाग से जुड़े मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम की हालत बहुत खराब है. मेरे क्षेत्र के कुछ गांवों की हालत बहुत खराब है. झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भूक्कल ने कहा कि मेरा सवाल खेल से जुड़ा है. संदीप सिंह खेल मंत्री नहीं है. ये विभाग मुख्यमंत्री के पास है.
मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई. सीएम ने कहा कि संदीप सिंह सम्मानीय मंत्री हैं. मैं किसी भी मंत्री को जवाब देने के लिए कह सकता हूं. कोई भी मंत्री जवाब दे सकते हैं. आप ऐसी बातें न करें.
10:51 February 27
Haryana Budget Session 2024 Update: हरियाणा बजट सत्र 2024 का आज छठा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र 2024 का आज छठा दिन है. सदन में छठे दिन का कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्न काल में हरियाणा में स्मार्ट सिटी, प्रदेश में डॉक्टरों की कमी, एचकेआरएन में अनुसूचित जाति के लोगों की भर्ती आदि के मुद्दों पर होनी है. प्रश्नकाल के बाद पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद विधेयकों पर चर्चा होगी.
पुरःस्थापित किये जाने वाले विधेयक
1- हरियाणा राज्य खेल संघ (पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
2- हरियाणा परियोजना भूमि समेकन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2024
(विचार तथा पारित किये जाने वाले विधेयक)
1- हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
2- हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2024
3- हरियाणा निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024
4- हरियाणा पिछड़े वर्ग (सेवाओं तथा शैक्षणि संस्थाओं में दाखिले में आरक्षण) संशोधन विधेयक 202
ये भी पढ़ें: सांसद संजय भाटिया बोले- अपनी सरकार में अपराधियों से जेल में मिलते थे अभय चौटाला
ये भी पढ़ें: CET ग्रुप डी भर्ती 2023 के योग्य उम्मीदवारों को विवरण सुधार का मिला मौका, इस दिन तक करें करेक्शन