- 22 मई को राहुल गांधी हरियाणा में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा चरखी दादरी में, दूसरी जनसभा सोनीपत की अनाज मंडी में होगी. तीसरा कार्यक्रम संविधान सम्मान सम्मेलन पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा.
HARYANA LIVE: 23 मई को सिरसा में प्रियंका गांधी का रोड शो, अनिल विज को किसानों ने घेरा, कांग्रेस ने साधा निशाना - HARYANA BREAKING NEWS
Published : May 21, 2024, 11:43 AM IST
|Updated : May 21, 2024, 10:59 PM IST
22:58 May 21
22 मई को हरियाणा में रहेंगे राहुल गांधी
22:56 May 21
बुधवार को चंडीगढ़ आएंगे नितिन गडकरी
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को चंडीगढ़ में बौद्धिक बैठक को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
22:45 May 21
किसानों ने हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री को घेरा, अनिल विज बोले - मैं जिम्मेदारी लेता हूं...कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
- हरियाणा के अंबाला में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. पंजोखरा गांव में मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे, तभी किसानों ने उन्हें रोक लिया और उनसे एक के बाद एक सवाल करने शुरू कर दिए. इसके बाद अनिल विज भी किसानों को समझाते नजर आए. किसानों ने विज से पूछा कि किसान शांति से दिल्ली जा रहे थे, बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि वे उस वक्त गृहमंत्री थे, वे जिम्मेदारी लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ना तो उन्होंने गोली चलाई और ना उन्होंने किसी से चलवाई, हालांकि वे गृह मंत्री थे. उनके इस वीडियो को कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) से शेयर करते हुए निशाना साधा है. कांग्रेस ने लिखा कि " हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को आज किसानों ने घेरकर पूछा कि आंदोलन में उनपर गोली और आंसू गैस के गोले क्यों चलाए गए? तब अनिल विज ने कबूल किया कि मैं गृह मंत्री था और जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता. इस बयान से साफ है कि BJP सरकार ने किसानों की हत्या की, उनपर गोली-आंसू गैस के गोले बरसाए. जाहिर है कि अनिल विज को ये आदेश नरेंद्र मोदी से आए होंगे, क्योंकि किसानों से उनकी नफरत जगजाहिर है"
16:30 May 21
मोदी जी अजब गजब बयान देते हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर वार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्ज में डूबता जा रहा है. हरियाणा की डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. जबकि मोदी जी डबल इंजन की सरकार में विकास की बात करते हैं. मोदी जी कांग्रेस को लगातार कोसते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस के विकास कार्यों की बात नहीं करते. अपने दस साल के कामों की तारीफ करते रहते हैं. कांग्रेस को मोदी साहब गाली क्यों देते हैं यह समझ नही आता. जो आदमी हमेशा दूसरों की आलोचना करता है वो खुद कुछ काम नहीं करता. काला धन लाना, दो करोड़ नौकरी और किसानों की आय डबल करने की बातें करते थे लेकिन लेकिन यह वादे पूरे नहीं हुए. मोदी जी हम पर संविधान के खिलाफ जाकर किसी विशेष वर्ग को आरक्षण देने का आरोप लगाते हैं, जबकि हम संविधान बचाने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने इस तरह के बयान देने वाला नेता नही देखा. हम पर आपकी सं पत्ति किसी को देने, मंगलसूत्र को लेकर आरोप लगाते हैं. हम तो संविधान के पक्ष में हैं. मोदी जी अजब गजब बयान देते हैं. मोदी जी कहते हैं अगर आपके पास दो भेंस हैं तो कांग्रेस एक भेंस मुस्लिमों देंगे. मोदी जी ऐसे बयान देते हैं. इससे काम नहीं चलेगा. आपने खुद झूठे वादे किए. सरकार में हम आए तो सेना में परमानेंट भर्ती करेंगे. अगर जनता ने हमें सत्ता में लाया तो मनरेगा की दिहाड़ी चार सौ रुपए देंगे.
15:54 May 21
23 मई को सिरसा में प्रियंका गांधी का रोड शो
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 23 मई को सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के समर्थन में रोड शो करेगी. इस बात की जानकारी कुमारी सैलजा ने दी. कुमारी सैलजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिरसा में दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि " यह चुनाव राम भक्त और राम विरोधियों का चुनाव है " पर तंज कसते हुए कहा कि राम सभी के हैं बीजेपी का कोई राम पर ट्रेडमार्क नहीं है.
14:51 May 21
- भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के नेताओं में मर्यादा थी लेकिन आज कोंग्रेस एक घर की पार्टी बन गयी है. धर्मवीर सिंह ने कहा कि "23 मई को प्रधानमंत्री आ रहे हैं. उसके बाद जीत का अंतर और बढ़ जाएगा. यह चुनाव विधानसभा और सरपंच का नहीं यह चुनाव देश की मजबूती का चुनाव है".
14:45 May 21
- कल कैथल के कलायत में दोपहर 1 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अनाज मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
14:28 May 21
- केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले सोनीपत पहुंचे. रामदास अठावले ने सोनीपत में कल राहुल गांधी की होने वाली पर तंज कहते हुए कहा कि "राहुल गांधी जहां भी जाते है कांग्रेस को वोट कम मिलते है. कल हरियाणा आ रहे हैं तो कांग्रेस को वोट कम मिलेंगे".
13:38 May 21
झज्जर निवासी शूटर मनु भाकर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी
झज्जर निवासी शूटर मनु भाकर दूसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. 10 मीटर, 50 मीटर और मिक्स डबल्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी. मनु ने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए वह पूरी ताकत लगा देगी. मनु ने कहा कि केन्द्र सरकार ने खिलाड़ियों को बहुत सहयोग दिया है. लेकिन हरियाणा में शूटिंग के लिए बढ़िया रेंज नहीं है. आगामी चुनाव को देखते हुए मनु भाकर ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान जरुर करें.
13:31 May 21
कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से अपनी मां की हत्या कर फरार हो गया. मृतक महिला राजबाला के एकलौते बेटे मोहित ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. हत्या करने के बाद मोहित फरार हो गया. खरखोदा थाना पुलिस मोहित की तलाश में छापेमारी कर रही है.
11:33 May 21
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का पीएम नरेन्द्र मोदी पर बड़ा आरोप
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तानाशाह होने का आरोप लगाया है. उदयभान ने भिवानी में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के पक्ष में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी 400 सीटें लेकर संविधान बदलना और प्रजातंत्र को कुचलना चाहती है. उदयभान ने कहा कि भाजपा ने 15 लाख रूपये देने और किसानों की आय दोगुना करने की झूठी गारंटी दी. उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर युवाओं, किसानों, मज़दूरों व कर्मचारियों के हित की योजनाएं लायी जाएगी.
11:03 May 21
रोहतक में जेपी नड्डा का रोड शो
रोहतक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो कर रहे हैं. रोहतक के बाद जींद में भी उनका रोड शो होगा.
22:58 May 21
22 मई को हरियाणा में रहेंगे राहुल गांधी
- 22 मई को राहुल गांधी हरियाणा में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा चरखी दादरी में, दूसरी जनसभा सोनीपत की अनाज मंडी में होगी. तीसरा कार्यक्रम संविधान सम्मान सम्मेलन पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा.
22:56 May 21
बुधवार को चंडीगढ़ आएंगे नितिन गडकरी
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को चंडीगढ़ में बौद्धिक बैठक को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
22:45 May 21
किसानों ने हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री को घेरा, अनिल विज बोले - मैं जिम्मेदारी लेता हूं...कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
- हरियाणा के अंबाला में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. पंजोखरा गांव में मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे, तभी किसानों ने उन्हें रोक लिया और उनसे एक के बाद एक सवाल करने शुरू कर दिए. इसके बाद अनिल विज भी किसानों को समझाते नजर आए. किसानों ने विज से पूछा कि किसान शांति से दिल्ली जा रहे थे, बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि वे उस वक्त गृहमंत्री थे, वे जिम्मेदारी लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ना तो उन्होंने गोली चलाई और ना उन्होंने किसी से चलवाई, हालांकि वे गृह मंत्री थे. उनके इस वीडियो को कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) से शेयर करते हुए निशाना साधा है. कांग्रेस ने लिखा कि " हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को आज किसानों ने घेरकर पूछा कि आंदोलन में उनपर गोली और आंसू गैस के गोले क्यों चलाए गए? तब अनिल विज ने कबूल किया कि मैं गृह मंत्री था और जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता. इस बयान से साफ है कि BJP सरकार ने किसानों की हत्या की, उनपर गोली-आंसू गैस के गोले बरसाए. जाहिर है कि अनिल विज को ये आदेश नरेंद्र मोदी से आए होंगे, क्योंकि किसानों से उनकी नफरत जगजाहिर है"
16:30 May 21
मोदी जी अजब गजब बयान देते हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर वार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्ज में डूबता जा रहा है. हरियाणा की डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. जबकि मोदी जी डबल इंजन की सरकार में विकास की बात करते हैं. मोदी जी कांग्रेस को लगातार कोसते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस के विकास कार्यों की बात नहीं करते. अपने दस साल के कामों की तारीफ करते रहते हैं. कांग्रेस को मोदी साहब गाली क्यों देते हैं यह समझ नही आता. जो आदमी हमेशा दूसरों की आलोचना करता है वो खुद कुछ काम नहीं करता. काला धन लाना, दो करोड़ नौकरी और किसानों की आय डबल करने की बातें करते थे लेकिन लेकिन यह वादे पूरे नहीं हुए. मोदी जी हम पर संविधान के खिलाफ जाकर किसी विशेष वर्ग को आरक्षण देने का आरोप लगाते हैं, जबकि हम संविधान बचाने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने इस तरह के बयान देने वाला नेता नही देखा. हम पर आपकी सं पत्ति किसी को देने, मंगलसूत्र को लेकर आरोप लगाते हैं. हम तो संविधान के पक्ष में हैं. मोदी जी अजब गजब बयान देते हैं. मोदी जी कहते हैं अगर आपके पास दो भेंस हैं तो कांग्रेस एक भेंस मुस्लिमों देंगे. मोदी जी ऐसे बयान देते हैं. इससे काम नहीं चलेगा. आपने खुद झूठे वादे किए. सरकार में हम आए तो सेना में परमानेंट भर्ती करेंगे. अगर जनता ने हमें सत्ता में लाया तो मनरेगा की दिहाड़ी चार सौ रुपए देंगे.
15:54 May 21
23 मई को सिरसा में प्रियंका गांधी का रोड शो
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 23 मई को सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के समर्थन में रोड शो करेगी. इस बात की जानकारी कुमारी सैलजा ने दी. कुमारी सैलजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिरसा में दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि " यह चुनाव राम भक्त और राम विरोधियों का चुनाव है " पर तंज कसते हुए कहा कि राम सभी के हैं बीजेपी का कोई राम पर ट्रेडमार्क नहीं है.
14:51 May 21
- भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के नेताओं में मर्यादा थी लेकिन आज कोंग्रेस एक घर की पार्टी बन गयी है. धर्मवीर सिंह ने कहा कि "23 मई को प्रधानमंत्री आ रहे हैं. उसके बाद जीत का अंतर और बढ़ जाएगा. यह चुनाव विधानसभा और सरपंच का नहीं यह चुनाव देश की मजबूती का चुनाव है".
14:45 May 21
- कल कैथल के कलायत में दोपहर 1 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अनाज मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
14:28 May 21
- केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले सोनीपत पहुंचे. रामदास अठावले ने सोनीपत में कल राहुल गांधी की होने वाली पर तंज कहते हुए कहा कि "राहुल गांधी जहां भी जाते है कांग्रेस को वोट कम मिलते है. कल हरियाणा आ रहे हैं तो कांग्रेस को वोट कम मिलेंगे".
13:38 May 21
झज्जर निवासी शूटर मनु भाकर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी
झज्जर निवासी शूटर मनु भाकर दूसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. 10 मीटर, 50 मीटर और मिक्स डबल्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी. मनु ने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए वह पूरी ताकत लगा देगी. मनु ने कहा कि केन्द्र सरकार ने खिलाड़ियों को बहुत सहयोग दिया है. लेकिन हरियाणा में शूटिंग के लिए बढ़िया रेंज नहीं है. आगामी चुनाव को देखते हुए मनु भाकर ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान जरुर करें.
13:31 May 21
कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से अपनी मां की हत्या कर फरार हो गया. मृतक महिला राजबाला के एकलौते बेटे मोहित ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. हत्या करने के बाद मोहित फरार हो गया. खरखोदा थाना पुलिस मोहित की तलाश में छापेमारी कर रही है.
11:33 May 21
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का पीएम नरेन्द्र मोदी पर बड़ा आरोप
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तानाशाह होने का आरोप लगाया है. उदयभान ने भिवानी में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के पक्ष में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी 400 सीटें लेकर संविधान बदलना और प्रजातंत्र को कुचलना चाहती है. उदयभान ने कहा कि भाजपा ने 15 लाख रूपये देने और किसानों की आय दोगुना करने की झूठी गारंटी दी. उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर युवाओं, किसानों, मज़दूरों व कर्मचारियों के हित की योजनाएं लायी जाएगी.
11:03 May 21
रोहतक में जेपी नड्डा का रोड शो
रोहतक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो कर रहे हैं. रोहतक के बाद जींद में भी उनका रोड शो होगा.