भिवानी: हरियाणा बोर्ड की तरफ से जल्दी 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर मई में जारी कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट 15 मई तक जारी कर सकता है. हालांकि, अभी इसको लेकर निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में भी जारी हो सकता है.
कब घोषित होंगे रिजल्ट: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं व 12वीं क्लास की मार्किंग का काम तेजी से किया जा रहा है. जिसके चलते 16-16 मई से पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अबकी बार दसवीं का परिणाम अभी तक के परिणामों के औसत से 25 से 30 फीसदी तक अधिक आने की संभावना है. क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं क्लास के मूल्यांकन प्रणाली में सीबीएसई के पैटर्न को अपनाया है. जिसके चलते परिणाम बढ़े हैं.
पेपर में इतने पास मार्क्स है जरूरी: गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पहले इंटरनल एसेसमेंट के 20 अंक तथा थ्योरी के पेपर के 80 अंक होते थे. दोनों ही पेपर में पास होना भी जरूरी था. इसके तहत 80 में से 27 अंक लेने जरूरी थे. लेकिन अब कोई विद्यार्थी अगर 80 में से केवल 13 अंक लेता है और इंटरनल एसेसमेंट में पूरे अंक है. जोकि सामान्य तौर पर छात्रों को दे दिए जाते हैं. वो छात्र केवल 13 अंकों से ही पास हो जाएंगे. बीते 5 सालों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परिणाम औसतन 60 से 65 प्रतिशत रहा है. जिसके 25 से 30 प्रतिशत बढ़ने पर परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक चला जाएगा.
नकल करने वालों का आंकड़ा: इसके अलावा, डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इस बार वार्षिक परीक्षाओं में नकल के मात्र 814 केस दर्ज किए गए. जबकि पहले के वर्षो में पांच हजार की संख्या तक केस दर्ज किए जाते रहे हैं. इसके लिए उन्होंने छात्रों व अध्यापकों द्वारा अच्छी मेहनत किए जाना व बोर्ड द्वारा क्यूआर कोड तकनीक अपनाया जाना बताया. बोर्ड चेयरमैन ने यह भी बताया कि 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही इन परिणामों को डिजिलॉकर से जोड़ दिया जाएगा. ताकि किसी भी परीक्षार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश के दौरान किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें:भिवानी में मतदाता जागरूकता अभियान ला रहा रंग, सेल्फी प्वाइंट पर उमड़ रही लोगों की भीड़ - voter awareness campaignहरियाणा