ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड की डीएलएड प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां लीजिए पूरी जानकारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 3:29 PM IST

Haryana Deled Exam 2024: हरियाणा बोर्ड की डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष समेत कई विशेष परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Haryana Deled Exam 2024
Haryana Deled Exam 2024

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस और विशेष अवसर की परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 की तारीख घोषित कर दी गई है. इससे संबन्धित छात्र-अध्यापकों के बाह्य और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा 20 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जायेगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस और विशेष अवसर की परीक्षा के छात्र-अध्यापकों के बाह्य और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं 20 फरवरी से 23 फरवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक संबन्धित जिले की डाईट (DIET) में संचालित करवाई जाएगी.

बोर्ड ने बताया कि अतिरिक्त भिवानी जिले के छात्र-अध्यापकों की ये परीक्षा जिला चरखी-दादरी में स्थित DIET (District Institution of Education and Training), बिरही कलां में आयोजित होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान अपने डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस व विशेष अवसर के छात्र-अध्यापकों को बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निर्धारित शेड्यूल की सूचना देगें.

इस बारे सभी डाईट ऑनलाइन अंक भरने, दिशा-निर्देश पत्र और प्रोग्राम चार्ट के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.hseh.org.in पर विजिट करें. डाईट (DIET) सभी जिलों में स्थापित एक नोडल एजेंसी है. इसके जरिए डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी प्राइमरी स्तर के स्कूलों में पढ़ा सकते हैं. डाईट का काम इस शिक्षा मिशन को जमीनी स्तर पर लागू करना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की फाइनल लिस्ट, जानिए कैसे ठीक करा सकते हैं अशुद्धि

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2024 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित, स्कूल शिक्षा निदेशालय का आदेश

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 26 दिसंबर से आवेदन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस और विशेष अवसर की परीक्षा फरवरी-मार्च-2024 की तारीख घोषित कर दी गई है. इससे संबन्धित छात्र-अध्यापकों के बाह्य और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा 20 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जायेगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस और विशेष अवसर की परीक्षा के छात्र-अध्यापकों के बाह्य और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं 20 फरवरी से 23 फरवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक संबन्धित जिले की डाईट (DIET) में संचालित करवाई जाएगी.

बोर्ड ने बताया कि अतिरिक्त भिवानी जिले के छात्र-अध्यापकों की ये परीक्षा जिला चरखी-दादरी में स्थित DIET (District Institution of Education and Training), बिरही कलां में आयोजित होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान अपने डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस व विशेष अवसर के छात्र-अध्यापकों को बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निर्धारित शेड्यूल की सूचना देगें.

इस बारे सभी डाईट ऑनलाइन अंक भरने, दिशा-निर्देश पत्र और प्रोग्राम चार्ट के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.hseh.org.in पर विजिट करें. डाईट (DIET) सभी जिलों में स्थापित एक नोडल एजेंसी है. इसके जरिए डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी प्राइमरी स्तर के स्कूलों में पढ़ा सकते हैं. डाईट का काम इस शिक्षा मिशन को जमीनी स्तर पर लागू करना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की फाइनल लिस्ट, जानिए कैसे ठीक करा सकते हैं अशुद्धि

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2024 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित, स्कूल शिक्षा निदेशालय का आदेश

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 26 दिसंबर से आवेदन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.