रोहतक/चरखी दादरी: हरियाणा बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया. रामचंद्र जांगड़ा के इस विवादित बयान पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है. दरअसल, जांगड़ा ने कहा कि सिंघु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के आसपास के गांव से 700 लड़कियां लापता है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2021 के बाद हरियाणा में जानलेवा नशा बढ़ गया है. रामचंद्र जांगड़ा ने पंजाब के किसानों को नशेड़ी बताया.
रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान: बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है. रामचंद्र जांगड़ा के मुताबिक, 2021 में किसान आंदोलन के दौरान जहां-जहां बॉर्डर पर किसान बैठे उसके आसपास के गांव की करीब 700 लड़कियां लापता हो गई हैं. उन्होंने कहा कि सीआईडी की रिपोर्ट है, उस समय की लापता हुई लड़कियों को आज तक सुराग नहीं लगाया जा सका है.
'पंजाब किसानों की वजह से फैल रहा नशा': इसके अलावा, जांगड़ा ने कहा कि साल 2021 से पहले हरियाणा में केवल शराब और बीड़ी का ही नशा था. लेकिन 2021 के बाद हरियाणा में चरस, गांजा जैसे जानलेवा नशे पनप रहे हैं. जो युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं. जांगड़ा महम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी व राकेश टिकैत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग हरियाणा से चंदा लेकर भागने वाले हैं. इन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन उनकी जमानत जप्त हो गई है.
फोगाट खाप ने जांगड़ा के बयान की निंदा की: जांगड़ा के इस बयान को लेकर चरखी दादरी में फोगाट खाप ने चेतावनी दी है कि हालात समय रहते नहीं सुधरे तो देश में फिर से बड़ा आंदोलन छिड़ने के हालात बन सकते हैं. फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि हरियाणा में नशा किसानों की वजह से नहीं बढ़ रहा है. बल्कि किसान तो हर युवा और आमजन को नशे से दूर रहने के लिए बार-बार प्रेरित करते हैं. साथ ही जांगड़ा के 700 लड़कियों के गांव से लापता होने की वजह किसानों को बताने वाले बयान पर सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान और खाप पंचायतें महिलाओं और लड़कियों की इज्जत करना जानती है. उन्होंने जांगड़ा के इस बयान को निंदनीय बताया और उनसे माफी मांगने को कहा है. सुरेश फोगाट ने कहा कि यदि रामचंद्र जांगड़ा माफी नहीं मांगते हैं, तो जनता उनका घर बैठने का काम करेगी और इसका अंजाम बुरा होगा.
पंधेर ने लिखा पत्र: वहीं, आमरण अनशन पर बैठे पंधेर की हालत को नाजुक बताते हुए फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने पीएम के नाम एक चिट्ठी लिखी और कहा कि यह उनकी पहली और आखिरी चिट्ठी है. आमरण अनशन पर बैठे पंधेर ने चिट्ठी में लिखा है कि उनकी मौत हो जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ पीएम की होगी. उन्होंने चिट्ठी पर खून से अंगूठा भी लगाया है.
इनेलो नेताओं ने जांगड़ा को बताया किसान विरोधी: तो वहीं, रामचंद्र जांगड़ा के इस विवादित बयान को इनेलो हिसार जिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने भी निंदनीय बताया है. सुनैना ने कहा कि जांगड़ा को विवादित बयान देने पर किसानों से माफी मांगनी चाहिए. उनकी थाली में जो रोटी आती है. वे किसानों की मेहनत से आती है. उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. किसान आंदोलन के वे पूर्ण समर्थन करती हैं. वहीं, अभय चौटाला ने कहा कि यदि किसान चाहेंगे तो पार्टी के दोनों विधायक भी अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. इनेलो ने सदैव किसानों के हित को प्राथमिकता दी है. हर स्तर पर किसानों की आवाज उठाई है. किसान केवल एमएसपी की मांग कर रहे हैं. अभय चौटाला ने पीएम मोदी से किसानों की मांगें मानने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के 10 माह हुए पूरे, जानिए क्या है अन्नदाताओं की अगली रणनीति
ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने वन नेशन वन इलेक्शन का किया स्वागत, केजरीवाल को बताया कांग्रेस से बड़ा भ्रष्टाचारी