नूंह: हरियाणा में नूंह के परवेज ने विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. परवेज ने हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित सेक आउटडोर चैंपियनशिप में मेवात से फ्लोरिडा के ट्रैक तक सफर किया है. देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह के तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले परवेज ने कई चुनौतियों का सामना किया. लेकिन अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने का है.
एथलीट परवेज खान ने किया नाम रोशन: बता दें कि एथलीट परवेज खान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एक चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 1500 मीटर रेस में प्रथम और 800 मीटर रेस में तीसरा स्थान प्राप्त कर देश में क्षेत्र का नाम रोशन किया. एथलीट परवेज खान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में सेक आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप-2024 की दो प्रतिस्पर्धाओं में फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की ओर से भाग लिया. जो 9 से 11 मई तक अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित सेक ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में हुई.
परवेज ने हासिल किया तीसरा स्थान: बीते शनिवार को परवेज ने 1500 मीटर रेस की हीट इवेंट में पहले 3:44 सेकंड कुछ समय में पूरा करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फिर फाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए परवेज ने 3:42.73 समय के साथ रेस पूरी कर सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए कामयाबी हासिल की. इसके अलावा इसी से आउटडोर चैंपियनशिप में परवेज ने 800 मीटर के रेस में 1:46.80 समय के साथ पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह जिले के रहने वाले परवेज अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. जिन्हें खेल कोटे पर यूनिवर्सिटी की ओर से स्कॉलरशिप मिली हुई है. फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विभिन्न एथलीट प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं. अब उनका सपना ओलंपिक में मेडल जीतना है.
पिता ने निखारी लाडले की प्रतिभा: परवेज के परिजन नफीस खान खालिद, मुबारिक व ग्रामीण और आमिर का कहना है कि परवेज शुरू से ही तेज दौड़ लगाता था. जिन्होंने शुरुआत में गांव की गली,सड़क और अरावली पहाड़ियों पर वह सुबह दौड़ लगाकर अपने अभ्यास किया. दौड़ में परवेज अपनों से बड़ी उम्र के बच्चों को पछाड़ने लगा तो पिता नफीस को एहसास हुआ कि बेटे को सही प्लेटफार्म मिलना चाहिए.अपने स्कूल और जिले के खेल प्रेमियों के सहयोग से परवेज ने सबसे पहले वर्ष 2018-19 में मुंबई में आयोजित रिलायंस फाऊंडेशन यूथ स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 800 और 2000 मीटर की स्पर्धाओं में भाग लेते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीते.
पहले भी कई मेडल जीत चुका है परवेज: अपनी कामयाबी का सिलसिला जारी रखते हुए, 2018-19 में ही दिल्ली एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 6 किलोमीटर में कांस्य पदक हासिल किया. फिर 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आंध्र प्रदेश गुंटूर में 800 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. वर्ष 2020 में खेलो इंडिया गेम्स गुवाहाटी असम में अंडर-17 में 800 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया. इस प्रकार शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 9th हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 में भी 1500 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया. इस तरह वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करता रहा. उसी दौरान विदेशी कोचों की नजर परवेज पर पड़ी.