ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण कल, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, विपक्ष ने विधायक दल के नेता का नहीं किया है ऐलान

हरियाणा के लिए कल बड़ा दिन है. इस दिन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के नाम का भी ऐलान होगा.

Haryana assembly Session
Haryana assembly Session (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का सत्र 25 अक्टूबर को बुलाया गया है. जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादियान शपथ दिलाएंगे. इसके बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. कौन स्पीकर और डिप्टी स्पीकर बनेगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. वहीं, विपक्ष अभी तक विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाया है. जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

स्पीकर के नाम पर मंथन तेज: बीजेपी किसे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर बनाएगी, इस पर मंथन चल रहा है. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर में भी पार्टी जातीय और क्षेत्र के समीकरणों का खास ख्याल रखेगी. यह तय माना जा रहा है. स्पीकर की दौड़ में घरौंडा से तीसरी बार चुनाव जीतकर आए हरविंदर कल्याण का नाम चल रहा है. रोड समाज के हरविंदर कल्याण जीटी रोड बेल्ट से आते हैं. वहीं, करनाल जिले की सभी पांच सीटें बीजेपी ने जीती हैं. जबकि मंत्री मंडल में करनाल को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है. ऐसे में हरविंदर कल्याण इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.

मूलचंद शर्मा के नाम पर लगेगी मुहर?: स्पीकर के लिए दूसरा नाम बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा का भी चल रहा है. पूर्व सरकार में मंत्री रहे मूलचंद शर्मा उन दो मंत्रियों में शामिल हैं, जो इस बार चुनाव जीतकर आए हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में इस बार उनको जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि फरीदाबाद से मंत्रिमंडल में विपुल गोयल और राजेश नागर शामिल हो चुके हैं. ऐसे में मूलचंद शर्मा के स्पीकर बनने की संभावना कम है.

कौन बनेगा डिप्टी स्पीकर?: डिप्टी स्पीकर की दौड़ में सबसे आगे जींद से तीसरी बार विधायक बने कृष्ण मिड्ढा का नाम आगे चल रहा है. जींद जिले में इस बार बीजेपी अपना प्रभाव दिखने में कामयाब रही है. वहीं, इसमें कृष्ण मिड्ढा की भूमिका अहम रही है. इसलिए बीजेपी जाट लैंड में अपना प्रभाव बरकरार रखने के लिए पंजाबी समाज के कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर बना सकती है. वहीं, एक नाम सफीदों से विधायक दादा गौतम का भी डिप्टी स्पीकर की दौड़ में माना जा रहा है. ब्राह्मण समाज के दादा गौतम वरिष्ठ नेता हैं. साथ ही वे भी जींद जिले से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. हालांकि बीजेपी उनको डिप्टी स्पीकर बनाएगी. इसकी संभावना मिड्ढा के मुकाबले कम ही दिखाई देती है.

Haryana assembly Session
विधायक दल के नेता पर संशय बरकरार (Etv Bharat)

विधायक दल के नेता पर संशय बरकरार: इधर विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जानी है और स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है. वहीं, विपक्ष यानी कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाई है. इसके लिए पार्टी हाईकमान ने चार पर्यवेक्षक भी चंडीगढ़ बीते सप्ताह में भेजे थे और उन्होंने विधायकों से वन टू वन बातचीत भी की थी. लेकिन नाम की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है.

हुड्डा होंगे विधायक दल के नेता!: सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम आगे किया है. लेकिन कुमारी सैलजा गुट उसके लिए राजी नहीं है. ऐसे में कांग्रेस किसे विधायक दल का नेता चुनती है. यह देखना भी दिलचस्प रहेगा. हालांकि हुड्डा गुट का कोई अन्य विधायक विधायक दल का नेता बनता है. तो उसमें थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा का नाम आगे चल रहा है. वहीं, कुमारी सैलजा गुट से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का नाम इस दौड़ में शामिल है. अब विधायक दल का नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे या कोई और इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'पराली को MSP पर खरीदें बीजेपी सरकार, धान उठान में देरी से किसान परेशान, फिर वादे भूली हरियाणा सरकार'

ये भी पढ़ें: आज हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर लगेगी मुहर

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का सत्र 25 अक्टूबर को बुलाया गया है. जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादियान शपथ दिलाएंगे. इसके बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. कौन स्पीकर और डिप्टी स्पीकर बनेगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. वहीं, विपक्ष अभी तक विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाया है. जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

स्पीकर के नाम पर मंथन तेज: बीजेपी किसे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर बनाएगी, इस पर मंथन चल रहा है. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर में भी पार्टी जातीय और क्षेत्र के समीकरणों का खास ख्याल रखेगी. यह तय माना जा रहा है. स्पीकर की दौड़ में घरौंडा से तीसरी बार चुनाव जीतकर आए हरविंदर कल्याण का नाम चल रहा है. रोड समाज के हरविंदर कल्याण जीटी रोड बेल्ट से आते हैं. वहीं, करनाल जिले की सभी पांच सीटें बीजेपी ने जीती हैं. जबकि मंत्री मंडल में करनाल को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है. ऐसे में हरविंदर कल्याण इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.

मूलचंद शर्मा के नाम पर लगेगी मुहर?: स्पीकर के लिए दूसरा नाम बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा का भी चल रहा है. पूर्व सरकार में मंत्री रहे मूलचंद शर्मा उन दो मंत्रियों में शामिल हैं, जो इस बार चुनाव जीतकर आए हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में इस बार उनको जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि फरीदाबाद से मंत्रिमंडल में विपुल गोयल और राजेश नागर शामिल हो चुके हैं. ऐसे में मूलचंद शर्मा के स्पीकर बनने की संभावना कम है.

कौन बनेगा डिप्टी स्पीकर?: डिप्टी स्पीकर की दौड़ में सबसे आगे जींद से तीसरी बार विधायक बने कृष्ण मिड्ढा का नाम आगे चल रहा है. जींद जिले में इस बार बीजेपी अपना प्रभाव दिखने में कामयाब रही है. वहीं, इसमें कृष्ण मिड्ढा की भूमिका अहम रही है. इसलिए बीजेपी जाट लैंड में अपना प्रभाव बरकरार रखने के लिए पंजाबी समाज के कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर बना सकती है. वहीं, एक नाम सफीदों से विधायक दादा गौतम का भी डिप्टी स्पीकर की दौड़ में माना जा रहा है. ब्राह्मण समाज के दादा गौतम वरिष्ठ नेता हैं. साथ ही वे भी जींद जिले से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. हालांकि बीजेपी उनको डिप्टी स्पीकर बनाएगी. इसकी संभावना मिड्ढा के मुकाबले कम ही दिखाई देती है.

Haryana assembly Session
विधायक दल के नेता पर संशय बरकरार (Etv Bharat)

विधायक दल के नेता पर संशय बरकरार: इधर विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जानी है और स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है. वहीं, विपक्ष यानी कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाई है. इसके लिए पार्टी हाईकमान ने चार पर्यवेक्षक भी चंडीगढ़ बीते सप्ताह में भेजे थे और उन्होंने विधायकों से वन टू वन बातचीत भी की थी. लेकिन नाम की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है.

हुड्डा होंगे विधायक दल के नेता!: सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम आगे किया है. लेकिन कुमारी सैलजा गुट उसके लिए राजी नहीं है. ऐसे में कांग्रेस किसे विधायक दल का नेता चुनती है. यह देखना भी दिलचस्प रहेगा. हालांकि हुड्डा गुट का कोई अन्य विधायक विधायक दल का नेता बनता है. तो उसमें थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा का नाम आगे चल रहा है. वहीं, कुमारी सैलजा गुट से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का नाम इस दौड़ में शामिल है. अब विधायक दल का नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे या कोई और इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'पराली को MSP पर खरीदें बीजेपी सरकार, धान उठान में देरी से किसान परेशान, फिर वादे भूली हरियाणा सरकार'

ये भी पढ़ें: आज हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर लगेगी मुहर

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.