ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा हो सकती है भंग, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने बुलाई कैबिनेट बैठक - Haryana Assembly Dissolved Update - HARYANA ASSEMBLY DISSOLVED UPDATE

Haryana Assembly may be dissolved : संवैधानिक संकट के बीच बुधवार को हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है जिसमें विधानसभा भंग करने पर फैसला लिया जा सकता है.

Haryana Assembly may be dissolved CM Nayab Singh Saini called cabinet meeting
हरियाणा विधानसभा कल हो सकती है भंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2024, 10:56 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में 12 सितंबर से पहले विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने के संवैधानिक संकट के बीच हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने के फैसले पर मुहर लग सकती है.

हरियाणा कैबिनेट बैठक बुलाई गई : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार के ज्यादातर मंत्री शामिल होंगे. हालांकि अभी तक बैठक का समय निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन कैबिनेट के तमाम मंत्रियों को बैठक के बारे में सूचना भेज दी गई है. जो मंत्री चुनावी कार्यक्रमों के चलते बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के लिए कह दिया गया है.

भंग हो सकती है हरियाणा विधानसभा : बताया जा रहा है कि ये सब हरियाणा में पैदा हुए संवैधानिक संकट के चलते हो रहा है. संविधान एक्सपर्ट्स के मुताबिक 6 महीने के अंतराल से पहले सदन का अगला सत्र बुलाना संवैधानिक अनिवार्यता है जिसके लिए ऐसा करना सरकार के लिए जरूरी हो गया है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 तक है और पिछली बार विशेष सत्र 13 मार्च 2024 को बुलाया गया था. उसमें नए बने CM नायब सैनी ने विश्वास मत हासिल किया था. ऐसे में 12 सितंबर से पहले विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी है या विधानसभा को भंग करना ही एक मात्र ऑप्शन बचा है.

चुनाव का हो चुका है ऐलान : हरियाणा सरकार ने पिछली कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र को लेकर कोई फैसला नहीं किया था, ऐसे में सरकार के पास विधानसभा को वक्त से पहले भंग करना ही विकल्प है. चुनाव की घोषणा के चलते हरियाणा में ये नौबत आन पड़ी है. हरियाणा में आया ये संवैधानिक संकट ऐतिहासिक है, क्योंकि जानकारी के मुताबिक आजाद भारत में अभी तक ऐसे हालात कभी नहीं बने. कोरोनाकाल के दौरान भी हरियाणा में इस संकट को टालने के लिए 1 दिन का सत्र सरकार ने बुलाया था. हरियाणा में चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग कर चुका है. 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि 8 अक्टूबर को मतदान के नतीजे आने हैं.

चंडीगढ़ : हरियाणा में 12 सितंबर से पहले विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने के संवैधानिक संकट के बीच हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने के फैसले पर मुहर लग सकती है.

हरियाणा कैबिनेट बैठक बुलाई गई : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार के ज्यादातर मंत्री शामिल होंगे. हालांकि अभी तक बैठक का समय निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन कैबिनेट के तमाम मंत्रियों को बैठक के बारे में सूचना भेज दी गई है. जो मंत्री चुनावी कार्यक्रमों के चलते बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के लिए कह दिया गया है.

भंग हो सकती है हरियाणा विधानसभा : बताया जा रहा है कि ये सब हरियाणा में पैदा हुए संवैधानिक संकट के चलते हो रहा है. संविधान एक्सपर्ट्स के मुताबिक 6 महीने के अंतराल से पहले सदन का अगला सत्र बुलाना संवैधानिक अनिवार्यता है जिसके लिए ऐसा करना सरकार के लिए जरूरी हो गया है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 तक है और पिछली बार विशेष सत्र 13 मार्च 2024 को बुलाया गया था. उसमें नए बने CM नायब सैनी ने विश्वास मत हासिल किया था. ऐसे में 12 सितंबर से पहले विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी है या विधानसभा को भंग करना ही एक मात्र ऑप्शन बचा है.

चुनाव का हो चुका है ऐलान : हरियाणा सरकार ने पिछली कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र को लेकर कोई फैसला नहीं किया था, ऐसे में सरकार के पास विधानसभा को वक्त से पहले भंग करना ही विकल्प है. चुनाव की घोषणा के चलते हरियाणा में ये नौबत आन पड़ी है. हरियाणा में आया ये संवैधानिक संकट ऐतिहासिक है, क्योंकि जानकारी के मुताबिक आजाद भारत में अभी तक ऐसे हालात कभी नहीं बने. कोरोनाकाल के दौरान भी हरियाणा में इस संकट को टालने के लिए 1 दिन का सत्र सरकार ने बुलाया था. हरियाणा में चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग कर चुका है. 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि 8 अक्टूबर को मतदान के नतीजे आने हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम, दो मंत्रियों समेत 7 विधायकों का काटा टिकट

ये भी पढ़ें : 'जो राम को लाए हैं' गाने वाले कन्हैया मित्तल का जोरदार यू-टर्न, अब कांग्रेस से बनाकर रखेंगे दूरी, जानिए क्यों ?

ये भी पढ़ें : कौन हैं कैप्‍टन योगेश बैरागी, जो विनेश फोगाट को हरियाणा चुनाव में देंगे सीधी चुनौती ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.