रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. ऐसे में सियासी दलों के बीच कांटे की कटक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, रोहतक के मदीना गांव में हरियाणा जनसेवक पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली. महम विधानसभा क्षेत्र से जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक बलराज कुंडू ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता व पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी और उनके समर्थकों पर झड़प और मारपीट का आरोप लगाया. झड़प की सूचना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी हासिल की. हालांकि आनंद दांगी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि कुंडू ने खुद अपने कपड़े फाड़े हैं.
कुंडू ने आनंद दांगी पर लगाए आरोप: महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू सुबह के समय मदीना गांव के बूथ नंबर 134 पर निरीक्षण के लिए गए थे. कुंडू का आरोप है कि इसी दौरान पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी अपने 2 दर्जन समर्थकों के साथ बूथ के अंदर पहुंचे और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस हाथापाई में कुंडू और उनके निजी सचिव विजय के कपड़े फाड़ दिए गए. बाद में बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी कर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी पर गंभीर आरोप लगाए.
'महम कांड करना चाहते हैं दांगी': उन्होंने कहा कि आनंद सिंह दांगी खुद उम्मीदवार नहीं हैं, इसके बावजूद अपने समर्थकों के साथ बूथ के अंदर मौजूद थे. इस बात का विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. बलराज कुंडू ने कहा कि आनंद सिंह दांगी अपने बेटे बलराम दांगी की संभावित हार से बौखला गए हैं. इसलिए वे इस तरह की हरकत पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि आनंद सिंह दांगी एक और महम कांड करना चाहते हैं.
उपचुनाव में भी जमकर हो चुकी है हिंसा: गौरतलब है कि वर्ष 1990 में महम कांड देश भर में चर्चित हुआ था. महम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 10 लोग मारे गए थे. देवीलाल ने उपप्रधानमंत्री बनने के बाद महम सीट से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए नियमानुसार 6 माह के अंदर उनका विधानसभा का चुनाव जीतना अनिवार्य था. तब ओमप्रकाश चौटाला महम सीट से उम्मीदवार थे. जबकि आनंद दांगी ने महम से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसी दौरान हुए उपचुनाव में जमकर हिंसा हुई थी. बाद में यह चुनाव रद्द हो गया था.
इन प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर: उधर, मदीना गांव के बूथ पर झड़प की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग मौके पर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनसेवक पार्टी से बलराज कुंडू, कांग्रेस पार्टी से बलराम दांगी, भारतीय जनता पार्टी से दीपक निवास हुड्डा, आम आदमी पार्टी से विकास नेहरा और निर्दलीय राधा अहलावत व पूर्व विधायक बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान प्रमुख तौर पर उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव के कड़े मुकाबले में फंसे ये दिग्गज, सीएम नायब सैनी भी खतरे में - Tough Contest in Haryana Election