ETV Bharat / state

जल्द होगा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान! चुनाव आयोग ने ली हरियाणा के मतदाताओं की जानकारी - Haryana Assembly Election - HARYANA ASSEMBLY ELECTION

Election Commission Of India Meeting: सोमवार को हरियाणा चुनाव अधिकारियों के साथ भारतीय चुनाव आयोग की टीम ने बैठक की. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

Election Commission Of India Meeting
Election Commission Of India Meeting (Etv Bharat)
author img

By PTI

Published : Jul 16, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 9:06 AM IST

चंडीगढ़: भारतीय चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार को हरियाणा चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास और उप चुनाव आयुक्त हृदेश कुमार ने मतदाता सूची 2024 को लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल और सभी जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इसके अलावा इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

चुनाव आयोग की बैठक: बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि ईसीआई की टीम ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास ने बताया कि ईसीआई ने शहरी हाउसिंग सोसायटियों, गगनचुंबी इमारतों और झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में मतदान केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. बैठक के दौरान, जिला चुनाव अधिकारियों को राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठक करने, उनकी चिंताओं को उचित तरीके से दूर करने और उन्हें नियमित रूप से जानकारी प्रदान करने का भी निर्देश दिया.

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चर्चा: चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य और जिला टीमों को मतदाता पहचान पत्रों के वितरण की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया. यदि निर्धारित समय से अधिक वितरण में विलम्ब हो रहा है, तो डाकघरों से समन्वय स्थापित कर प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही. साथ ही मतदाता पंजीकरण या मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए, चाहे वे किसी भी माध्यम से प्राप्त हुई हों.

मतदाता सूची को अपडेट करने के निर्देश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पंजीकरण से संबंधित लंबित आवेदनों का मिशन मोड में निष्पादन किया जाएगा तथा त्रुटिरहित एवं अपडेट मतदाता सूचियों का समय से प्रकाशन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी युवाओं, दिव्यांगजनों एवं महिलाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह 18 दिन में दूसरी बार आ रहे हरियाणा, कांग्रेस की तोड़ में OBC वोट बैंक है निशाना - Amit Shah Haryana Visit

चंडीगढ़: भारतीय चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार को हरियाणा चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास और उप चुनाव आयुक्त हृदेश कुमार ने मतदाता सूची 2024 को लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल और सभी जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इसके अलावा इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

चुनाव आयोग की बैठक: बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि ईसीआई की टीम ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास ने बताया कि ईसीआई ने शहरी हाउसिंग सोसायटियों, गगनचुंबी इमारतों और झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में मतदान केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. बैठक के दौरान, जिला चुनाव अधिकारियों को राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठक करने, उनकी चिंताओं को उचित तरीके से दूर करने और उन्हें नियमित रूप से जानकारी प्रदान करने का भी निर्देश दिया.

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चर्चा: चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य और जिला टीमों को मतदाता पहचान पत्रों के वितरण की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया. यदि निर्धारित समय से अधिक वितरण में विलम्ब हो रहा है, तो डाकघरों से समन्वय स्थापित कर प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही. साथ ही मतदाता पंजीकरण या मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए, चाहे वे किसी भी माध्यम से प्राप्त हुई हों.

मतदाता सूची को अपडेट करने के निर्देश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पंजीकरण से संबंधित लंबित आवेदनों का मिशन मोड में निष्पादन किया जाएगा तथा त्रुटिरहित एवं अपडेट मतदाता सूचियों का समय से प्रकाशन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी युवाओं, दिव्यांगजनों एवं महिलाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह 18 दिन में दूसरी बार आ रहे हरियाणा, कांग्रेस की तोड़ में OBC वोट बैंक है निशाना - Amit Shah Haryana Visit

Last Updated : Jul 16, 2024, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.