चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को सभी 90 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर राज्य में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में 10 साल बाद दमदार वापसी करने जा रही है, तो वहीं भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ सकती है. आगामी 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित हो जाएंगे तो तस्वीरें भी साफ हो जाएगी. हालांकि इस विधानसभा चुनाव में मतदान पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले आंशिक रूप से कम पाया गया है. पोल पैनल के अनुसार हरियाणा में मतदान 67.90 प्रतिशत हुआ है, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 0.10 फीसदी कम है. इससे पहले हरियाणा में मतदान का आंकड़ा 61.59 फीसदी बताया जा रहा था, लेकिन कुछ बूथों पर बाद में भी वोटिंग होती रही, और फाइनल आंकड़ा आना भी शेष था, जो जारी हो चुका है.
सर्वाधिक सिरसा में तो सबसे कम फरीदाबाद में मतदान : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिरसा जिले में सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत मतदान व फरीदाबाद जिला में सबसे कम 56.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 80.61 प्रतिशत मतदान और बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 48.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
इन सीटों पर ये रहा मतदान का प्रतिशत : पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाला जिले में 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. पंचकूला जिले में 65.23 प्रतिशत, यमुनानगर जिले में 74.20 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र जिले में 69.59 प्रतिशत, कैथल जिले में 72.36 प्रतिशत, करनाल जिले में 65.67 प्रतिशत, पानीपत जिले में 68.80 प्रतिशत, सोनीपत जिले में 66.08 प्रतिशत, जींद जिले में 72.19 प्रतिशत, फतेहाबाद जिले में 74.77 प्रतिशत मतदान रहा है.
इसी प्रकार, हिसार जिले में 70.58 प्रतिशत, भिवानी जिले में 70.46 प्रतिशत, चरखी दादरी जिले में 69.58 प्रतिशत, रोहतक जिले में 66.73 प्रतिशत, झज्जर जिले में 65.69 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ जिले में 70.45 प्रतिशत, रेवाड़ी जिले में 67.99 प्रतिशत, गुरुग्राम जिले में 57.96 प्रतिशत, मेवात जिले में 72.81 प्रतिशत, पलवल में 73.89 प्रतिशत मतदान रहा है.
ईवीएम में कैद हुआ 1031 प्रत्याशियों का भाग्य : हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के अलावा प्रमुख रूप से इनेलो, हलोपा, जेजेपी और आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही थी. हालांकि भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला रहा. कुल 1031 प्रत्याशी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.
एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार : सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस में दिखी सीधी टक्कर एग्जिट पोल में भी सामने आई, जहां कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस को 44 से 62 सीटें बता रहे हैं, जबकि भाजपा को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोकल पार्टियों को नुकसान होता दिख रहा है.