नूंह: विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कतार लगाई गई है, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखें.
जिले की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जब चुनावी मुद्दों को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि नूंह एक पिछड़ा इलाका है, यहां शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का हाल बुरा है. जो भी सरकार आए, इन मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करें.
इस बीच कुछ मतदाताओं ने बेरोजगारी और महंगाई को बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि जब तक महंगाई काबू नहीं होगी, विकास किसी भी स्तर से नहीं हो सकता. कुछ मतदाताओं ने विकास के मुद्दों पर वोट किया.
इस बीच कुछ गरीब मतदाता 100-100 गज के प्लाट की आस लगाकर वोट करने आए हैं. कुछ मतदाताओं ने इस बार बदलाव की बात कही. महज कुछ ही घंटों के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो जाएगा, इसके बाद आने वाले 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे. ये नतीजे ही बताएंगे कि जनता ने किसको सिर आंखों पर बैठाया है, तो किसको नकारा है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में वोटिंग के बीच झड़प, पूर्व विधायक के फटे कपड़े, आनंद सिंह दांगी पर मारपीट का आरोप - Clash in Maham of Rohtak