ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: शादी में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Harsh firing

Harsh firing in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. रबूपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी. घायल को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 1:37 PM IST

ग्रेटर नोएडा: शादी में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही मामला बुधवार रात रबूपुरा थाना क्षेत्र से आया है. जहां शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है.

किसी तरह हुई शादी की रस्में: हर्ष फायरिंग में बारात में शामिल युवक को गोली लगते ही शादी की खुशियां गम में बदल गई. बारात में अफरा-तफरी मच गई. कई रिश्तेदार रात में ही अपने घरों को लौट गए. इस दौरान किसी तरह वैवाहिक रस्म पूरी की गई.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि, खेरली भाव गांव में एक बारात आई थी, बारात में अट्टा गांव के रहने वाला जीशान दूल्हा पक्ष की तरफ से आया हुआ था. शादी में दुल्हन के चचेरे भाई दानिश ने हर्ष फायरिंग की और पास मे ही खड़े जीशान को गोली जा लगी, उसे गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक है.

अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में जीशान के परिजनों की शिकायत पर दानिश के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दानिश अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा पंडाल खाली था.

ग्रेटर नोएडा: शादी में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही मामला बुधवार रात रबूपुरा थाना क्षेत्र से आया है. जहां शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है.

किसी तरह हुई शादी की रस्में: हर्ष फायरिंग में बारात में शामिल युवक को गोली लगते ही शादी की खुशियां गम में बदल गई. बारात में अफरा-तफरी मच गई. कई रिश्तेदार रात में ही अपने घरों को लौट गए. इस दौरान किसी तरह वैवाहिक रस्म पूरी की गई.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि, खेरली भाव गांव में एक बारात आई थी, बारात में अट्टा गांव के रहने वाला जीशान दूल्हा पक्ष की तरफ से आया हुआ था. शादी में दुल्हन के चचेरे भाई दानिश ने हर्ष फायरिंग की और पास मे ही खड़े जीशान को गोली जा लगी, उसे गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक है.

अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में जीशान के परिजनों की शिकायत पर दानिश के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दानिश अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा पंडाल खाली था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.