अल्मोड़ा: 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जिसके बाद कांग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अल्मोड़ा पहुंचकर कही. इस दौरान हरीश रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के मामले पर सवाल उठाते हुए अभियान चलाने की बात कही.
हरीश रावत ने कहा भाजपा ने उत्तराखंड के उन लोगों की भावनाओं पर घाव देने का काम किया है जो गैरसैंण को राजधानी चाहते हैं. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर उसमें उनके घावों में नमक छिड़कने का कार्य किया है. उन्होंने कहा ग्रीष्म कालीन राजधानी का कहीं अतापता नहीं हैं. उन्होंने कहा हम इसके खिलाफ अभियान चलाएंगे.
हरीश रावत ने कहा हम स्पष्ट कह देना चाहते है कि 2027 के विधान सभा चुमान में हमारी सरकार आएगी तो गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएंगे. आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कोई कॉमेंट नहीं कर रहे हैं, लेकिन समाज का एक बड़ा हिस्सा इसको लेकर काफी उद्वेलित है. उन्होंने कहा समाजिक न्याय के जिस सिद्धान्त प्रतिपादन के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई थी वह आज भी अधूरी है.निकाय चुनाव में देरी के मामले पर हरीश रावत ने कहा कि पंचायतों का चुनाव भी समय पर होना चाहिए. उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.