ETV Bharat / state

हरिओम पुरी बने कैथून नगर पालिका अध्यक्ष, डीएलबी ने जारी किया आदेश - Kaithoon Municipality President - KAITHOON MUNICIPALITY PRESIDENT

नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरिओम पुरी को कैथून नगरपालिका के अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया है. . स्वायत शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने ये आदेश जारी किए हैं.

हरिओम पुरी बने कैथून नगर पालिका अध्यक्ष
हरिओम पुरी बने कैथून नगर पालिका अध्यक्ष (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 1:11 PM IST

कोटा. कैथून नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस पार्षद आईना महक को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था. इसके बाद नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरिओम पुरी को अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया है. यह आदेश भी डायरेक्टर लोकल बॉडीज ने जारी किए हैं. इसके बाद हरिओम पुरी ने अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल लिया है.

स्वायत शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए हैं. जिसमें बताया है कि अध्यक्ष नगर पालिका कैथून का पद सामान्य श्रेणी का है, ऐसे में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत उपाध्यक्ष को अध्यक्ष पद का कार्यभार दिया जाता है. इसके बाद हरिओम पुरी को बधाई संदेश और स्वागत करने वाले लोग पहुंच रहे हैं. हरिओम पुरी का कहना है कि कैथून कोटा का उपनगर है, लेकिन अभी भी विकास में पिछड़ा हुआ है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता स्पीकर ओम बिरला और विधायक कल्पना देवी के मार्गदर्शन में विकसित करवाना है. कैथून में साफ सफाई से लेकर हर मुद्दे के संबंध में राज्य सरकार की मदद से कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें: कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक निलंबित, हरिओम पुरी बन सकते हैं चैयरमैन

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हो गए थे शामिल : हरिओम पुरी कैथून व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं. पुरी कैथून नगर पालिका में वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और चुनाव जीतकर पार्षद बने थे. इसके बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष भी वह चुने गए थे. हालांकि बाद में उनकी कांग्रेस पार्टी से नहीं बनी और साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद हरिओम पुरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

कोटा. कैथून नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस पार्षद आईना महक को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था. इसके बाद नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरिओम पुरी को अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया है. यह आदेश भी डायरेक्टर लोकल बॉडीज ने जारी किए हैं. इसके बाद हरिओम पुरी ने अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल लिया है.

स्वायत शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए हैं. जिसमें बताया है कि अध्यक्ष नगर पालिका कैथून का पद सामान्य श्रेणी का है, ऐसे में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत उपाध्यक्ष को अध्यक्ष पद का कार्यभार दिया जाता है. इसके बाद हरिओम पुरी को बधाई संदेश और स्वागत करने वाले लोग पहुंच रहे हैं. हरिओम पुरी का कहना है कि कैथून कोटा का उपनगर है, लेकिन अभी भी विकास में पिछड़ा हुआ है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता स्पीकर ओम बिरला और विधायक कल्पना देवी के मार्गदर्शन में विकसित करवाना है. कैथून में साफ सफाई से लेकर हर मुद्दे के संबंध में राज्य सरकार की मदद से कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें: कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक निलंबित, हरिओम पुरी बन सकते हैं चैयरमैन

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हो गए थे शामिल : हरिओम पुरी कैथून व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं. पुरी कैथून नगर पालिका में वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और चुनाव जीतकर पार्षद बने थे. इसके बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष भी वह चुने गए थे. हालांकि बाद में उनकी कांग्रेस पार्टी से नहीं बनी और साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद हरिओम पुरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.