ETV Bharat / state

हरिद्वार डीएम ने किया जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में मिली कई खामियां - Haridwar DM inspection

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Haridwar Latest News, Uttarakhand Latest News: हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां देखने को मिलीं, जिनको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.

Haridwar Latest News
हरिद्वार समाचार (Photo- ETV Bharat)

हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार एक अक्टूबर को जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह सुबह 10 बजे ही जिला हॉस्पिटल पहुंच गए थे. इसके बाद डीएम सिंह ने अस्पताल की ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, कर्मचारियों की उपस्थिति और साफ सफाई की व्यवस्था को देखा. अस्पताल में साफ सफाई ठीक ना मिलने पर अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग और महिला अस्पताल परिसर की नई बिल्डिंग का भी जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हालत में है. जल्द ही इस बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य घोषित कर नई बिल्डिंग का निर्माण होना है. इसके लिए अस्पताल को 200 बेड वाली नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा.

इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने आज जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई में कई कमियां मिलीं, जिसे सुधारने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ ऑनलाइन पेमेंट को लेकर भी कई समस्याएं पेशेंट को आ रही थी, जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा हॉस्पिटल में शुरू की जाए, ताकि पेशेंट को किसी भी तरह की दिक्कत ना आए. क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट हर कोई कर रहा है. ऐसे में यह सुविधा भी इस अस्पताल में होनी चाहिए.

वहीं डेंगू को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल पांच पेशेंट इस अस्पताल में एडमिट हैं, जिनकी सही से केयर की जा रही है और जो भी समस्याएं हॉस्पिटल के सीएमएस द्वारा बताई गई हैं, उन्हें भी जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें--

हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार एक अक्टूबर को जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह सुबह 10 बजे ही जिला हॉस्पिटल पहुंच गए थे. इसके बाद डीएम सिंह ने अस्पताल की ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, कर्मचारियों की उपस्थिति और साफ सफाई की व्यवस्था को देखा. अस्पताल में साफ सफाई ठीक ना मिलने पर अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग और महिला अस्पताल परिसर की नई बिल्डिंग का भी जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हालत में है. जल्द ही इस बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य घोषित कर नई बिल्डिंग का निर्माण होना है. इसके लिए अस्पताल को 200 बेड वाली नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा.

इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने आज जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई में कई कमियां मिलीं, जिसे सुधारने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ ऑनलाइन पेमेंट को लेकर भी कई समस्याएं पेशेंट को आ रही थी, जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा हॉस्पिटल में शुरू की जाए, ताकि पेशेंट को किसी भी तरह की दिक्कत ना आए. क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट हर कोई कर रहा है. ऐसे में यह सुविधा भी इस अस्पताल में होनी चाहिए.

वहीं डेंगू को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल पांच पेशेंट इस अस्पताल में एडमिट हैं, जिनकी सही से केयर की जा रही है और जो भी समस्याएं हॉस्पिटल के सीएमएस द्वारा बताई गई हैं, उन्हें भी जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.