रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर उससे तीन लाख रुपए की ठगी की थी. पीड़ित ने रुड़की की गंगनगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 30 जनवरी को रावली महदूद गांव के रहने वाले व्यक्ति ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर पहले उसे बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाया और उससे डरा धमाकर तीन लाख ठग लिए.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू तो प्राथमिक दौर पर मामला सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोपी निशा (19 वर्ष) पुत्री वसरूद्दीन निवासी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, साहिल (22 वर्ष) पुत्र नफीस निवासी कलियर शरीफ और राव नौशाद उर्फ गुड्डू (50 वर्ष) पुत्र राव जिलानी निवासी ढण्डेरा रुड़की को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगला जा रहा है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि इन्होंने इस तरह किन-किन लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठगे है. बता दें कि उत्तराखंड में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है, जहां हुस्न के जाल में फंसकर कुछ लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई लूटा दी है. पुलिस समय-समय पर लोगों को इस बारे में जागरुक करती रहती है.
पढ़ें---