बारां: जिले में घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत 9 अगस्त से हो गई है. अभियान के तहत घर-घर तिरंगा लगाने को लेकर इस बार जिला प्रशासन आमजन को प्रेरित करेगा. तिरंगा अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने कार्य योजना बना ली है. जिला प्रशासन की योजना जिले के सभी ढाई लाख घरों में तिरंगा लगाने की है. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है.
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान जन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा ताकि लोगों में देश भक्ति का जज्बा प्रबल हो सके. राज्य सरकार की ओर से इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें: जयपुर में कल से शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान, जिला परिषद बांटेगी 70 हजार तिरंगा
होंगे विभिन्न कार्यक्रम: इस अभियान के तहत जिला स्तर पर तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़, तिरंगे की शपथ, तिरंगा मेले कैनवास, सेल्फी विद तिरंगा व तिरंगा मेले सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. शहरी क्षेत्र में तिरंगे के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. जिले के सभी निजी सरकारी व केंद्रीय विद्यालयों में भी अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आम जन को प्रशासन की ओर से तिरंगे उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके तहत जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह और सामाजिक संगठनों के कर्मचारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि आगामी 15 अगस्त तक सभी अपने घरों में तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर अपलोड करें.